Only Whatsapp Ka Net Kaise Band Kare? व्हाट्सप्प इंटरनेट बंद कैसे करे

दोस्तों हिन्दीसे में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि only whatsapp ka net kaise band kare ? आज हम आपको कुछ ऐसी setting बताएंगे जिसके बाद आप अगर इंटरनेट On करोगे फिर भी आपके Whatsapp का Internet On नहीं होगा।

दोस्तों जब Whatsapp का Internet On होता है तब आपको जब भी कोई Message आते हैं उसपर 2 ब्लैक टिक लग जाते हैं। जिससे सामने वाले User को पता चल जाता है कि आपने भला ही उसका Message पूरी तरह से Read नहीं किया है लेकिन आप Online आये थे। परंतु Whatsapp की कुछ सेटिंग भी है जिसकी मदद से आप सिर्फ व्हाट्सएप्प का इंटरनेट Off कर सकते हैं।

Whatsapp Ka Net Kaise Band Kare?

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको Whatsapp App की app info पर जाना है। जिसके लिए आपको Whatsapp पर Long Press करना है।

Open WhatsApp App Info

Step 2: फिर आपको Mobile Data व Wi-Fi पर क्लिक करना है।

Go to mobile data and wifi

Step 3: अब आपको Disable Data व Disable Wi-Fi को On कर देना है।

Disable WhatsApp data usage

Step 4: इस प्रकार से आप जब अपना इंटरनेट On करोगे तो Whatsapp का इंटरनेट तब भी बंद रहेगा।

Step 5: अब अगर आप फिर से अपने Whatsapp App को दोबारा चलना चाहते हो यानी कि किसी को Message करना चाहते हो तो आपको दोबारा App Info में जाना होगा।

Step 6: फिर से आपको वो setting enable कर देनी है जिनको आपने Disable किया है।

How To Disable WhatsApp Internet?

  1. Open Whatsapp App Info By Clicking Long Press
  2. Then Go To Data Usage & Restricted Data Usage
  3. Then Disable Data Usage
  4. Also Disable Wi-Fi
  5. If You Want To Re Use Whatsapp Then Enable Them
  6. This Is How You Can Disable Whatsapp Internet

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment