अगर आपके पास भी SBI का एटीएम कार्ड है तथा आप उसका पिन जनरेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से घर बैठे SBI ATM Card का पिन जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के कौन-कौन से और तरीके हैं उनके बारे में भी हम आपको बताएंगे। इस आर्टिकल को पूर्ण व ध्यानपूर्वक पढ़िए।
वैसे तो अगर आपके पास SBI का ATM कार्ड नया-नया प्राप्त हुआ है और आप उसका पिन जनरेट करना चाहते हैं! तो आसपास की किसी भी ब्रांच में जाकर या एटीएम में जाकर आप आसानी से उसका पिन जनरेट कर सकते हैं। लेकिन अगर किन्ही व्यक्तिगत कारणों से आप ब्रांच या एटीएम मशीन के पास नहीं जा पाते हैं! तो आप घर बैठे भी आसानी से एसबीआई के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते है।
हालांकि घर बैठकर SBI एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना वैसे मुश्किल तो है। लेकिन फिर भी अगर आप उसे सही तरीके से करते हैं तो आपको किसी भी ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कैसे आप घर बैठे SMS की सहायता से अपना एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
SBI ATM के PIN जेनरेट करने के तरीके
- SMS Banking
- Internet Banking
- ATM Machine
- Customer Care Number
घर-बैठे SBI ATM Card का PIN जेनरेट कैसे करें?
जैसे कि मैंने ऊपर भी आपको बताया कि इस आर्टिकल में हम घर बैठे एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने का तरीका जो बताने वाले हैं वह SMS Banking के Through है। इसके Through आप आसानी से किसी भी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपना SMS या Message Box खोल लेना है।
Step 2: अब आपको यहां पर Registered Mobile Number से PIN<space>XXXX<space>YYYY लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है।
Step 3: यहां पर XXXX का मतलब ATM कार्ड के आखरी चार अंक और YYYY का मतलब बैंक खाते के आखरी के चार अंक होते हैं।
Step 4: इसके साथ ही PIN वाली जगह पर कोई भी अंगना लिखे यहां सिर्फ PIN कैपिटल में लिखें।
Step 5: अब आपको बैंक की तरफ से एक OTP प्राप्त होगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड होता है।
Step 6: इस ओटीपी के 24 घंटे के अंदर आपको किसी भी नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर अपना कार्ड स्वाइप करना है।
Step 7: वहां पर जाकर आपको अपना “Change PIN” पर क्लिक करके PIN Change कर लेना है। इस तरह से आसानी से आप SMS Banking की सहायता से अपना एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न
सामान्य तौर पर ATM PIN 4 अंकों का होता है। लेकिन ध्यान रखिए अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर ना करें।
सामान्य तौर पर अगर आपने एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर लिया है। अब आने वाले 10 दिनों के अंदर अंदर आपका एटीएम कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए हमने एसबीआई बैंकिंग का प्रयोग किया है। इसके साथ ही अगर एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करने से संबंधित आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
ऐसे ही जानकारी को हिंदी में देखने के लिए आप हमारे YouTube चैनल HindiSe तथा InfoTube को फॉलो कर सकते हैं। आप हमसे इंस्टाग्राम, टि्वटर तथा फेसबुक के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।
- Mobile Number से Bank Account कैसे खोलें (Step By Step)
- Bank Of Baroda ATM Card के लिए Apply कैसे करें?
- HDFC Debit Card में PIN कैसे Generate करें?
- Instagram Par Page Kaise Banaye (Full Guide 2023)
- सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
- Mobile से Resume कैसे बनाएं (सिर्फ 2 मिनट में)
- ATM Card से Bank Balance कैसे Check करें?