Message Send Nahi Ho Raha Hai (100% Fixed)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप भी किसी को अपने Android Smartphone से Message करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो मैसेज Send नहीं हो रहा है। यहां तक कि आपने बार बार उसे Retry करके भी भेजा फिर भी Message नहीं जा रहा है तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Message को भेज सकते हैं।

अगर आपका भेजा हुआ Message में Failed लिखा आ रहा है तो हम आपकी इस Problem को मिनटों में solve कर देंगे । जिसके बाद आप किसी भी नंबर पर आसानी से Message को बिना किसी दिक्कत के भेज सकते हैं। तो दोस्तों अयिये जानते हैं कि Message Send Nahi Ho Raha है तो कैसे आप Message को भेज सकते हैं। अयिये जानते हैं –

Message Send Nahi Ho Raha Hai (Fixed)

Step 1: दोस्तों सबसे पहले तो आपको ये ध्यान रखना है कि अगर आपने अपना SIM Port किया है तो आपकी Message Service करीब 48 घण्टे के लिए बंद की जाती है। इसलिए आप Port कराने के बाद 48 घण्टे के बाद ही Message कर सकते हैं।

Step 2: इसके बाद सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting में चले जाना है क्योंकि वहां पर कई बार गलती से एक Setting ON हो जाती है जिसकी वजह से भी Android Par Message Bhejne में प्रॉब्लम आती है।

Step 3: अब आपको Apps की Setting में चले जाना है।

Go to phone settings

Step 4: अब आपको Manage Apps पर चले जाना है क्योंकि वहीं से आप Message वाली दिक्कत को सुधार पाएंगे।

Click on manage apps

Step 5: अब आपको Messaging Apps के अंदर चले जाना है।

Click on Messaging App

Step 6: अब आपको Clear All Data का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करके उस App का सारा डेटा Clear कर देना है जिसके बाद आसानी से आपकी Problem सॉल्व हो जाएगा।

Clear messaging app all data

Step 7: अगर अभी भी आपका Mesaage Send Nahi Ho रहा है का Problem है तो सबसे पहले आपको Message App खोलकर उसके Setting में चले जाना है।

Open Messaging app settings

Step 8: अब आपको थोड़ा Scroll करके Additional Setting में चले जाना है।

Click on additional settings

Step 9: अब आपको यहां पर SMSC पर क्लिक करना है जिससे आपकी SIM का मैसेज सर्विसेज नंबर आ जायेगा आपको ये बात हमेशा ध्यान में रखना है कि उसमें कोई न कोई नंबर जरूर हो। अगर अंदर कोई नंबर नहीं होगा तो आप Message नहीं भेज सकते हैं।

Click on short mesage service centre option

Step 10: दोस्तों इस तरह से इन 2 या 3 चीजों की Help से आप आसानी से Message Send Nahi की Problem से छुटकारा पा सकते हैं।

How To Fix Message Not Sent Problem on Android?

  • Remember You Should Not Port The SIM
  • If You Already Did This Then Wait 48 Hour
  • After That Your Message Service Will Activated By Your Provider
  • Then Go To Your Phone Setting
  • Now Go To Apps
  • Then Click On Manage Apps
  • Now Go To Messaging Apps
  • Now Click On Clear All Data
  • After That Go To Your Message App Setting
  • Now Go To Advanced Setting
  • Now Click On SMSC And Verify That a Number Is Already There
  • After That All Your Problem Will Be Solved

Conclusion

तो दोस्तों How To Fix Message Not Sent In Android में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपने मैसेज नहीं भेजने की समस्या को हल कर सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment