दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे whatsapp par khud ko unblock kaise kare अगर आपको भी किसी ने Whatsapp पर Block कर लिया है और आप Whatsapp पर Unblock होना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
दोस्तों आज के समय में हम लगातार किसी से अगर whatsapp पर बात करते हैं तो जाहिर सी बात है कि कुछ समय बाद उनके व हमारे बीच मे किसी बात को लेकर बहस हो जाती है। और आजकल तो एक Trend से चल चुका है कि अगर कोई आपका अपना भी होता है तो वो भी आपको Block और Unblock करता रहता है।
और जब आपको कोई Block करता है तब आपको लगता है कि काश कुछ ऐसा होता कि आप खुद व खुद Unblock हो जाते। लेकिन आपको लगता है कि ऐसा संभव नहीं होगा। परन्तु ऐसा एकदम संभव है और हम आपको बताएंगे की whatsapp me unblock kaise ho और ये हम आपको Steps By Steps बताएंगे।
Whatsapp par khud ko unblock kaise kare?
Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको एक अलग फोन की आवश्यकता पड़ेगी।
Step 2: फिर आपको उस व्यक्ति को जिसने आपको Block किया है उसको लेकर व उस नम्बर को लेकर जो ब्लॉक हुआ है एक नया ग्रुप बनाना है।
Step 3: फिर आपको अपनी उस id को Group Admin बनाना है जो id आपकी ब्लॉक हुई है।
Step 4: फिर आपको उस अलग फोन से अपने आप remove हो जाना है। उसके बाद सिर्फ आपकी id व उस व्यक्ति की id होगी जिसने आपको Block किया है।
Step 5: अब आप जो भी Message उस Groups में करेंगे वो सिर्फ आप व वो व्यक्ति देख पायेगा जिसने आपको Block किया है।
Step 6: तो इस प्रकार आप उस व्यक्ति के सम्पर्क में रह सकते हैं तथा उनसे Unblock करने का आग्रह कर सकते हैं।
Step 7: तो दोस्तों इस प्रकार से आप Whatsapp पर खुद को Unblock कर सकते हैं।
How To Unblock Yourself On Whatsapp?
- Take Another Phone and make a group
- Then Add 2 member 1 is yours and 2nd is that person who blocked you
- Then Make admin of your original id and remove yoursef
- Now you can chat with that person who blocked you
- Enjoy
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Whatsapp Par Khud Ko Unblock कर सकते है। अगर आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें: