Facebook Par Tag Kaise Band Kare (Simple Trick)

दोस्तों स्वागत है आपका Hindise में जहां पर आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया के बारे में हिंदी में जानकारी दी जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Par Tag Kaise Band Kare जिसके बाद आपको आपकी मर्जी के बिना कोई Tag नहीं कर पायेगा। दोस्तों उससे पहले जानते हैं कि आखिर फेसबुक Tag है क्या ?

दोस्तों Facebook में Tag एक ऐसा Feature है जिसकी मदद से आप अगर किसी को Tag करते हो और फ़ोटो Upload करते हो तो वो फ़ोटो आपके दोस्त तक तो जाएगी ही, साथ में आपने जिस व्यक्ति को Tag किया है उसके पास भी आपकी वो Pics चली जायेगी। इसका प्रयोग लोग ज्यादातर अपने Likes व शेयर को बढाने के लिए करते हैं। लेकिन कई लोग होते हैं जो आपको बार-बार Tag करते हैं जिससे आप तो परेशान होते ही हैं साथ ही में आपके दोस्त भी बेहद परेशान हो जाते हैं।

लेकिन एक ऐसी ट्रिक भी है जिसके माध्यम से आप Tag का Option ही बंद कर दोगे। मतलब की जब तक आप किसी का Tag accept नहीं करोगे तब तक वो आपको Tag नहीं कर पायेगा। तो आईये जानते हैं कि Facebook Par Tag Kaise Band Kare – 

Facebook Par Tag Kaise Band Kare?

Step 1: दोस्तों Tag को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Fb Open कर लेनी है।

Step 2: अब आपको राइट साइड की Three Lines पर क्लिक करना है तथा उसके बाद नीचे स्क्रॉल कर देना है।

Click on Facebook menu icon

Step 3: अब आपको Setting And Privacy पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Setting पर क्लिक कर लेना है।

Open Facebook settings

Step 4: अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है तथा Timeline And Taging पर क्लिक कर देना है।

Go to profile and tagging option

Step 5: अब आपको First Option पर क्लिक कर देना है।

Click on 'Who can post on your timeline'

Step 6: अब आपको यहाँ पर Only Me सेलेक्ट करके OK कर देना है।

Select 'Only me' option

Step: 7 उसके बाद आपको फिर से Second वाले Option पर क्लिक करके उसे भी Only Me कर देना है।

Set who can see what others post on your time to 'Only Me'

How To Stop Tagging On Facebook?

  • Open Fb App
  • Then Click On Right Side Three Lines
  • Now Scroll Down And Click On Setting And Privacy
  • Now Click On Setting
  • Then Go To Timline And Taging
  • Now Click On First Option and Select To Only Me
  • Also Click On Second Option and select to Only Me
  • Now No One Can Tag You
  • Enjoy

Conclusion

तो दोस्तों How To Stop Tag On Facebook ये तो आपको पता चल ही गया होगा। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment