हेल्लो दोस्तो Hindi se में आप का बहुत-बहुत सवागत है ।आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि whatsapp whatsapp background photo kaise lagaye तो चलिए सुरु करते है।
तो दोस्तो आज के समय मे सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है । जिसके बिना हमार जीवन अधूरा है । जब भी हम सोशल मीडिया का नाम सुनते है तो हमारे मन में यही ख्याल आता है जो की आज के समय मे बहुत ही ज़्यादा प्रचलित है जिस में सब से ज्यादा नाम कमाने वाली सोशल मीडिया whatsapp, facebook, और instagram है। इनके यूज़र्स की जो संख्या है वो बहुत ही ज़्यादा है।
लगभग इस दुनिया के 80% आबादी आज के टाइम में सोशल मीडिया से जुड़े हुए है और भी नए यूज़र्स जुड़ ही रहे है। आज के समय मे इनके यूज़र्स तो बहुत है लेकिन सब को हर एक फीचर्स के बारे में पता नही होता है।
बहुत से नए यूज़र्स भी होते है जिन्हें ज्यादा मालूम नही होता है। तो आप बिलकुल मत घबराए हम ( hindise ) हमेशा ही आप के साथ है। तो आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि whatsapp background photo kaise lagaye क्या आप भी whatsapp के chat board में अपना फ़ोटो लगाना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है । इस के साथ ही साथ हम ये भी जाएंगे कि how to set photo in whatsapp home screen तो चलिए सुरु करते है।
How to set photo in WhatsApp home screen?
दोस्तो background photo बदलने से पहले हम ये समझ लेते है कि ये होता क्या है ? जब हम whatsapp पे किसी से बात करते है यानी chat करते है तो जिस पे screen पे message आता या जाता है उसी screen को हम background screen कहते है। आप इसे अपनी मर्ज़ी के हिसाब से बदल सकते है जो यानी आप अपना भी फोटो लगा सकता है तो चलिए ये सब कैसे होता है जानते है step by step.
WhatsApp background photo change?
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp ओपन कर लीजिये अगर नही है तो आप इसे download कर लीजिये।
Step 2: जब ये open जो जाए तो आप के सामने कुछ इसे तरह से chat screen दिखाई देगा आप किसी की भी chat open कर ले।
Step 3: जब आप का चैट open हो जाता है तो आप अपने mobile स्क्रीन के ऊपर दाहिने तरफ 3 डॉट देख रहे होंगे उसे click करे।
Step 4: जब आप 3 डॉट पे click करंगे तो आप के सामने एक नया पेज open हो जाएगा। फिर आप को wallpaper पे click करना है।
Step 5: जब आप wallpaper पर click करते हो तो आप के सामने कुछ ऑप्शन आता है फिर आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से इसे चुन कर के अपना wallpapaer को लगा सकते है ।
Step 6: मुबारक हो आप का whatsapp background wallpaper change हो गया है।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp Background photo kaise lagate hai इसका इस्तेमाल क्या है। तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पोस्ट ज़रूर फायदे मंद लगा हो और इस से आप को सीखने को मिला हो।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है। अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे। फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye.
यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Par Number Kaise Save Kare
- WhatsApp Account डिलीट कैसे करें
- Whatsapp Kaise Download Karen
- WhatsApp Fingerprint Lock Kaise Hataye
- WhatsApp Status Hide Kaise Kare
- Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare
- Free Fire Download Kaise Kare
- WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
- WhatsApp Deleted Photos Recover Kaise Kare