WhatsApp Group Kaise Banaye (Step-by-step)

हेेल्लो दोस्तो आप का Hindise में स्वागत है। इस आर्टिकल में हम आज सीखने वाले हैं कि whatsapp group kaise banaye अगर आप भी ये सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर रहे है ।

इसके अलावा हम जानेेगे की whatsapp group में क्या-क्या फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से आप whatsapp group का इस्तेमाल और भी अच्छे तरह से कर सकते है । तो सीखते है कि whatsapp group kaise banaye step by step हिंदी में ।

How to Create WhatsApp Group?

दोस्तो आज के इस समय मे लगभग इस संसार के ज्यादातर लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है । क्यों कि वो सभी लोग अपने दोस्तों, रिस्तेदारों और साथ में काम करने वाले लोगो से हमेशा कनेक्ट हो कर के रहना चाहते है । जिसके वजह से whatsapp में जो भी फीचर्स दिए गए है उसका इस्तेमाल अच्छे से कर सके जैसे कि मैसेज या कॉल या वीडियो कॉल में बात-चीत करना।

इसकी वजह से हमे बहुत सहायता मिलती है। हम मिलो दूर बैठे लोगों से बहुत ही आसानी से बात-चीत कर पाते है इसके साथ ही साथ हम एक दूसरे के साथ हसी-मजाक और मनोरंजन की बाते भी किया करते है। लेकिन जब हमे एक से अधिक लोगो से एक ही साथ बात करनी होती है। तो ऐसे मौके पे ग्रुप में बाते करना ज्यादा बेहतर होता है और वो बातें किसी से भी और कुछ भी जो सकता है।

जैसे कि अपने दोस्तों रिस्तेदारो या ऑफ्फिस में काम करने वाले लोगो से बात करना। कभी-कभी ऐसी भी कोई खबर देनी होती है जो बहुत ही ज़रूरी होता है। तो ऐसे में हम क्या करंगे हम सब को अलग-अलग मैसेज करंगे। जी नही बल्कि हम ग्रुप में मैसेज करंगे ।

दोस्तो अगर आपको ग्रुप बनाना नही आता है तो आप घबराए मत हम आप को आज इसी पोस्ट में आप को बताएंगे व्हाट्सएप्प ने इसी प्रॉब्लम को देखते हुए whatsapp group का फीचर बनाया हुआ है।

व्हाट्सएप्प में हम एक साथ 256 लोगो को एक ही ग्रुप में जोर सकते है। जब हम ग्रुप में एक बार मैसेज करंगे तो ग्रुप के बाकी सभी मेंबर्स को भी वो मैसेज मिल जाएगा और उस ग्रुप का कोई भी व्यक्ति उसका जवाब दे सकता है ताकि एक बार मे बहुत सारे लोगो से बात चीत हो सके उन्हें किसी भी तरह का फोटो , बीडियो , गाने आदि चीज़े भेजा जा सके तो चलिए step by step जानते है कि whatsapp group कैसे बनाया जाता है।

Step 1: सब से पहले तो आप के मोबाइल में whatsapp app होना चाहिए अगर नही है तो आप इसे google playstore से download कर सकते है ।

Step 2: जब आप इसे download कर लेते है तो whatsapp account बनाना होगा अगर आप को whatsapp account बनाने नही आता है तो ख़बराने की कोई बात नही है आप इस लिंक पे click कर के सिख सकते है।

Step 3: आप जब अपने whatsapp के chat box में आते है तो आप को ऊपर दायीं तरफ 3 डॉट दिखेगा आप को यहाँ click कर देना है।

Open WhatsApp Settings

Step 4: जब आप इस 3 डॉट पे click करते है तो आप के सामने एक छोटा सा पेज खुल जायेगा जिस में आप को सब से ऊपर ही new group का ऑप्शन दिखाई देगा आप को यहाँ click कर देना है।

Create new whatsapp group

Step 5: अब आप के सामने में आप के contacts number आजायँगे जिस में से आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार 256 लोगो को एक ही group में शामिल कर सकते है लेकिन अब आप जिन्हें अपने group में रखना चाहते है उनके number पे एक बार click करे।

Add people to WhatsApp group

Step 6: अब आप के दाहिने हिस्से में नीचे की तरफ एक green रंग का button होगा उसे click कर के आगे बढ़े।

Step 7: जब आप इस green button को click करते है तो आप के सामने group का नाम और आइकॉन का ऑप्शन आता है आप इसे मुकमल कर के सही टिक वाले button को click करे

Step 8: दोस्तो मुबारक हो अब आप का group बन कर तैयार हो चुका है अब आप इसका आनद ले।

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि how to create whatsapp group। दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये जानकारी पसंद आयी होगी आप हमें नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताए।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है । अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे। फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye.

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment