Hotspot में Password कैसे लगाएं (Full Guide)

फोन के Data Connection को सुरक्षित करने के लिए Hotspot में लोक लगाना या पासवर्ड लगाना बेहद ही जरूरी होता है। आमतौर पर जब आप किसी को अपना Data Hotspot के माध्यम से देते हैं तो ऐसे में कई बार कोई अन्य व्यक्ति बिना आपकी Permission के आपका डाटा प्रयोग करने लगता है।

हालांकि कई स्मार्टफोन में Data Limit सेट करने का ऑप्शन होता है। जिसमें आप 20MB से लेकर 1GB तक का डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति Data Limit से अधिक डाटा प्रयोग करता है तो ऑटोमेटिक आपका हॉटस्पॉट बंद हो जाएगा। लेकिन अधिकतर Smartphone में ये ऑप्शन Available नहीं होता है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगा सकते हैं। जिसके बाद कोई भी व्यक्ति बिना उस पासवर्ड के Hotspot के साथ Connect नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही आप सिर्फ उसी व्यक्ति के साथ अपना पासवर्ड शेयर कर सकते हैं जिसे आप अपने हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना चाहते हैं।

हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाने से आपके Data Balance भी बचेगा तथा कोई अन्य व्यक्ति भी आपके हॉटस्पॉट के साथ कनेक्ट नहीं कर पाएगा। हॉटस्पॉट में लॉक लगाने की ट्रिक बहुत ही आसान है जिससे आप सिर्फ एक क्लिक की सहायता से लॉक लगा पाओगे।

Hotspot में Password लगाने का तरीका

HotSpot में पासवर्ड लगाने के बाद आपको एक बात का ध्यान रखना है कि एक निरंतर समय के बाद आप अपना पासवर्ड बदलते रहें। इससे आपके हॉटस्पॉट की सिक्योरिटी और भी बढ़ जाएगी। मार्केट में कई ऐसी Apps मौजूद है जो आसानी से आपके Hotspot के पासवर्ड को बता देती हैं। इसलिए हफ्ते में लगभग एक बार अपने हॉटस्पॉट का पासवर्ड जरूर बदलें। आइए जानते हैं हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाने की सबसे आसान ट्रिक –

Step 1: हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाने के लिए सबसे पहले आपको फोन की Setting में चले जाना है।

Step 2: अब आपको Portable Hotspot वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

Open Hotspot settings

Step 3: अब आपको अपना हॉटस्पॉट ऑन कर लेना है तभी आप आगे की Process कर पाओगे।

Turn on mobile hotspot

Step 4: इसके बाद आपको Setup Portable Hotspot पर क्लिक कर लेना है।

Step 5: अब आपको Security पर क्लिक करना है।

Step 6: इसके बाद आपको WPA2 PSK सिक्योरिटी को सेलेक्ट कर लेना है तभी आप हॉटस्पॉट में लॉक लगा पाओगे।

Select WPA2 Personal security option

Step 7: अब आपको यहां पर पासवर्ड एंटर करने का एक कॉलम आएगा जिसमें आप अपना मन पसंदीदा पासवर्ड रख सकते हैं।

Enter hotspot password

Step 8: पासवर्ड रखने के बाद आपको राइट साइड में टिक पर क्लिक करना है जिससे आपका हॉटस्पॉट पासवर्ड Save हो जाएगा।

Step 9: अब जब भी कोई आपके HotSpot के साथ कनेक्ट करना चाहेगा तो उससे आपका पासवर्ड एंटर करना होगा।

Hotspot में Password लगाने से जुड़ी Video देखें

Conclusion

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक की सहायता से अपने हॉटस्पॉट में पासवर्ड या लॉक लगा सकते हैं। अगर अभी भी हॉटस्पॉट में पासवर्ड लगाने की ट्रिक को लेकर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें।इसके साथ ही आप हमारे YouTube चैन Info Tube को भी Visit कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment