Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग प्रोसेस है जिसमें हमारे पास ना ही कोई समान होता है ना ही हम कोई सामान खरीदते हैं और ना ही कोई सामान हम बेचते हैं फिर भी हम पैसे कमाते हैं ।

अब आपके मन में एक प्रश्न आता होगा कि बिना कुछ भेजे बिना कुछ खरीदे हम कैसे पैसा कमा सकते हैं ।

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग को सीधी भाषा में समझा जाए तो इसमें हम एक मिडिलमैन की तरह काम करते हैं हम लोगों को अच्छी प्रोडक्ट्स दिखाते हैं और अगर वह उन प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं तो इससे हमें कुछ कमीशन मिलता है इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।

ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों यूं तो पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन उनमें से सबसे बेहतरीन तरीका एफिलिएट मार्केटिंग भी है जो कई सालों से चलता आ रहा है और लोग एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं चलिए आज जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?

एफिलिएट मार्केटिंग आप बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपना क्षेत्र चुनना होगा कि आप किस क्षेत्र मे एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं ।

उसके बाद आपको उस क्षेत्र में जो भी कंपनियां हैं उनके वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको वहां पर एफिलिएट लिंक मिलेगा जिस लिंक को आपको सोशल मीडिया एवं वेबसाइट के माध्यम से प्रमोद करना होगा और जब कोई भी आदमी उस लिंक पर क्लिक करके कुछ भी खरीदेगा या कोई सर्विस लेगा या साइनअप करेगा तो आपको बोनस दिया जाएगा यह कमीशन होता है जो आपको मिलता है ।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों यह प्रश्न हर व्यक्ति का होता है कि वह एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकता है तो मैं आपको बता दूं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसके लिए आपको बस निरंतर अभ्यास और स्मार्ट वर्क करने की जरूरत है ।

एक बात हमेशा याद रखें कि जिस क्षेत्र में आप निरंतर काम कीजिएगा वहां पर आपको अच्छा एक्सपीरियंस हो जाएगा और जब आपके पास एक्सपीरियंस आ जाएगा तो आप अच्छा खासा लीड जेनरेट करना स्टार्ट कर दीजिएगा एफिलिएट मार्केटिंग में लीड जेनरेट का मतलब होता है आपके लिंक के द्वारा किया गया सेल या साइन अप ।

सबसे अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट?

दोस्तों यहां पर आपको बताऊंगा सबसे अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट के बारे में जो आपको सबसे ज्यादा पेमेंट करती हैं और उनका प्रमोशनल मेंथर्ड और साइन अप मेंथर्ड भी काफी आसान होता है ।

यहां मैं आपको साथ ही उन एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट की पेमेंट के बारे में भी बताऊंगा ।

1. अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम

यह दुनिया का सबसे बेहतरीन एफिलिएट प्रोग्राम में से एक है । जहां अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है वही अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम भी इसी के जैसा है ।

इस प्रोग्राम में आप अमेज़न के प्रोडक्ट एवं उनके सर्विस इसका एफिलिएट कर सकते हैं ।

जिसके माध्यम से आप की कमाई होगी जैसा कि आप जानते हैं की भारत में अमेजन के करोड़ों उपयोग करता है और लोग अमेज़न से काफी कुछ खरीदते हैं ऑनलाइन तो यह काफी अच्छा एफिलेट प्रोग्राम होगा आपके लिए जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम पेमेंट कब देता है –

अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम में प्रत्येक 60 दिन में पेमेंट मिलता है और मिनिमम 1000 रू होना चाहिए ।
पेमेंट आपको बैंक ट्रांसफर के द्वारा मिलेगा

आप अमेज़न एफिलिएट भी कर सकतें हैं, और यह भारत के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है ।

अन्य प्रोडक्ट से जुड़े एफिलेट प्रोग्राम

फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम – अभी इसमें अप्रूवल नहीं मिल रहा है । ये थे कुछ प्रोडक्ट रिलेटेड एफिलिएट अब मैं आपको बताऊंगा वर्ल्ड वाइड सबसे बेहतरीन एफिलिएट कंपनी जहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।

होस्टिंग एफिलिएट प्रोग्राम

यह अब तक का सबसे बेहतरीन एफिलिएट प्रोग्राम में से एक है क्योंकि इससे Hosting Affiliate प्रोग्राम में आपको एक सेल का 3500 रू से 7500 रू तक भी कमिशन देता है ।

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कुछ कंपनियों के बारे में जो होस्टिंग एफिलिएट का ज्यादा पैसा देती है ।

साइट ग्राउंड होस्टिंग एफिलिएट प्रोग्राम

साइटग्राउंड एक बहुत बड़ी होस्टिंग कंपनी है जो अपने एक एफिलिएट सेल पर आपको डेढ़ 7000 से 10000 तक देती है इसके लिए आपको वहां पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा और उस एफिलिएट लिंक के द्वारा होस्टिंग सेल करवाना होगा ऐसा आप करते हैं तो आपको कमीशन दिया जाएगा,

दोस्तों पेमेंट आपको 100 डॉलर होने के बाद PayPal के माध्यम से दिया जाएगा और पेमेंट देने का दिन होगा 45 दिन ।

A2 Hosting एफिलिएट प्रोग्राम

यह कंपनी भी काफी अच्छी है और यह आपको एक होस्टिंग सेल करवाने का 6000 रू से 15000 तक कमीशन देती है। हर होस्टिंग प्लान कि जैसे इसमें भी आपको पेमेंट 45 दिन बाद 100 डॉलर होने पर PayPal में दिया जाएगा।

Affiliate Marketing से जुड़े प्रश्न

एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट करें?

दोस्तों यूं तो एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं कुछ तरीका आपको बताने वाला हूं जो फ्री और पेड दोनों है पहले तरीके मैं आपको कुछ रुपया पेमेंट नहीं करना है लेकिन दूसरे वाले में आपको पैसा देकर प्रमोट करवाना होगा।

फ्री प्रमोट कैसे करें एफिलिएट मार्केटिंग वाले प्रोडक्ट को?

दोस्तों इसके लिए आप फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा ले सकते हैं और उन ग्रुप में आपको अपने दिए गए पोस्ट मैं एफिलिएट लिंक के साथ उसे पब्लिश कर सकते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको यहां से भी सेल जनरेट होगा। इसके साथ ही अगर आपको SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी है तो आप अपने वेबसाइट के माध्यम से भी इसे प्रमोट कर सकते हैं आपको बस एक पोस्ट लिखना होगा और उस पोस्ट में आपको अपना एफिलिएट लिंक देना होगा आप जैसे ही आप एफिलिएट लिंक दीजिएगा तो जो भी आपके साइट पर आएगा वह वहां से इस प्रोडक्ट को खरीद लेगा।

Paid तरीका एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट करने का?

दोस्तों Paid तरीका में आपको फेसबुक Ads गूगल Ads आती है जिसकी मदद से आप अपने अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं इसके लिए भी आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी जहां पर आप अपने एफिलिएट लिंक को लगाएंगे और उस वेबसाइट को आप एड्स की मदद से प्रमोट करेंगे यहां पर आपको सेल जनरेट होगा और ऐड की मदद से आप उन लोगों को टारगेट कर सकते हैं जो लोग इस प्रोडक्ट को खरीदने में इच्छुक हैं।

दोस्तों यह थे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम और एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और यह काम कैसे करता है।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment