Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye (Without App)

हेलो दोस्तों hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि whatsapp me lock kaise lagaye उम्मीद करता हु आपको यह पसंद आएगी।

हम सभी लोग आज के समय मे whatsapp का इस्तेमाल करते है और हम लोग कई ग्रुप में भी शामिल होते है । जिसमे अच्छे बुरे हर तरह के जोक्स आते है । अगर आप ग्रुप में नही जुड़े है तो क्या हुआ । आप अपने दोस्तों से हसी-मजाक तो करते ही होंगे तो उसमें कुछ अभद्र शब्दो का भी इस्तेमाल किया करते होंगे ।

यही वजह है कि हम लोग अपना मोबाइल अकेले नहीं छोड़ना चाहते हो ताकि हमारे मोबाइल में कोई छेड़खानी ना कर सके और हमारे प्राइवेट चैट्स को कोई पढ़ ना सके ।

हम नहीं चाहेंगे कि हमारे घर के लोग हमारे भाई-बहन या मां-बाप या कोई भी व्यक्ति हमारे बेगर अनुमति से हमारा whatsapp इस्तेमाल करे या मैसेज वीडियो,फोटो कुछ भी देखे ।

तो इसके लिए हमे अपने whatsapp में लॉक लगा कर रखना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति whatsapp को बेगर हमारी अनुमति से इस्तेमाल न कर सके ।

अब घबराने की कोई बात नहीं है । तो इसी समस्या को देखते हुए hindise की टीम आज आप के लिए एक ऐसी सुझाव ले कर आई है जिस की मदद से आप whatsapp me password lock kaise lagaye इसके बारे मे जान सकते है

तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम step by step सीखते है कि whatsapp me lock kaise lagaye जिसके वजह से फोटो वीडियो और गाने को कोई भी आप के बेगर इज़ाज़त के देख न कर सके ।

Whatsapp me Password kaise dale?

Step 1: सबसे पहले अपना whatsapp ओपन कर ले ।

Open WhatsApp Application

Step 2: जब आप का whatsapp ओपन हो जाये तो फिर आप के मोबाइल स्क्रीन पर दाहिने साइड ऊपर की तरफ 3 डॉट के ऑप्शन पर click करे ।

Open WhatsApp Settings

Step 3: जब आप 3 डॉट click करंगे तो आप को setting का ऑप्शन दिखाई देगा आप को फिर setting वाले बटन पे click करना है ।

Open WhatsApp Settings

Step 4: इसके बाद आप को account पे क्लिक करना है ।

Open WhatsApp Account Settings

Step 5: Account पे क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस में आप को privacy वाले बटन पे click कर करना है ।

Open WhatsApp Privacy Settings

Step 6: Privacy बटन पे click करने के बाद आप को सब से नीचे में जा कर Fingerprint Lock वाले ऑप्शन पे click करना है ।

WhatsApp Fingerprint Lock

Step 7: आपको use unlock finger print वाले बटन को click  करना है और आप को अपना finger आप के मोबाइल के finger lock वाले हिस्से में रखना है ।

Enable Unlock with fingerprint

Step 8: इसके बाद आप से ये पूछा जाता है कि आप इसे कितने देर में lock लगाना चाहते है ।

Whatsapp me password kaise lagaye?

  • Download and open your whatsapp
  • Click on the 3 dot 
  • Click on the setting
  • Chosse the account
  • Select the privacy 
  • Select the Fingerprint lock & enable it

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp me password kaise lagaye । तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा और आप के लिए बहुत उपयोगी रहा हो।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर सेंड कर सकते है । अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो हम से ज़रूर पूछे दोस्तो तब तक के लिए गुड बाई आप अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye.

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment