Facebook Par Live Kaise Aaye (Live Stream)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आपको जानना है कि Facebook Par Live Kaise Aaye तो हमारे साथ बनें रहें। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स में Facebook Par Live आ सकते हैं।

दोस्तों, आपने अपने किसी न किसी दोस्त को FB पर Live आते तो जरूर देखा होगा। वैसे भी आजकल एक फैशन सा बन चुका है Live आना। अगर आप किसी नई जगह पर जाते हैं और Facebook पर Live न आओ तो बहुत ही बुरा लगता है। आपने लगभग सभी दोस्तों को एक-न-एक बार Live आते तो जरूर देखा होगा। आपके मन में भी यह इच्छा आती होगी कि FB पर Live आया जाए।

लेकिन हो सकता है कि आपको अच्छे तरीके से Facebook पर लाइव आना न आ रहा हो। वैसे भी Facebook का इंटरफेस काफी लोगों को समझ ही नहीं आता। जिसकी वजह से वो फेसबुक के कई मजेदार फीचर्स को यूज़ नहीं कर पाते। लेकिन हम आपको बताएंगे कि कैसे फेसबुक पर कैसे लाइव आ सकते हैं। आईये जानते हैं –

Facebook Par Live Kaise Aaye?

Step 1: दोस्तों फेसबुक पर Live आने के लिए सबसे आपको अपना Facebook app ओपन कर लेना है।

Step 2:उसके बाद आपको फेसबुक के Left साइड में लाल रंग का Live का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर लेना है।

Click on Facebook menu button

Step 3: जैसे ही आप इस Option पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको Mic Allow की परमिशन मांगेगा जोकि आपको दे देनी है।

Step 4: अब आपको सबसे ऊपर Post का एक Option मिलेगा जिसको आपको क्लिक कर देना है।

Click on the post drop down option

Step 5: अब यहां पर आपको Two Option देखने को मिलेंगे पहला है PUBLIC का तथा दूसरा है Friends का , मतलब अगर आप अपना Live पूरे Facebook पर PUBLIC करना चाहते हो तो आप इसको सिलेक्ट कीजिये। लेकिन अगर आप अपना LIVE सिर्फ अपने Friends तक सीमित रखना चाहते हो तो आप Friends पर क्लिक करें।

Change Facebook live video settings

Step 6: फिर आपको Descritpion का ऑप्शन आएगा जहां पर आप Live के बारे में Describe कर सकते हैं। अब आपको Description लिखके Done वाले Button पर क्लिक कर देना है।

Add Facebook live video description

Step 7: अब आपको Right Side में नीचे Camera का Icom दिखेगा जिसकी मदद से आप आगे वो पीछे वाला Camera On कर सकते हैं।

Click on the camera icon

Step 8: अब आपको Start Live Video का Button दिखेगा जिसके बाद आप Facebook पर लाइव चले जाओगे।

Start live video on Facebook

Step 9: अब आप किसी भी समय अपनी Live Video को Finish वाले Button दबाकर End कर सकते हो।

How to Go Live on Facebook?

  • Go To Facebook
  • Click On Live In Front Ko HomePage
  • Then Click On Public
  • Then Add A Description
  • Now Select Camera (Back/Front)
  • Now Click On Start Live Video
  • For Finish The Live Video Click On Finish
  • Now Enjoy

Conclusion

दोस्तों, इस प्रकार से अब आप Facebook Par Live Kaise Aaye ये सिख गए होंगे। अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment