हेलो दोस्तों, Hindise में आपका फिर से एक बार स्वागत है। आज हम आपको बताने वाला हु Whatsapp Par Name Change Kaise Kare ? आज इस आर्टिकल में हम आपको step by step व्हाट्सप्प पर नाम बदलना सीखा देंगे।
अगर आपने Whatsapp पर गलती से अपना नाम कुछ और लिख दिया है या फिर आप अब वही पुराने नाम से बोर हो चुके हो, तो आज इस आर्टिकल को धियान से पढ़ना। आज हम आपको सीखा देंगे व्हाट्सप्प पर नाम चेंज करना तो चलिए सुरु करते है।
दोस्तों Whatsapp आज के समय में दुनिया का एक अभिन्न अंग बनता जा रहा है। whatsapp के बिना एक दिन भी रहना जैसे मानो सोचने से ही डर लगता हो। whatsapp पर वैसे तो हमारी पहचान profile pic और नाम से होती है। लेकिन कुछ लोग प्रोफाइल पिक रखने की बजाय अपना नाम ही रखना Prefer करते हैं।
ऐसे में कई लोग ऐसे होते हैं जो एक ही नाम से बोर हो जाते हैं या अब वो व्हाट्सप्प पर दूसरा नाम रखना चाहते हैं। तो दोस्तों आपको बता दें कि व्हाट्सप्प पर दूसरा नाम रखना एकदम सम्भव है। लेकिन Whatsapp पर नाम बदलना इतना भी आसान नहीं है।
परन्तु आज के इस खास आर्टिकल में हम आपको Step By Step बताएंगे कि व्हाट्सप्प पर नाम कैसे चेंज कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल के साथ बनें रहें। आइए जानते हैं।
WhatsApp पर नाम चेंज कैसे करे?
Step 1: व्हाट्सप्प पर नाम बदलने के लिए सबसे पहले Whatsapp को ओपन कर लीजिए।
Step 2: फिर आपको ऊपर की साइड में दिए गए 3 dots पर क्लिक करना होगा।

Step 3: फिर आपको Setting वाले Option को Select कर देना है।

Step 4: फिर आपको First में जो आपका पुराना नाम दिख रहा है उसपर Click करना होगा।

Step 5: फिर आपको Name वाली जगह पर क्लिक करके अपना पुराना नाम हटाना है व नया नाम रखना है।
Step 6: तो दोस्तों इस प्रकार से मात्र 1 मिनट से भी कम समय मे आप Whatsapp name को change कर सकते हैं।
How To Change Name On WhatsApp?
- Open Whatsapp App
- Then Click On Three Dots
- Then Click On Setting
- Then Click On Your Name
- Then Chnage the name
- And Enjoy!!
तो दोस्तों इस प्रकार से आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में whatsapp par name change kar sakte hain अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment Box में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Par Number Kaise Save Kare
- WhatsApp Account डिलीट कैसे करें
- Whatsapp Kaise Download Karen
- WhatsApp Fingerprint Lock Kaise Hataye
- WhatsApp Status Hide Kaise Kare
- Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare
- Free Fire Download Kaise Kare
- WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
- WhatsApp Deleted Photos Recover Kaise Kare