Whatsapp OTP Not Coming – How To Fix Whatsapp Verification Code

WhatsApp verification wait 22 hours : दोस्तो अगर आप भी whatsapp otp problem से परेशान है। और सब कुछ करके थक चुके है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए हैं। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ट्रिक या फिर ऐसी एक खुफिया सेटिंग बताएंगे जिसे जानने के बाद सिर्फ 10 SECONDS में आपका व्हाट्सप्प OTP आ जायेगा।

दोस्तों आज के समय मे Whatsapp के बिना लाइफ बेहद मुश्किल है। यहां तक कि हम एक घण्टे भी बिना whatsapp चेक किये नहीं रह सकते। ऐसे में जब आप कोई नया फ़ोन लेते हो या फिर नया व्हाट्सप्प डाउनलोड करते हो तो आपको Whatsapp Login की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन आजकल जैसे यूज़र्स की संख्या बढ़ चुकी है तो ऐसे में Whatsapp का OTP आना बेहद मुश्किल हो जाता है।

कई बार हफ्तों हफ्तों तक whatsapp का otp नहीं आ पाता जिसकी वजह से हम whatsapp चला भी नहीं पाते। क्योंकि बिना OTP के whatsapp चलाना बेहद मुश्किल है। परन्तु आज हम आपको ऐसी setting बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से अपना Whatsapp Login कर पाओगे आइए जानते हैं। 

Whatsapp OTP Not Coming Problem Solved

Step 1: दोस्तों सबसे पहले व्हाट्सप्प पर लॉगिन करने की कोशिश करें।

Step 2: फिर अगर OTP नहीं आ रहा हो तो वहीं नीचे की Side में Call Me का ऑप्शन Select करें।

Choose call option for WhatsApp OTP

Step 3: अगर आपको फिर भी Whatsapp के माध्यम से Call नहीं आती तो हम आपको एक दूसरा उपाय बताते हैं।

Step 4: अब आपको Whatsapp पर Long Press करके Whatsapp की Info में जाना होगा।

Step 5: फिर आपको व्हाट्सप्प की Storage And Cache पर जाना होगा।

WhatsApp storage and cache option

Step 6: अब आपको Clear Storages व Clear Cache करना होगा व दोबारा से लोगिन करना होगा।

Clear WhatsApp storage and cahche

How To Fix Whatsapp Verification Time Problem

  1. open Whatsapp And Try To Login
  2. The Select Code Option To *Send SMS by Call*
  3. If Code Is Not Coming Then Open Whatsapp Info
  4. Then Click On Storage And Chache And Refresh Them
  5. Now Enjoy !!

तो दोस्तों इस प्रकार हमनें Steps By Steps बताया कि How To Fix Whatsapp Verification Code अगर आपकी कोई भी समस्या है तो नीचे Comment Box में बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment