सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

अगर आप भी कोई सामान खरीदने जा रहे हैं और वास्तु के हिसाब से वह सामान आपको एकदम सही Time पर खरीदना है! तो ऐसे में किसी भी दुकान खुलने की Timing बहुत महत्वपूर्ण होती है। हालांकि आप किसी भी दुकान से कोई भी सामान खरीद सकते हो। लेकिन अगर आपको सही समय पर सामान खरीदना है! तो उसके लिए सबसे पास की किराना दुकान का खुला रहना बेहद जरूरी है। सबसे पास की किराना दुकान हमारे जीवन में बेहद महत्व रखती है।

हमें जब भी कोई छोटी-मोटी या कोई बड़ी चीज चाहिए होती है तो हम डायरेक्ट किसी Shpping Mall में नहीं जाते हैं। बल्कि अपने पास वाले किराना दुकान को महत्व देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां जाने पर हमारा Time भी बच जाता है। इसके साथ ही हमें वह सामान जल्दी से भी उपलब्ध हो जाता है। लेकिन बहुत से लोग गूगल पर यह सर्च करते रहते हैं कि “उनके पास वाली दुकान कब तक खुली रहेगी” हालांकि कुछ लोग किराना दुकान की टाइमिंग के बारे में सर्च करते रहते हैं।

लेकिन उन्हें यह बिल्कुल जानकारी नहीं होती कि उनकी पास वाली किराना दुकान कब तक खुली रहती है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप जान सकते हैं कि जो आपके पास वाली किराना की दुकान है वह कब तक खुली रहने वाली है इसके साथ ही आप किराना दुकान की टाइमिंग के बारे में भी आसानी से जान सकते हो। Google की मदद से आप यह आसानी से जान पाओगी आपके पास वाले किराना दुकान कब बंद होती है और कब खुलती है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कि कैसे आप यह पता कर सकते हैं।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी इसका Timing आप गूगल के माध्यम से जान सकते हैं। उसके लिए आपको अपने Google Voice Assistant वाले बटन पर Long प्रेस करना है। उसके बाद उससे कुछ सवाल पूछना है आइए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप आप यह कैसे कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको वॉइस कमांड वाला बटन लोंग प्रेस करना है।

Step 2: अब जब यह ऑन हो जाए तो आपको पूछना है कि “आपके पास वाली किराना दुकान कब तक खुली रहेगी”।

Search for sabse paas ki kirana dukan

Step 3: अब अगर आप की Location ऑन नहीं है तो आप को ऑन कर लेनी है। क्योंकि तभी गूगल को पता चलेगा कि आप कहां से व किस दुकान के टाइमिंग के बारे में जानना चाह रहे हैं।

Turn on location option

Step 4: अब गूगल आपको बता देगा कि आपके पास वाले किराना की दुकान कब तक खुली रहने वाली है।

Step 5: इसके साथ ही आप गूगल के वॉइस असिस्टेंट के फीचर से किसी भी दुकान की सही टाइमिंग के बारे में भी पता कर सकते हैं।

Look for Kirana dukan lists

Step 6: वैसे Corona काल में दुकानें खुलने की टाइमिंग सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। लेकिन अगर कोरोनावायरस जाता है तो उसके बाद जो टाइमिंग रहेगी वह आपको गूगल असिस्टेंट द्वारा बता दी जाएगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप कैसे Google के माध्यम से ये पता कर सकते हैं की आपके पास वाली किराना की दुकान कब तक खुली रहेगी। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि आपके पास वाली किराना की दुकान कब बंद होती है। इस आर्टिकल में पास वाली किराना की दुकान से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर अभी भी आपके पास वाली किराना की दुकान कब खुलने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment