YouTube Advertisement बंद कैसे करें? (सिर्फ 1 क्लिक में)

अगर आप भी यूट्यूब पर एडवर्टाइजमेंट देखकर थक चुके हैं! तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं। दरअसल इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरीके से यूट्यूब ऐड बंद करें? अगर आप यूट्यूब ऐड बंद करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी काफी ज्यादा हेल्प करने वाला है। अधिकतर लोगों को यूट्यूब ऐड बंद कैसे करें? इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से उनका अधिकतर समय एडवर्टाइजमेंट देखने में ही चला जाता है।

अगर आप भी अपना टाइम बचाना चाहते हैं और यूट्यूब की एडवर्टाइजमेंट को पूर्ण तरीके से बंद करना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी सहायता से आप यूट्यूब की किसी भी एडवर्टाइजमेंट को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं। भले ही वह एडवर्टाइजमेंट Non Skipable या स्कीप करने वाली नहीं हो, फिर भी आप उसे आसानी से बंद कर पाओगे। आईए जानते हैं यूट्यूब ऐड को बंद करने का तरीका –

विषय सूची दिखाएं

YouTube Ads क्या है?

जब भी आप यूट्यूब ऐप ओपन करते हो और उसमें कोई वीडियो देखते हैं, तो सबसे पहले आपको 30 सेकंड की याद 10 सेकंड की एक छोटी एडवर्टाइजमेंट देखनी होती है। यही ऐड यूट्यूब Ads कहलाती है। दरअसल यूट्यूब पर आने वाली हर एक एडवरटाइजमेंट यूट्यूब की कमाई का जरिया है। यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट जिन्हें आप यूट्यूब के विज्ञापन के नाम से भी जानते हैं।

YouTube Ads क्यों दिखते हैं?

जैसा कि हमने आपको संक्षिप्त में बताया है कि यूट्यूब ऐड मुख्य रूप से यूट्यूब की कमाई का साधन होता है। इसीलिए यूट्यूब Ads दिखाए जाते हैं। इसके साथ यूट्यूब विज्ञापन मुख्य रूप से यूट्यूब के साथ-साथ क्रिएटर (जिनकी वीडियो आप देखते हैं) उनकी कमाई का साधन भी है। जब भी आप किसी क्रिएटर की वीडियो को देखते हैं और उसे पर एडवर्टाइजमेंट आती है! तो उसे एडवर्टाइजमेंट का 45% उसे क्रिएटर को जाता है। वहीं बाकी बचा हुआ 65% यूट्यूब खुद रख लेता है।

अगर आसान शब्दों में आप समझना चाहते हैं तो यूट्यूब ऐड मुख्य रूप से कमाई करने के लिए दिखाए जाते हैं। जब भी आप किसी यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट को देखते हैं तो उसे उसे क्रिएटर तथा यूट्यूब वीडियो को इनकम जनरेट होती है। यही वजह है कि आप यूट्यूब पर कई सारे क्रिएटर को हर रोज नई-नई वीडियो डालते देखते हैं।

यह भी पढ़ें:

YouTube Ads कार्य कैसे करते हैं?

यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट यूट्यूब पर दिखाई जाती है यह तो आप जानते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को यह जानकारी नहीं होती की यूट्यूब ऐड कार्य किस प्रकार करते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट मुख्य रूप से गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। वह गूगल के एल्गोरिथम के रूप में ही कार्य करते हैं।

दरअसल जब भी आप इंटरनेट या गूगल क्रोम पर कोई भी चीज सर्च करते हैं तो गूगल अपने पास वह डाटा रख लेता है। उसके बाद उससे संबंधित प्रोडक्ट को गूगल यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट या फिर अन्य डिस्पले एडवरटाइजमेंट द्वारा आपको दिखाता है। इससे यूट्यूब के साथ-साथ क्रिएटर और एडवर्टाइजमेंट के मालिक को भी काफी ज्यादा फायदा होता है।

YouTube विज्ञापन बंद कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

यूट्यूब पर जब भी आप जल्दी में होते हैं तो आप यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट देखना प्रेफर नहीं करते हैं। लेकिन यूट्यूब पर जब भी आप कोई नई वीडियो देखते हैं तो आपके पास यूट्यूब विज्ञापन आ ही जाता है।

कई बार तो यूट्यूब पर नॉन स्किपेबल ऐड आता है जो की स्किप भी नहीं की जा सकती। वह एडवर्टाइजमेंट मुख्य रूप से 30 सेकंड तक चलती रहती है। ऐसे में आपका काफी समय बर्बाद होता है। अगर आप चाहते हैं कि यूट्यूब विज्ञापन बंद कैसे करें? तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –

Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है और वहां पर सर्च बॉक्स पर क्लिक कर लेना है। दरअसल यूट्यूब की विज्ञापन को बंद करने के लिए आपको एक छोटी सी एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी।

Step 2: अब आपको Skip Ads: Auto Skip Video Ads लिखकर सर्च करना है।

Install Skip Ads application from Playstore

Step 3: अब आपके सामने Skip Ads नामक एक ऐप आ जायेगी। आपको Install वाले बटन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है।

Step 4: ओपन करने के बाद यह एप्लीकेशन आपको Terms एक्सेप्ट करने को कहेगी। आपको Agree वाले बटन पर क्लिक करके इसकी सभी Terms तथा Condition को एक्सेप्ट करना है।

Step 5: अब इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगी तो आपको सभी Permission एलाऊ करनी है। तभी आप यूट्यूब ऐड को बंद कर पाओगे।

Skip Ads permissipn agree kare

Step 6: अब आपको Stop auto skip ads पर क्लिक करना होगा।

'Stop Auto Skip Ads' par click kare

Step 7: अब अगर आपसे फिर से यह एप कोई परमिशन मांगती है तो आपको फोन की सेटिंग में जाकर वह Permission देनी है।

Step 8: अब आप इसके बाद इस एप को Recent App या मिनिमाइज में रहने दें। उसके बाद अब आप जो भी YouTube वीडियो देखोगे उसमें विज्ञापन नहीं आयेगा। इसके साथ ही अगर कोई नॉन स्कीपेबल विज्ञापन आता है तो वह ऑटोमेटिक स्किप हो जाएगा।

इस एप्लीकेशन का Premium Plan भी है जिसकी मदद से आप नॉन स्किप होने वाले ऐड को भी हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं। जिसका चार्ज 180 रुपए रहता है। परंतु आप फ्री प्लान के साथ भी यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट को बंद कर सकते हैं।

यूट्यूब विज्ञापन बंद करने का दूसरा तरीका (स्टेप बाय स्टेप)

Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है तथा वहां से Play Tube – Block Ads On Video नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

Download Play Tube block ads

Step 2: जैसे यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए उसके बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।

Step 3: जब आप इस एप को ओपन करोगे तो यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। आपको सभी परमिशन इसे अलाव करनी होगी तभी आप यूट्यूब विज्ञापन को बंद कर पाओगे।

Step 4: अभी यहां यूट्यूब की तरह एक एप्लीकेशन है यहां पर आपको यूट्यूब की सभी वीडियो दिखाई देगी। उन सभी वीडियो को जब आप देखोगे तो आपके पास विज्ञापन नहीं आएगा।

Step 5: यहां तक कि अगर आपने कोई वीडियो यूट्यूब पर डाउनलोड की है या इस एप्लीकेशन में डाउनलोड किया तो वह आपको Library वाले ऑप्शन में दिखाई देगी। आप उन वीडियो को भी बिना विज्ञापन के देख पाओगे।

कंप्यूटर/लैपटॉप पर यूट्यूब ऐड बंद कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप कंप्यूटर पर YouTube वीडियो देखते हैं तो वहां पर भी आपको एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलती है। इसके साथ यूट्यूब कंप्यूटर पर 30 सेकंड वाली एडवर्टाइजमेंट ज्यादा दिखता है। अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें – 

Step 1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के अंदर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।

Step 2: अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर क्रोम वेब स्टोर लिखकर सर्च कर लेना है।

Step 3: अब आपके सामने गूगल काफी सारे रिजल्ट दिखाएगा। लेकिन आपको क्रोम वेब स्टोर की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।

Step 4: दरअसल अब आपके यहां पर काफी सारी एक्सटेंशन दिखाई देगी। आपको लेफ्ट साइड में सर्च बॉक्स पर क्लिक कर लेना है।

Step 5: यहां पर आपको YouTube Ad Blocker लिखकर सर्च करना होगा।

Download YouTube adblocker extension

Step 6: अब आपको यूट्यूब पर विज्ञापन बंद करने की काफी सारी Extension दिखाई देगी। आप इनमें से किसी भी एक्सटेंशन का प्रयोग करके यूट्यूब विज्ञापन बंद कर सकते हैं। आपको जो भी एक्सटेंशन पसंद आती है आपको उसे पर क्लिक करना है।

Step 7: जैसी आप उसे पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको “Add to chrome” पर क्लिक करके उस एक्सटेंशन को अपने ब्राउजर में इंस्टॉल करना है।

Step 8: अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जब भी कोई यूट्यूब वीडियो देखोगे तो उसमें आपको एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें:

Phoenix Browser से यूट्यूब Ads बंद कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

Step 1. सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर ओपन करना है तथा सर्च बॉक्स पर फोनिक्स ब्राउज़र लिखकर सर्च करना है।

Step 2. अब आपको फोनिक्स ब्राउज़र को इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करना होगा।

Step 3: जैसे ही फोनिक्स ब्राउज़र आपके फोन में Install हो जाए उसके बाद इसे ओपन कर लें।

Step 4: अब आपको इस ब्राउज़र को सभी परमिशन Allow कर देनी है तभी आप इसका प्रयोग कर पाओगे।

Step 5: अब आपको सर्च बॉक्स में जाकर YouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

Step 6: अब आपको यूट्यूब Ads बंद करने के लिए राइट साइड में AD वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step 7: आप यहां पर देखोगे कि यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट का ऑप्शन यहां पर इनेबल होगा। आपको उस पर क्लिक करके इसे डिसएबल करना है।

अब आप जो भी यूट्यूब वीडियो इस ब्राउज़र की मदद से देखोगे उसमें कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं आएगी। अगर आप यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट को शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फिर से इस बटन को इनेबल कर देना है। इस प्रकार फोनिक्स ब्राउज़र की सहायता से आप यूट्यूब ऐड को बंद कर सकते हैं।

YouTube Premium Subscription से यूट्यूब Ads बंद कैसे करें?

अगर आप यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट से परेशान आ चुके हैं तो आप यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइब कर सकते हैं। दरअसल इसके लिए आपको ₹129/month के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। लेकिन YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आपको कोई भी एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलेगी। आईए जानें कि यूट्यूब प्रीमियम कैसे लें –

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट कर लेना है। उसके बाद इसे ओपन करें।

Step 2: अब आप जब यूट्यूब एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाओगे। उसके बाद आपको राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा, आपको उसे पर क्लिक कर लेना है।

Step 3: अब आपको Get YouTube Premium पर क्लिक कर लेना है।

Step 4: अब आप यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के पेज पर चले जाओगे। यहां पर आपको फिर से Get YouTube Premium पर क्लिक कर लेना है।

Step 5: अब आप 12 महीने, 3 महीने तथा एक महीने का Premium Plan Buy कर सकते हैं। आपको अपने हिसाब से Plan चुनना है।

Note: अगर आपने कभी भी YouTube प्रीमियम प्लान खरीद नहीं है तो आपको शुरुआत के 1 महीने का फ्री प्लान मिलेगा। आप उसको सब्सक्राइब करने के लिए 1 month Free Plan पर क्लिक करें।

Step 6: अब Plan चुनने के बाद आप Payment पेज पर भेज दिए जाओगे। यहां पर आप आसानी से Credit/Debit Card, Paytm Wallet, Net Banking, UPI इत्यादि से Pay करके यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।

इसके बाद यूट्यूब पर आपको कोई भी एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलेगी। वहीं यूट्यूब ऐड बंद करने का यह सबसे सरल तरीका है।

क्या YouTube ऐड को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है?

जी हां, आप यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता है। आप नॉर्मली 12 महीने के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। उसके बाद आपको यह Renew करना होगा। जब तक आपके पास यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन रहेगा तब तक आपके पास यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट दिखाई नहीं देगी।

क्या थर्ड पार्टी ऐप से यूट्यूब ऐड बंद करना सुरक्षित है?

जी हां, YouTube Ads को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की सहायता से बंद करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। लेकिन यूट्यूब कभी भी इस तरीके से आपको एडवर्टाइजमेंट बंद करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेगा। इसके साथ यह आर्टिकल भी सिर्फ और सिर्फ जानकारी के माध्यम से लिखा गया है। इसका उद्देश्य किसी भी तरीके से यूट्यूब Ads को परमानेंट बंद करना नहीं है। अगर आप YouTube Ads को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए हमेशा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ही खरीदे। इसे यूट्यूब तथा क्रिएटर दोनों को फायदा होगा।

क्या लैपटॉप/डेस्कटॉप/कंप्यूटर में यूट्यूब ऐड बंद की जा सकती है?

जी हां, आप आसानी से किसी भी डेस्कटॉप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट को बंद कर सकते हैं। इसके लिए क्रम में कई सारी यूट्यूब ऐड ब्लॉकर एक्सटेंशन आती है। जिनका प्रयोग करके आप एडवर्टाइजमेंट को हमेशा के लिए बंद कर पाओगे।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको बताया कि यूट्यूब एडवर्टाइजमेंट किस तरीके से बंद कर सकते हैं। हमने यूट्यूब ऐड बंद करने के टॉप फाइव तरीकों के बारे में बताया है। जिनकी सहायता से आप किसी भी यूट्यूब ऐड को आसानी से बंद कर पाओगे। इसके साथ ही YouTube Ads को किस तरीके से आप कंप्यूटर पर बंद कर सकते हैं! उसके बारे में भी सही जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है। इसके बावजूद अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप कमेंट करें। इसके साथ ही ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या यूट्यूब ऐड बंद करना लीगल है?

जी नहीं, यूट्यूब ऐड बंद करना है यूट्यूब की टर्म एंड कंडीशन के खिलाफ है। हालांकि आप यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर ऐड को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं।

यूट्यूब ऐड बंद कैसे करें?

आर्टिकल में बताया है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment