दोस्तों, hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Video Gallery Me Kaise Save Kare हम आपको एक ऐसी सिंपल सी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से किसी भी फेसबुक वीडियो को अपनी gallary में डायरेक्ट सेव कर सकते हैं।
दोस्तों FB पर कई बार स्क्रॉल करते ऐसी वीडियो सामने आ जाती है जो बेहद ही अच्छी लगती है। लेकिन फेसबुक के YouTube की तरह डाउनलोड का कोई ऑप्शन नहीं है, जिसकी वजह से कई अच्छी-अच्छी वीडियो हम डाउनलोड नहीं कर पाते। लेकिन एक ऐसी App है जिसके बाद आप आसानी से किसी भी Facebook Video को सिर्फ एक क्लिक में Download कर दोगे। आईये जानते हैं –
Facebook Video Gallery Me Kaise Save Kare?
Step 1: फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Fb video Download app की जरूरत पड़ेगी। इस एप्प को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2: लेकिन इस एप्प को आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए Download Link से भी Download कर सकते हैं।
Step 3: अब आपको जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है उसका Link कॉपी करना होगा। वीडियो का लिंक कॉपी करने के लिए आपको share के button पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपकी वीडियो का Link कॉपी हो जाएगा।
Step 5: अब आपको जो एप्पलीकेशन हमने बताई है उसको Open करना है।
Step 6: अब आपको Paste Link पर क्लिक कर देना है तथा उसके बाद Download पर दबा देना है।
Step 7: अब आपके सामने Video की Quality आ जायेगी आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपकी downloding शुरू हो जाएगी।
Step 8: वीडियो डाउनलोड होने के बाद आप उस वीडियो को अपनी Gallary में भी Check कर सकते हैं।
Facebook Video Download Kaise Kare (Quick Steps)
How to Download Facebook Video in Gallery?
- Download Fb Downloader app
- Then Open Fb
- Now Go to that video that you want to download
- Now Copy video link by share button
- Now Go to fb downloader app
- Then Click On Paste Link
- Now Click On Download
- Select the video quality and download
- Then enjoy
Conclusion
तो दोस्तों, इस प्रकार से Facebook Video Gallery Me Kaise Save Kare ये आपको अब पता लग गया होगा। अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment जरूर करें।
यह भी पढ़ें: