दोस्तों हिन्दी से में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp group dp change kaise kare ? आज ये जानकारी हम आपको Steps By Steps देंगे ताकि Group की Dp बदलते आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उससे पहले आइए जानते हैं कि DP आखिर होती क्या है?
Dp Ka Matlab Kya Hota Hai?
दोस्तों आपने बहुत से लोगों को सुना होगा कि तूने मेरी DP देखी या फिर मैंने आज dp चेंज की है। लेकिन कुछ लोगों को तो पता होगा कि DP आखिर क्या होता है। लेकिन कुछ लोग ये नहीं जानते। दोस्तों बता दें कि DP का अर्थ होता है Display Picture यानि कि जो पिक्चर लोगों को दिखती है या फिर लोगों के पास Display होती है उसे DP कहते हैं।
अब कुछ लोगों ने whatsapp group kaise banaye तो सिख लिया लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि Group की DP कैसे Change करते हैं। अगर आपको भी ये नहीं पता तो हम आपको आज यही बताएंगे। आइए जानते हैं कि whatsapp group ki dp kaise change kare वो भी स्टेप बाय स्टेप।
WhatsApp Group Ki DP Kaise Change Kare?
Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको अपना Whatsapp App ओपन करना है।
Step 2: फिर आपको वो Group Select करना है जिसका आप DP बदलना चाहते हो।
Step 3: फिर आपको 3 Dots पर क्लिक करके Group Info पर क्लिक कर देना है।
Step 4: फिर आपको Group की Display हो रही DP पर क्लिक करना है तथा आपके पास Pencil का एक Icon आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 5: फिर आपको Gallary पर क्लिक करना है।
Step 6: फिर आपको अपनी Gallary में से वो photo सेलेक्ट करनी है जिसे आप अपने Group की DP के तौर पर रखना चाहते हो।
Step 7: फिर आपको Crop का Option आएगा जिसकी सहायता से आपको Photo Adjust करके done पर क्लिक कर देना है।
Step 8: इस प्रकार सिर्फ कुछ ही Steps की सहायता से आप Whatsapp DP Change Kar Sakte हैं।
How To Change WhatsApp Group DP?
- Open Whatsapp And Select The Group
- Then Go To Group Info
- Then Click On Photo And Choose Pencil Icon
- Then Choose Gallary And Choose The New DP
- Then Crop And Adjust It and SAVE
- Done ! Now Enjoy Your New DP
तो दोस्तों, इस प्रकार से आप whatsapp group dp change कर सकते हैं सिर्फ कुछ ही मिनट में अगर आपका कोई सुझाव व सवाल हो तो Comment जरूर करें।
यह भी पढ़ें: