Call Nahi Lag Raha Hai To Kya Kare (100% Fixed)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप किसी को कॉल कर रहे हैं और उस व्यक्ति को Call Nahi Lag Raha Hai To Kya Kare वो ही आज हम आपको बताएंगे। दरअसल कई बार फ़ोन की खराबी या नेटवर्क की वजह से फ़ोन नहीं लगता है। लेकिन कई बार ऐसी दिक्कत हो जाती है जिसकी वजह से किसी को कॉल नहीं लगता है चाहे आप बार-बार ट्राय कर लें। परन्तु आज हम आपको इस प्रॉब्लम का Solution बताने वाले हैं।

क्या आप भी Call Nahi Lag Raha Hai To Kya Kare जैसी समस्या से गुजर रहे हैं? तो बता दें कि अगर आप किसी को कॉल कर रहे हैं और एकदम से कॉल कट जा रहा है तो इस ही समस्या का हम solution आपको बताने वाले हैं। लेकिन कई बार कॉल लगने की और समस्या भी हो सकती है जैसे कि आपने अपनी SIM PORT की है या नई SIM ली है तो भी फ़ोन न लगने की समस्या आती है। आईये जानते हैं – 

Call Nahi Lag Raha Hai To Kya Kare?

Step 1: सबसे पहली Tips हमारी तरफ से ये होगी कि आपके फ़ोन में ऊपर की तरफ Network Show होना चाहिए अगर नेटवर्क नहीं होगा तब भी ये समस्या आ सकती है।

Step 2: उसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में चले जाना है।

Step 3: अब आपको SIM Cards & Mobile Network पर क्लिक करके उसपर चले जाना है।

Open SIM Card And Network Settings

Step 4: अब आपको Default For Calls में ये देखना है कि आपकी SIM 1 ही डिफॉल्ट फ़ॉर कॉल्स हो क्योंकि अगर आपकी कोई SIM सेलेक्ट नहीं होगी तब भी आपको Call Nahi Lag Raha Hai की समस्या आ सकती है।

Select SIM 1 As Default For Calls

Step 5: अब दूसरी Tips ये है कि आपको उस SIM के अंदर चले जाना है जिस SIM से आपको Call नहीं लग रहा है।

Step 6: अब आपको Preferred Network Type पर क्लिक कर लेना है।

Click on preferred network type

Step 7: यहां आपको ध्यान रखना है कि आपका LTE 4G पर सेलेक्ट होना जरूरी है।

Choose Prefer LTE

Step 8: इसके बाद आपको बैक आकर Use VoLTE का ऑप्शन On कर देना है क्योंकि इसकी वजह से भी कॉल न लगने में आपको दिक्कत आ सकती है।

अब आपको समझ आ ही गया होगा कि अगर Call Nahi Lag Raha Hai To Kya Kare जा सकते हैं।

How To Solve Calling Problem (Quick Guide)

  • Open Phone Setting First
  • Then Go To SIM & Mobile Network
  • Now Go To That Network In Which You Are Facing Network Problem
  • Then Go To Prefered Type Network
  • Here Choose 4G LTE Only
  • Also Choose Use VoLTE For Better Calling
  • After That Your Calling Problem Will Be Solved

Calling Problem से जुड़ी विडियो देखें

Conclusion

तो दोस्तों Call Nahi Lag Raha Hai To Kya Kare में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपनी कालिंग की प्रोब्लसम को Solve कर सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment