Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye (100% Earnings)

दोस्तों फोटो ग्राफी का शौक हम सभी को होता है आज मै आपको बताऊंगा फोटो को बेच कर पैसे कैसे कमाए हम लोग जहां भी जाते हैं वहां हम लोग फोटो खींचते हैं और कभी-कभी हम इतना अच्छा फोटो भेजते हैं जिसे देखने के बाद कोई भी यही कहता है कि काश मेरी भी फोटो ऐसा खींच देता ।

आजकल युवाओं में फोटो ग्राफी को लेकर काफी क्रेज देखा गया है क्या हो जब आप अपने फोटो उसको बेचकर लाखों रुपए कमाए जी हां दोस्तों आप अपने फोटोस को बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं यह काफी आसान होता है और इसके लिए आपको कुछ बातें जाननी होगी चलिए मैं आपको बताता हूं क्या ऐसी बातें हैं ।

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

दोस्तों वैसे बहुत सारी साइट्स है जहां पर आप अपनी फोटो तो बेच सकते हैं, चलिए मैं आपको बताता हूं कि ऐसा कौन सा साइट है जहां पर आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं ।

Shutterstock पर फोटो बेचे

यह दुनिया की सबसे बेहतरीन वेबसाइट है जहां पर आप अपनी फोटो उसको भेज सकते हैं लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है आपको अपने फोटोस की क्वालिटी में इंप्रूवमेंट लाना है क्योंकि यहां पर जो भी फोटोस बिकती है वह फोटो काफी अच्छी क्वालिटी की होती है और अलग-अलग पिक्सेल में खींची गई होती है ।

शटरस्टॉक पैसा कैसे देती है ?

दोस्तों शटरस्टॉक आपको आपके प्रत्येक सेल पर पैसा देती है, यहां पर आपको मंथली बेसिस पर पेमेंट मिलता है जो आपके बैंक अकाउंट, PayPal और Payoneer में आता है ।

Adobe Stock से पैसे कमाए

दोस्तों यह एक जानी-मानी वेबसाइट है जहां पर आप अपने फोटोस को बेच सकते हैं लेकिन यहां पर एक बात आपको ध्यान रखना है जब भी आप अपने फोटो को सेल करें तो आपको बिना एडिट किए हुए अपलोड करना होता है ।

जैसा कि आपको पता है Adobe एक फोटो एडिटर प्लेटफार्म है Adobe का वीडियो एडिटर एप्लीकेशन भी आता है । और यह दुनिया की सबसे बड़ी एडिटिंग कंपनियों में से एक है ।

और आज इस साइट पर लाखों लोग आते हैं फोटोस को खरीदने के लिए और बेचने के लिए तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है कि आप अपने फोटोस को यहां पर बेच पाए और अपनी आमदनी को बढ़ा पाए ।

Adobe कब पैसा देता है?

यह भी शटरस्टॉक के जैसे ही पैसा देता है जब आपका $100 पूरा हो जाता है तो यह आपको मंथली बेसिस पर पैसा देता है बैंक अकाउंट, PayPal और Payoneer में ।

इसके जैसे अन्य भी प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने फोटोस को भेज सकते हैं नीचे मैं उनका नाम दे रहा हूं ।

  • Alamy
  • Sell Photos
  • Fotomoto
  • Crestock
  • 500px

आदि सभी फोटो खरीद बिक्री करने वाला प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी फोटो उसको बेच सकते हैं ।

अपना फोटो कैसे बेचें ?

दोस्तों अपना फोटो भेजने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद लिस्ट फोटोस का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप लिस्ट फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आपको अपनी फोटो को लिस्ट करना है

अपने प्राइस के साथ आप कोशिश कीजिएगा कि अपना कीमत कम रखने का अगर आपका कम कीमत रहेगा तो ज्यादा आदमी आपसे फोटो खरीदेगा और इसके साथ ही आपको फोटो की क्वालिटी पर भी ध्यान देना है आपको फोटो की क्वालिटी अच्छा रखना है।

क्या मोबाइल से फोटो खींच कर बेचा जा सकता है?

जी बिलकुल आप मोबाइल से भी फोटो खींच कर बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको निम्नलखित बातों का ध्यान रखना है आप जब भी फोटो अपलोड करें तो फोटो आपका एचडी क्वालिटी में हो और साथ ही फोटो बिना एडिट किया हुआ हो और हाई पिक्सेल में हो ।

फोटो बेच कर कितना कमाया जा सकता है?

दोस्तों फोटो भेज कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं यह निर्भर करता है आपके काम की कुशलता पर अगर आप अच्छे तरीके से फोटो खींचते हैं और आपकी फोटो उसकी क्वालिटी अन्य फोटो से बेहतर होगी और आपका फोटो की कीमत भी कम होगा तो आपकी सेल ज्यादा होगी और आपको यहां पर सिर्फ एक बार फोटो को लिस्ट करना होता है उसके बाद जब जब आपकी फोटो बिकेगी तब तब आपको पैसे मिलेंगे ।

यह एक अच्छा विकल्प है पैसे कमाने का यहां पर बस आपको एक बार मेहनत करना है और आपकी कमाई बार-बार होते रहेगी ।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आप फोटो बेच कर कैसे पैसा कमा सकते हैं । तो देर किस बात की आप भी शुरू हो जाए अच्छी-अच्छी फोटोस ले प्रकृति की फोटो खींचे कहीं किसी जगह जाते हैं तो वहां का फोटो लें और इसे बेचना शुरू कर दें ।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment