WhatsApp Archive Chats: How To Archive Chats In WhatsApp

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp archive all chats क्या है। तथा आप इसका यूज़ कैसे कर सकते हैं। आप किस तरह से इसे यूज़ कर पाएंगे ये हम आपको step by step बताएंगे।

दोस्तों Whatsapp Feature से भर चुका है। अब Whatsapp सिर्फ बात करने के लिए नहीं बल्कि हर एक काम व्हाट्सप्प से हो रहे हैं। फिर चाहे वो कोई मीडिया फाइल्स भेजनी हो या फिर चाहे कोई Payment करनी हो Whatsapp का नाम सबसे पहले आता है।

लेकिन Chats के मामले में भी Whatsapp को लोग ज्यादा यूज़ करते हैं। हालांकि Fb messanger भी chats के लिए मशहूर है परंतु whatsapp का प्रयोग लोग ज्यादा करते हैं। दोस्तों अब जानते हैं कि Whatsapp में जो Archive All Chats है वो आखिकार है क्या ?

दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति अपना लाइफ प्राइवेट रखना चाहता है।  यानी  हर किसी के व्हाट्सप्प में कुछ ऐसे नंबर होते हैं जिन्हें न तो वो अपनी Family को बताना चाहता है और न ही किसी और को, लेकिन कई बार आपको अपना फोन किसी को देना पड़ जाए तो आप अपने Whatsapp को कैसे सुरक्षित करेंगे ? 

आप मे से कुछ लोग सोचेंगे कि हम Whatsapp Chat को delete कर देंगे लेकिन ऐसा करने की जरूरत ही नहीं है और इसलिए Archive All Chats वाला फीचर व्हाट्सप्प ने दिया है। इस फीचर से आप अपनी Chats को गायब कर सकते हो और अपना फोन किसी और को भी दे सकते हो। 

जब आपको अपना फ़ोन वापिस मिल जाये तब आप इस फीचर को off करके अपनी chats व मीडिया फाइल्स को सुरक्षित रख सकते हो। आइए जानते हैं कि Archive All Chats का feature आप कैसे यूज़ कर सकते हैं।

What Is Archive All Chats In Whatsapp?

Step 1: सबसे पहले आप Whatsapp App ओपन कर लीजिए।

Step 2: फिर आपको साइड में दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।

Step 3: फिर आपको Setting पर क्लिक करना है।

Open WhatsApp Settings

Step 4: फिर आपको Chats में जाना होगा।

WhatsApp Chat Settings

Step 5: फिर आपको Chat History पर क्लिक करना होगा।

Open WhatsApp Chat History

Step 6: अब Archive All Chats पर क्लिक करके OK पर क्लिक कर दीजिए और आपकी सारी Chats गायब हो जाएगी। और अगर आपको फिर से अपनी Chats वापिस लानी है तो same process करके आपको Unarchive All Chats कर देना है।

Archive All WhatsApp Chats

How To Use Archive All Chats In WhatsApp?

  1. Open WhatsApp
  2. Then Go To Setting
  3. Then Select Chats
  4. Then Choose Chats History
  5. Then Click On Archive All Chats
  6. Done !!!

तो दोस्तों हमने आपको बताया कि Archive All Chats क्या है व इसका use आप कैसे कर सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल इस से रिलेटेड है तो हमें Comments में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment