व्हाट्सप्प पर ब्लू टिक कैसे हटाये : दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारे इस hindise के एक और आर्टिकल में, आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप whatsapp par blue tick kaise hataye जान सकते हैं।
तो दोस्तों, अगर आपको कोई भी दोस्त मैसेज करता है और अगर आप उस message को seen कर देते हैं तो उस व्यक्ति के पास Blue Tick चला जाता है। जिससे आपके दोस्त को भी पता चल जाता है कि आपने उसका message पढ़ लिया है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्त के पास वो blue tick नहीं जाए तो आप सही जगह पर आए हैं।
आज हम आपको यही बताएंगे कि Whatsapp mein blue tick कैसे बंद करें। व्हाट्सअप में ब्लू टिक बंद करने के लिए आपको सिर्फ कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
उससे पहले Whatsapp के बारे में थोड़ी सी एक नॉलेज ले लेते हैं। दोस्तों 2009 में एक छोटा सा app शुरू हुआ जो व्हाट्सप्प कहलाया। लेकिन आज के समय मे साल 2021 में whatsapp इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा सोशल साइट्स हैं। यहां पर अरबों लोग एक्टिव रहते हैं व अपनी वार्तालाप करते हैं।
Whatsapp par blue tick kaise hataye?
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Open कर लेना है।
Step 2: फिर आपको ऊपर की साइड दिए 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
Step 3: उसके बाद आपको Setting वाला ऑप्शन दबा देना है।
Step 4: उसके बाद आपको Accounts वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
Step 5: फिर आपको Privacy वाला ऑप्शन सेकेक्ट करना होगा।
Step 6: दोस्तों फिर आपको नीचे की और स्क्रोल करना है और Read Recipt नाम का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको Off कर लेना है।
Step 7: दोस्तों, अब अगर आप किसी भी व्यक्ति का message seen करते हो तो उसके पास Blue Tick नहीं जाएगा और वह यह नहीं जान पायेगा की आपने उसका messgae seen किया है या नहीं ?
How to Disable Blue Tick In Whatsapp?
- Open Whatsapp
- Click On Three Dots
- Select Setting
- Click On Account
- Choose Privacy
- Scroll Down
- Off the Read Recipt Button
- Done!!! Enjoy !!
तो दोस्तों इस प्रकार से आप whatsapp mein blue tick को बंद कर सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल व सुझाव है तो हमें कमेंट करें।
यह भी पढ़ें: