ATM Card से Bank Balance कैसे Check करें?

ATM कार्ड आज के समय में बहुत ही उपयोगी है। आप एटीएम कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक, पैसे निकालना तथा अन्य कई ऐसे काम कर सकते हैं जिनको करने के लिए पहले बहुत ही मुश्किल होती थी। लेकिन एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना कई लोगों को नहीं आता है। क्योंकि ज्यादातर लोगों को ATM से पैसे निकालने ही सिखाए गए होते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो एटीएम कार्ड के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करते हैं।जिसकी वजह से उन्हें ATM के Function या कार्य के बारे में काफी कम जानकारी होती है।

लेकिन आपको बता दें कि आप एटीएम कार्ड से अपना बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक Valid ATM Card होना काफी जरूरी है। आपका एटीएम कार्ड SBI का हो या किसी भी अन्य बैंक का उसका वैलिड होना आवश्यक है। अगर आपका एटीएम कार्ड Expired हो चुका है तो ऐसे में आप पैसे निकालना तो दूर उसमें बैंक बैलेंस भी चेक नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ATM Card से बैंक Balance कैसे चेक करते हैं (Easy Method)

ATM कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना होगा। उसके बाद आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी एटीएम मशीन सुचारू रूप से काम कर रही हो। अगर मशीन में कोई खराबी होगी तो आप बैलेंस चेक नहीं कर पाओगे। आइए जानते हैं की किसी भी एटीएम कार्ड से अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको एटीएम मशीन के अंदर अपना ATM Card Insert करना होगा।

Step 2: अब आपको अपना Password एंटर करना होगा जो आपने ATM का रखा है।

Enter your ATM password

Step 3: अब आपको Balance Inquiry पर क्लिक कर लेना है।

Click on balance enquiry

Step 4: अब आपको ATM Receipt के लिए पूछेगा तो आप अपनी सुहुलियत के हिसाब से Yes या No सिलेक्ट कर सकते हैं।

Choose ATM receipt option

Step 5: अब थोड़ी सी Loading के बाद आपको Available Balance दिखाई देगा।

Check bank balance with ATM card

Conclusion

इस प्रकार से आप आसानी से अपने ATM की सहायता से अपना Bank Balance चेक कर सकते हैं। अगर ATM से संबंधित कोई भी आपका सवाल है तो आप नीचे Comment Box में हमसे पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप Hindise को फॉलो जरूर करें इसके साथ ही आप इस जानकारी को वीडियो के रूप में देखने के लिए Info Tube नामक YouTube चैनल पर विजिट जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

2 thoughts on “ATM Card से Bank Balance कैसे Check करें?”

Leave a Comment