WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे (आसान तरीका)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Par Sticker Kaise Bheje और हम आपको Step By Step एक दम आसान भाषा मे बताएंगे। जिससे आप किसी भी व्यक्ति को मात्र कुछ सेकंड में Stickers भेज सकते हैं।

दोस्तों Whatsapp पर स्टीकर कैसे भेजते हैं ये जानने से पहले थोड़ा Whatsapp Stickers के बारे में जान लेते हैं। दोस्तों आज कल whatsapp के फीचर्स लगातार बढ़ रहे हैं जिसके कारण whatsapp में अब आप Facebook Messanger की तरह Stickers भेज सकते हैं।

लेकिन कई यूज़र्स को Whatsapp पर स्टिकर्स भेजने ही नहीं आते। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Step By Step बताएंगे कि Whatsapp sticker आप किस प्रकार भेज सकते हैं। 

Whatsapp Sticker क्या है?

दोस्तों Sticker में आप किसी भी फ़ोटो को कटिंग करके एक फनी वे भेज सकते हैं। Whatsapp Sticker में फ़ोटो का बैकग्राउंड PNG फॉरमेट में रहता है जिसके कारण वो देखने मे भी बेहद आकर्षक लगता है। यहाँ तक कि आप अब Whatsapp में एनिमेटेड स्टिकर्स भी भेज सकते हैं। तो आइए देखते हैं कि Whatsapp पर Sticker कैसे भेज सकते है ?

Whatsapp Par Sticker Kaise Bheje?

Step 1: सबसे पहले आपको अपना Playstore ओपन करना होगा और उस पर Whatsapp Sticker सर्च करना होगा।

Search WhatsApp Sticker App on Play Store

Step 2: फिर आपको उसमें से कोई भी Sticker app डाउनलोड कर लेना है।

Download WhatsApp Sticker App

Step 3: App download होने के बाद आपको उस App को open कर लेना है व आपको जो भी स्टीकर अपने व्हाट्सप्प में ऐड करने हैं उन्हें Plus का icon दबाकर Add कर लेना है।

Add Stickers to WhatsApp

Step 4: फिर आपको अपना Whatsapp ओपन करना है

Step 5: अब आप किसी की भी Chat में जाईये व Side में आपको Sticker का Icon दिख रहा होगा। जिसपर Click करके आप Add हुए Whatsapp Sticker को भेज सकते हैं।

Send WhatsApp Stickers

How To Add Stickers On Whatsapp

  1. Download Any Whatsapp Sticker App From Playstore
  2. Open App And Add Sticker By Clicking Plus Icon
  3. Then Go to the Whatsapp
  4. Then Go on Chat Option
  5. Here A Small Sticker Icon Will Visible
  6. Click On That Sticker Icon
  7. Now You Can Select Any Sticker to send.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति को Whatsapp par sticker bhej सकते हैं। अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो Comment Box में बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment