YouTube Se Paise Kaise Kamaye (Earn $$$)

दोस्तों हम यह सोचते हैं कि वीडियो बनाकर हम यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने वीडियो से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं और आप कितना पैसा कमा सकते हैं मैं आपको बता दूं कि वीडियो बनाकर लोग आज के डेट में लाखों रुपए कमा रहे हैं चलिए मैं आपको बताता हूं वीडियो बनाकर आप भी कैसे पैसे कमा सकते हैं ।

वीडियो बनाकर पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों यह हर युवा का प्रश्न होता है कि वह किस तरह से वीडियो बनाकर पैसा कमा सकता है तो मैं आपको बता दूंगी ऐसे कई सारे वेबसाइट है जो आपको वीडियो के पैसे देते हैं जिसमें सबसे नंबर वन पर है यूट्यूब यूट्यूब से आप वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

Youtube se paise kaise kamaye?

दोस्तों यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी वीडियोस को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी खुद की वीडियो बनानी होंगी और उस वीडियो को आपको अपने चैनल को बनाकर यूट्यूब में अपलोड करना होगा और इसके बाद जब आपके चैनल में मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाएगा तो उससे आप के वीडियो पर प्रचार (ads) आएगा जिससे आपकी कमाई होगी।

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं?

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा या तो आप यह अपने क्रोम ब्राउजर में भी कर सकते हैं। इसके बाद आप यूट्यूब के अकाउंट वाले सेक्शन में जाएं वहां पर क्रिएट चैनल पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने चैनल का नाम देने के लिए आ जाएगा।

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चुने ?

यूट्यूब चैनल का नाम आपको एक यूनिक नाम देना होगा जिस नाम पर कोई भी चैनल अभी तक नहीं बना होगा और इसके साथ ही आपको एक और बात का ध्यान रखना है कि आप किस तरह के वीडियो को बनाते हैं । अगर आप एक एजुकेशनल वीडियो बनाते हैं जो पढ़ाई लिखाई से संबंधित होगा तो आपको अपने चैनल का नाम कुछ इस तरह का देना होगा

  • एजूकेशन वर्ल्ड
  • Learn Math
  • Study World

अगर आपका एंटरटेंनमेंट वाला है तो आप (Entertainment World) जैसे नामों को रख सकतें है इसी तरह से आप अपने चैनल का नाम रख सकते हैं और इसके बाद आपको क्रिएट चैनल पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्रिएट चैनल पर क्लिक कीजिएगा तो आपका चैनल बन कर तैयार हो जाएगा । इसके बाद का प्रोसेस यह है कि अब आपको अपने चैनल को वेरीफाई करना होगा ।

यूट्यूब चैनल को कैसे वेरीफाई करें ?

दोस्तों अगर आप चाहते हैं आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन इनेबल हो और आप वीडियोस अपलोड कर पाए तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होगा आपको अपना चैनल वेरीफाई करना होगा।

यह काफी सिंपल प्रोसेस होता है इसमें आपको क्या करना होगा सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोल लेना है क्रोम ब्राउजर जिसमें आप उसे डेक्सटॉप मोड में डाल दें उसके बाद फिर आप यूट्यूब ओपन करें यूट्यूब खोलने के बाद आपको क्रिएटर स्टूडियो का सिंबल दिखेगा जो आपको अपना अकाउंट पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा।

इसके बाद आप वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर दें वहां पर आपको अपना एक नंबर देना होगा जो नंबर चालू रहे वहां पर आपको अपना एक नंबर देना होगा जो नंबर चालू रहता है।

नंबर देने के बाद आपको सेंड मैसेज पर क्लिक करना है और जैसे ही आप यह क्लिक करते हैं तो आपके पास एक कोड आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा उस वेरिफिकेशन बॉक्स में।

जो कोड आपके पास आया है उस कोड को आपको उस बॉक्स में देकर वेरिफाई पे क्लिक करना है और जैसे ही आप वेरीफाई पर क्लिक कीजिएगा आपका चैनल वेरीफाई हो जाएगा इसके बाद आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ आप वीडियोस के थंबनेल को भी बदल सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें ?

दोस्तों वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन का होना जरूरी है और साथ ही साथ आप क्रोम ब्राउज़र की मदद से भी वीडियोस को अपलोड कर सकते हैं ऊपर बताए गए स्टेप्स को जब आप पूरा कर लेंगे तो आप वीडियो अप्लोड कर पाएंगे ।

वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब में आप जाएं और वहां पर आपको अपलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी उस वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं जैसे ही आप सेलेक्ट करके ओके करते हैं तो उसके बाद आपके सामने उस वीडियो का टाइटल देने के लिए डिस्क्रिप्शन देने के लिए कहा जाएगा और साथ ही साथ आपको टैग भी लगाने के लिए कहा जाएगा।

YouTube से जुड़े प्रश्न

YouTube Video में टाइटल और डिस्क्रिप्शन कैसे दे?

वीडियो आपका जिस चीज से संबंधित है उसी चीज का आप टाइटल दें और डिस्क्रिप्शन का मतलब होता है उस वीडियो के बारे में आपको बता देना है कि उस वीडियो में क्या-क्या चीजें हैं और साथ ही साथ आप अपनी सोशल मीडिया लिंक्स भी डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं।

Tags कैसे दें यूट्यूब वीडियो में?

टैग्स आप उन कीवर्ड का दें जो ज्यादातर यूज होता है सर्च करने में अगर आप का वीडियो किसी कॉमेडी से रिलेटेड है तो आपको टैग्स भी उसी के हिसाब से देना होगा, टैग्स इस तरह होते हैं – कॉमेडी वीडियो, कॉमेडी न्यू वीडियो, देसी कॉमेडी वीडियो, सुपरहिट कॉमेडी। इन सभी स्टेप्स को करने के बाद अब आपको अपलोड पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप अपलोड पर क्लिक कीजिएगा आपका वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही क्षणों में आपका वीडियो यूट्यूब पर लाइव हो जाएगा जिसे आप देख पाएगा।

YouTube पे मोनाटाइजेशन कब शुरू होता है?

YouTube पर मोनेटाइजेशन आपको कुछ वक्त के बाद शुरू होता है जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है तो उसके बाद आप अपने चैनल से यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और जब आप रिक्वेस्ट भेजेंगे तो अगर आपका चैनल का सब्सक्राइबर 1000 होगा और 4000 घंटा वॉच टाइम कंप्लीट हो गया होगा तो आपको वहां से अप्रूवल मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment