अगर आप भी Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आपके भी मन में एक ख्याल जरूर आया होगा। Instagram पर पेज कैसे बनाएं? Instagram पर आपको डायरेक्ट पेज बनाने का कोई ऑप्शन तो नहीं मिलता लेकिन फिर भी आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पेज की तरह कन्वर्ट कर सकते हैं।
इसका अर्थ यह है कि इंस्टाग्राम के Normal अकाउंट को आप एक Professional Account में या Buisness Account में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपकी प्रोफाइल एक Professional Page की तरह ही कार्य करेगी।
Instagram पर पेज बनाने का कोई डायरेक्ट मेथड नहीं है जैसा कि हमने अभी ऊपर आपको बताया है। लेकिन जब आप इंस्टाग्राम के Normal अकाउंट को Professional अकाउंट में बदलोगे तो आपके पास ऐसे ऐसे ऑप्शन जाएंगे जो कि एक पेज की तरह ही कार्य करते हैं।
इंस्टाग्राम के नोर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद आप अपने फॉलोअर्स को भी आसानी से बढ़ा सकते हैं। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की Advertisement बनाकर भी चला सकते हैं जो की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा किया जाता है।
इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां से Earning या कमाई का भी साधन खुल जाता है। आप प्रोफेशनल अकाउंट से Earning भी कर सकते हैं अगर आपके 10000 फॉलोअर हैं। इस तरह आप महीने के कम से कम 100 से $200 आसानी से कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको स्पॉन्सरशिप लेनी पड़ेगी। स्पॉन्सरशिप के माध्यम से आप $100 प्रतिदिन भी कमा सकते हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा Followers हो उतना आपके लिए अच्छा है। इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाएं या यूं कहो कि Instagram नॉरमल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदलें? आइए जानते हैं –
Instagram पर Page कैसे बनाएं (Step By Step)
Step 1: सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्प मैं अपनी ID को Login करके Open कर लेना है।
Step 2: अब आपको प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में चले जाना है।
Step 3: अब आपको ऊपर वाली 3 लाइन पर क्लिक करना है तथा Setting वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है तथा Account पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको Switch To Professional Tab पर क्लिक करके अपने Normal अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लेना है।
Step 6: अब आपको Category सिलेक्ट कर लेनी है।
Step 7: अब अगर आप एक Creator है तो क्रिएटर पर क्लिक करें। अगर आप एक Business Account खोलना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।
Step 8: अब आपको “Complete Profile” पर क्लिक करके आगे के स्टेप्स कंप्लीट कर लेने हैं। इसके बाद आपका इंस्टाग्राम पेज यानी कि प्रोफेशनल अकाउंट तैयार है।
Instagram Page से जुड़े प्रश्न
जी हां, वैसे तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम से किसी भी बड़े सेलिब्रिटी को मैसेज कर सकते हैं। लेकिन बड़े सेलिब्रिटी के जितने भी अकाउंट होते हैं वह किसी मैनेजर द्वारा होल्ड किए जाते हैं। इसका अर्थ यह है कि जो भी मैसेज भेजते हैं वह डायरेक्ट आपके सेलिब्रिटी के पास नहीं पहुंचता है। यहां तक की दिन में उन्हें करोड़ों मैसेज प्राप्त होते हैं तो ऐसे में उन्हें मैसेज भेजना किसी भी तरह से सही नहीं होगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि instagram पर Page कैसे बनाते हैं। आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं। वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।