अगर आप भी Snapchat का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार वहां पर ऐसी Videos सामने आती है जो कि बेहद ही रोमांचक और अच्छी होती हैं। लेकिन Snapchat वीडियो को Gallery में कैसे Save करें इसके बारे में Maximum यूजर्स को पता नहीं होता है। Snapchat वीडियो को Gallery में सेव करना वैसे तो काफी आसान है! लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं।
आपको बता दें कि Snapchat एक Social Media या वीडियो शेयरिंग Platform है। यहां पर करोड़ों लोग प्रतिदिन करोड़ों वीडियो को शेयर करते हैं। उन Videos को लोगों द्वारा देखा वह पसंद किया जाता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी वीडियो हमें दिखाई जाती है जो कि बेहद ही रोमांचक होती है।
अब हमारे मन में एक सवाल उठता है! कि Snapchat वीडियो को Gallery में कैसे सेव करें। क्योंकि स्नैपचैट से किसी भी वीडियो को गैलरी में सेव करना काफी मुश्किल भरा काम है। परंतु अगर आप स्नैपचैट का Daily इस्तेमाल करते हैं! तो मैं आपको एक ऐसी Simple ट्रिक बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से Snapchat की वीडियो को गैलरी में सेव कर पाओगे।
Snapchat वीडियो को गैलरी में सेव करने के लिए आपके पास अपडेटेड Snapchat App होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास एक वैध Internet होना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि जब भी आप स्नैपचैट से वीडियो को गैलरी में सेव करेंगे तो इसके लिए Internet की आवश्यकता होगी। क्योंकि बिना इंटरनेट के आप यह नहीं कर पाओगे तो आइए जानते हैं स्नैपचैट वीडियो को गैलरी में कैसे सेव करें?
Snapchat Video को Gallery में कैसे Save करें?
Step 1: सबसे पहले आपको Snapchat एप को ओपन कर लेना है।
Step 2: अब आप Automatic Camera पर Redirect हो जाओगे।
Step 3: अब आपको Left साइड में ऊपर की और Profile पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको फिर से Right साइड में Setting Icon पर टैप कर देना है।
Step 5: अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है तथा Memories वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आपको Save Button पर क्लिक करना है।
Step 7: अब आपको Memories & Camera Roll पर क्लिक कर लेना है। अब आपकी कोई भी Photo या Video आसानी से Direct बिना किसी Third-Party एप्लीकेशन के Gallery में Save हो जायेगी।
Snapchat से संबंधित कुछ प्रश्न
Snapchat का प्रयोग करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। क्योंकि Snapchat एक ऐसी App है जिसका इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इसके साथ ही अन्य कई देशों में क्या जाता है।अमेरिका, स्विट्जरलैंड तथा कई ऐसी Devolped Contry है जहां पर स्नैपचैट का इस्तेमाल किया जाता है। तो अगर आप सिर्फ Security के हिसाब से Snapchat का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो यह कदापि सही नहीं होगा। क्योंकि कई ऐसी डेवलप्ड कंट्री है जो की सिक्योरिटी के लिए बेहद ही ध्यानपूर्वक रहती है वह भी इसका प्रयोग कर रही है तो इसे में Snapchat का प्रयोग करना काफी हद तक सही है।
नहीं, Snapchat आपके डाटा का इस्तेमाल किसी भी तरीके से या उसे चुराता नहीं है। Snapchat आपके डाटा का इस्तेमाल अपनी Advertising को दिखाने के लिए करता है। हालांकि कई ऐसी Reports सामने आई है जिसमें Snapchat का डाटा हैकर द्वारा Leak हुआ है। परंतु समय-समय पर इन कंपनियों द्वारा जैसे कि Snapchat, WhatsApp, Facebook इत्यादि इनके द्वारा सिक्योरिटी को लेकर काफी नई अपडेट दिए गए हैं। इन अपडेट के बाद SnapChat का डाटा काफी हद तक सुरक्षित है। लेकिन फिर भी हमें Snapchat जैसी Apps पर विश्वास नहीं करना चाहिए इसलिए अपना कोई भी ऐसा निजी डेटा स्नैपचैट को ना दे जो कि बेहद ही Crucial हो।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Snapchat वीडियो को डायरेक्ट गैलरी में कैसे Save करते हैं। इस आर्टिकल में Snapchat से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है। अगर अभी भी Snapchat वीडियो को Gallery में कैसे सेव करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।