पुराने सामानों को Olx और Quikr पर बेचकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों हमारे घर में बहुत सारे पुराने सामान रखे होते हैं इसके साथ ही हम अपने आसपास भी कई सारी चीजें देखते हैं जो काफी पुरानी हो गई है और उसका कोई उपयोग नहीं करता है और वह सामान हम बेचना चाहते हैं पर वह हम किससे बेचे यह सोचते हैं।

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह से पुराने सामानों को बेचकर Olx और quikr से पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आज के डिजिटल युग में ऐसी वेबसाइट्स हैं जिन पर आप अपने पुराने सामानों की फोटो और उसका दाम लिखकर भेज सकते हैं और खरीदने वाले भी आपके आसपास के होंगे वह आपके पास आएंगे और आपका वह सामान देखकर खरीद लेंगे ।

जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं QUIKR और OLX जैसी साइट्स्स का जहां पर आप अपनी पुरानी सामानों को बेच सकते हैं।

OLX पर सामान बेचकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों OLX पर सामान बेचने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए आपको नीचे कुछ स्टेप बताया गया है इस स्टेप को आप फॉलो करके अपना पुराना सामान आसानी से बेच सकते हैं ।

Step 1: सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से OLX एप्लीकेशन को इंस्टाल करें एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ।

Step 2: अब OLX को इंस्टॉल करने के बाद आप उस में साइन अप करें साइन अप करना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और आपके सामने ओपन करते ही कुछ ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको साइनअप पर क्लिक करना है साइन अप पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन आएगा

  • मोबाइल नंबर के द्वारा साइनअप
  • जीमेल के द्वारा साइनअप
  • Facebook के द्वारा साइनअप
Open OLX App

सबसे बेहतर मोबाइल के द्वारा साइन अप होता है, आपको मोबाइल के द्वारा साइनअप पर क्लिक करना है ऐसा करते ही आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगा आपको अपना मोबाइल नंबर देना है और उसके बाद आपको कुछ देर इंतजार करना है ।

Enter mobile number

वहां से एक ओटीपी आएगी जिस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई पर क्लिक करना है वेरीफाई करते ही आपसे आपका नाम पूछेगा और एक प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए बोलेगा आपको अपना पूरा नाम देना है और प्रोफाइल पिक्चर लगा देना है आप यहां प्रोफाइल पिक्चर लगा भी सकते हैं और नहीं भी लगा सकते हैं ।

Step 3: ऊपर दिए गए स्टेप को करने के बाद आपका अकाउंट रेडी हो जाएगा अब आपको समान को लिस्ट करना है वहां पर जिस सामान को आप बेचना चाहते हैं ।

Olx में समान को लिस्ट कैसे करें ?

सामान को लिस्ट करने के लिए आपको सेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप वहां पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने कैमरा खुल के आ जाएगा आपको अब उस पुराने सामान का फोटो लेना है फोटो लेने के बाद उसे सेव कर दीजिएगा उसके बाद नेक्स्ट पर आपको क्लिक करना है नेक्स्ट करते हीं ।

आपके सामने उसका प्राइस( दाम ) टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आ जाएगा । इसके साथ ही आपको अपना लोकेशन भी दर्ज करना होगा जब आप यह कंप्लीट कर लेते हैं तो अब यहां पर आप उस सामान का नाम वह किस Category का है सामान है और Describtion लिख देना है इसके बाद आपको पब्लिश या सेल पर क्लिक कर देना है, ऐसा करते ही आपका सामान वहां पर लिस्ट हो जाएगा इसके बाद जब भी आपके एरिया का कोई भी आदमी उस सामान को सर्च करेगा या जब भी वह अपने फोन में Olx खोलेगा तो आपका भी सामान वहां पर दिखेगा ।

अब आपको कुछ दिन इंतजार करना है जैसे ही कोई आपसे सामान लेना चाहेगा तो वह आपको कॉल करेगा या मैसेज करेगा आपको बीच-बीच में अपना ओएलएक्स एप्लीकेशन खोल कर देखना होगा कि कौन-कौन से मैसेज आ रहे हैं ।

Olx पर हम क्या सब बेच सकते हैं?

Olx पर हम सभी तरह के पुराने सामानों को बेच सकते हैं जिसमें प्रमुख चीजें निम्नलिखित हैं ।

  • इलेक्ट्रॉनिक के पुराने सामान
  • मोबाइल एवं कंप्यूटर
  • मोबाइल एवं कंप्यूटर के एक्सेसरीज
  • पुरानी गाड़ियां मोटरसाइकिल एवं कार
  • पुरानी साइकिल
  • पुराने अलमारी लकड़ी का सामान
  • पेंटिंग
  • घर

हम यहां सभी पुरानी चीजें बेच सकते हैं कई लोग OLX पर अपनी जमीनों को भी List कर देते हैं बेचने के लिए।

Olx पर सामान बेचते और खरीदते वक़्त क्या सावधानी बरतें?

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि ऑनलाइन सामान बेचते और खरीदते वक्त हमें कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए नहीं तो हमारे पैसे भी कोई ले जा सकता है। अब जब भी कोई सामान बेचे तो आप कोशिश करें कि कोई भी अगर खरीदारार है तो वह आपके पास आकर सामान खरीदें इसके साथ ही आपको कभी भी किसी को ऑनलाइन पैसा नहीं देना है किसी भी सामान खरीदने के नाम पर आपको जाकर वहां देखना है सामान कैसा है अगर सामान आपको पसंद आता है तो ही आप उसे खरीदें चलिए अब बात करते हैं quikr पर आप किस तरह से पुराने सामान को बेच सकते हैं।

Quikr पर पुराने सामान कैसे बेचे?

दोस्तों quikr भी कुछ हद तक OLX के जैसे ही काम करता है इसमें भी आपको Olx के जैसे ही साइन अप करना पड़ता है ।

Quikr पर हम क्या सब बेच सकते हैं?

दोस्तों quikr पर हम पुराने सामानों को बेच सकते हैं और साथ ही quikr आजकल नौकरी एवम प्रॉपर्टी की लिस्टिंग में काम आता है । दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ऑनलाइन पुराने सामान कैसे बेचना है यह समझ में आ गया होगा और आपके पास भी अगर कोई पुराना सामान है तो आप olx और quikr की मदद से इसे बेच सकते हैं ।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment