Whatsapp new account kaise banaye
Whatsapp का इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले हमारे mobile में whatsapp होना ज़रूरी है । जो की आप को Google के playstore पे मिल जाएगा आप इसे download कर ले।
फिर इसके बाद whatsapp में account बनाना होता है जो की सब से अहम बात है whatsapp इस्तेमाल करने के लिए तो चलिए हम step by step सीखते है whatsapp ki id kaise banaye तो चलिए शुरू करते है |
whatsapp ki id kaise banaye
STEP: #1
सब से पहले आप whatsapp को google play store से download कीजिये । जब ये app download हो जाए तो आप इसे open कीजिये ।
STEP: #2
जब आप whatsapp को open करते है तो आप के सामने whatsapp welcome page खुलता है । जिस में आप को whatsapp के guidliness और term and condition वाली page खुल जाती है जो आप को ज़रूर पढ़ना चाहिए इसी के साथ ही साथ आप को AGREE AND CONTINUE पर click करे ।
STEP: #3
आप जिस mobile number से अपना whtsapp account बनाना चाहते है तो अपने country code के साथ mobile number को लिखिए और NEXT button पर click कीजिये ।
STEP: #4
Whatsapp आप के mobile number पर एक verification code भेजता है जो की आप को आप को रिक्त स्थान में भरना है । अगर code नही आता है तो आप resend या call वाला option पर click कर के फिर से verification code अपने mobile पे मंगवाए ।
STEP: #5
जब आप के mobile number verification की प्रकिरया समाप्त हो जाए तो whatsapp आप को 2 option प्रदान करता है । पहला skip और दूसरा backup का अगर आप दूसरी बार account बना रहे है तो backup button पे click करे ।
STEP: #6
अब आप को खुद की whatsapp profile मुकमल करनी होगी । आप को अपना एक profile नाम और profile image लगाना होता है जो की आप के whatsapp profile को complete करना है । उसके बाद आप को NEXT button पे click करना होता है ।
STEP: #7
आप को बहुत-बहुत बधाई हो अब आप का whatsapp का account बन कर तैयार हो चुका है । अब आप इस का पूरा आनंद ले सकते है ।
How to create whatsapp account
- Download & open whatsapp
- Agree & Continue
- Enter mobile number
- Fill the otp & Press Next
- Complete Your Profile
- Congratulation your whatsapp account is created