दोस्तों, hindise में आपका एक बार फिर से स्वागत है। दरअसल आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि whatsapp group link kaise send kare आज हम आपको Step By Step बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ कुछ सेकंड्स में किसी भी whatsapp Group का Link कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों, whatsapp पर आजकल जैसे-जैसे यूज़र्स बड़ रहे हैं वैसे-वैसे Whatsapp पर Groups की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में कई बार हम ऐसे Groups में ऐड हो जाते हैं जो बेहद मनोरंजक होते हैं। यहाँ तक कि उन Groups को छोड़ने का भी मन नहीं करता। लेकिन जब इतने मस्त Groups होते हैं तो हमें लगता है कि काश हमारे कोई मित्र भी इन Groups में ऐड होते।
लेकिन हमें तब बहुत अफसोस होता है जब ये पता चलता है कि Whatsapp Group का link आखिर कॉपी कैसे करे ? लेकिन दोस्तों अगर आपकी भी यही समस्या है और आपको ये पता नहीं चल पा रहा है कि आप कैसे किसी भी Whatsapp Group का Link Copy कर सकते हैं तो आप सही स्थान पर आए हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि whatsapp groups ka link copy kaise kare तो आइए जानते हैं।
Whatsapp Group Ka Link kaise Nikale?
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Whatsapp ओपन करना होगा।
Step 2: फिर उसके बाद आपको वो Group खोलना होगा जिसका Link आप Copy करना चाहते हैं।
Step 3: अब आपको Right Side पर Three Dots पर क्लिक करना होगा।
Step 4: अब आपको group info पर क्लिक करना है। फिर आपके पास Group की सारी Description खुल जाएगी कि आखिर Groups में कौन-कौन है व कितने लोग Group में Joined है।
Step 5: अब आपको Invite Via Link का Option मिलेगा जहाँ पर क्लिक करके आपके पास Group का Invitation Link होगा।
Step 6: अब आप जिस भी व्यक्ति को उस पर्टिकुलर Group में Invite करना चाहते हैं उसे वो Link Send कर दीजिए और उसी Link से वो Member भी Group में add हो जाएगा।
How To Copy Whatsapp Groups Link?
- Open Whatsapp App
- Then Select The Group
- Then Click On Three Dots
- Then Select Group Info
- Then Scroll Down
- Select Search Via Link
- Now Link Is Copied Share & Enjoy
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Whatsapp Par Groups Ka Link Copy Kar Sakte Hain अगर आपका कोई भी सवाल व सुझाव है तो Comment Box में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Par Number Kaise Save Kare
- WhatsApp Account डिलीट कैसे करें
- Whatsapp Kaise Download Karen
- WhatsApp Fingerprint Lock Kaise Hataye
- WhatsApp Status Hide Kaise Kare
- Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare
- Free Fire Download Kaise Kare
- WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
- WhatsApp Deleted Photos Recover Kaise Kare