WhatsApp का पुराना Account कैसे खोलें (2022 New Guide)

दोस्तों, हिन्दीसे में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि आप Whatsapp Purana Account Kaise Khole ? अगर आपकी कोई पुरानी Id है और आप उसे वापिस लाने की सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।

दोस्तों कई बार क्या होता है कि किसी वजह से हमारा पुराना Whatsapp एकाउंट हम भूल जाते है। और आजकल तो एक व्यक्ति के पास बहुत सी SIM होती हैं जिसके कारण वो अलग अलग नंबर से Whatsapp चलाता रहता है। परंतु अगर आपका कोई Whatsapp Account पुराना था और आप उसे भूल चुके हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप उस एकाउंट को फिर से कैसे login या Activate कर सकते हैं, चलिए सुरु करते है।

WhatsApp Ka Purana Account Kaise Khole?

Step 1: सबसे पहले अगर आपके फ़ोन में पहले से whatsapp है तो फिर ठीक है लेकिन अगर पहले से नहीं है तो आपको व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर लेना है।

Step 2: अगर आपके पास पहले से Whatsapp है और उसमें पहले से कोई Id है तो आपको वो Logout कर देनी है।

Step 3: व्हाट्सएप्प Id Logout के लिए आपको Whatsapp App पर Long Press करके App Info में चले जाता है।

Step 4: फिर आपको Storages And Cache पर क्लिक कर देना है।

Open WhatsApp storage and cache option

Step 5: फिर आपको Clear Storages व Clear Cache कर देना है।

Clear WhatsApp storage and cahche

Step 6: अब आपको दोबारा से Whatsapp App Open करनी है। तथा वो पुराना नंबर डालना है जिससे आप Login करना चाहते हैं।

Step 7: फिर आपको OTP आएगा जिसको डालके आप आसानी से अपनी पुरानी Id login कर सकते है।

How to Open My Old WhatsApp Account?

  1. Clear Your Active Whatsapp Data
  2. For That You Have To Long Press On Whatsapp
  3. Then Choose App Info
  4. Then Go To Storages And Cache
  5. Then Clear Srorages And Cache
  6. Now Enter Your Old Whatsapp Account Phone No.
  7. And Login with OTP
  8. Now Enjoy

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप अपने पुराने व्हाट्सएप्प एकाउंट को वापिस खोल सकते हैं। अगर आपकी कोई समस्या हो तो नीचे Comment बॉक्स मे जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment