URL Shortner Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से यूआरएल को छोटा करके पैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों आप किसी भी यूआरएल को छोटा करके पैसे कमा सकते हैं यह यूआरएल शार्टनर की मदद से होता है मैं आज आपको बताऊंगा कि कौन से यूआरएल शार्टनर अच्छे हैं और हम किस तरह से पैसे कमा सकते हैं।

यूआरएल शार्टनर से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों यूआरएल शार्टनर एक ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर आप किसी बड़े यूआरएल को छोटा करके पैसा कमा सकते हैं यह इस तरह से काम करता है जैसे हमने कहीं से किसी बड़े यूआरएल को कॉपी किया और उसके बाद उस यूआरएल को हम URL शॉर्टनर में पेस्ट कर देते हैं और वहां से हमें एक छोटा यूआरएल मिलता है ।

अब इस यूआरएल को हमें अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है या तो अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप उस वेबसाइट में इस यूआरएल को लगा सकते हैं किसी पोस्ट में जिससे जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएगा तो वह आपके इस लिंक पर जैसे ही क्लिक करेगा तो वह यूआरएल शार्टनर के वेबसाइट पर चला जाएगा और वहां पर जब वह कैप्चा को बढ़ेगा और दूसरे लिंक पर जाएगा तो आपको कुछ पैसे बन जाएंगे ।

अकसर यूआरएल शार्टनर का उपयोग मूवी डाउनलोडिंग साइट या ऐप डाउनलोडिंग साइट में किया जाता है । आप यूआरएल शार्टनर की मदद से यूआरएल को शॉट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास ट्रैफिक का भी होना काफी जरूरी हैं अगर आपके साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

URL शॉर्टनर कैसे पैसा देती है?

यूआरएल शार्टनर हमें व्यूज़ पर पैसा देती है, यूआरएल शार्टनर हमें 1000 व्यूज के $2 से $6 तक देती है ।
अगर हमारी साइट पर प्रत्येक दिन 10000 का ट्रैफिक है और लोग हमारे साइट में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारा व्यू कुछ इस प्रकार काउंट होगा –

क्योंकि 1000 व्यूज के $2 से $6 के बीच मिलता है तो 10000 व्यूज के हमें 20 से $60 तक मिल सकता है यह डिपेंडपेंड करता है हमारे साइट पर क्लिक से हमारी लिंक पर किस देश से कितना व्यूज आ रहा है और उस देश में अभी क्या CPM चल रहा है ।

CPM का मतलब होता है कॉस्ट पर माइल्स पर माइल्स एक CPM = 1000 व्यूज कहलाता है ।

सबसे ज्यादा पैसा देने वाला यूआरएल शार्टनर कौन है?

वैसे तो दुनिया में बहुत सारे यूआरएल शार्टनर है लेकिन नीचे जिस यूआरएल शार्टनर के बारे में मैं आपको बताऊंगा वह सबसे ज्यादा पेमेंट देता है ।

1. ADF.LY यूआरएल शार्टनर

यह एक काफी पुराना यूआरएल शार्टनर है जो अच्छा खासा पैसा आपको देती है 1000 व्यूज के और यहां पर आप पेमेंट भी वीकली बेसिस डेली बेसिस और मंथली बेसिस पर निकाल सकते हैं ।

यहां पेमेंट आपको $5 होने पर मिलता है और पेमेंट आप PayPal और Payoneer आदि की मदद से ले सकते हैं ।

2. Za.gl यूआरएल शॉर्टनर

यह एक विश्वसनीय यूआरएल शार्टनर है जो आपको 1000 व्यूज के $2 से$8 के बीच देता है | यहां पर आप $2 होने के बाद पेमेंट ले सकते हैं और पेमेंट आपको PayPal के द्वारा दिया जाता है ।

यहां पर पेमेंट आपको डेली बेसिस पर मिलता है ।

अन्य कुछ प्रमुख यूआरएल शार्टनर है जो आपको अच्छा पैसा देती है?

  • ShrinkEarn.com
  • Linkvertise.net
  • Shorte.st
  • payskip.me
  • Petty.link
  • CPMlink.net
  • ClicksFly.com
  • URLCash.Net
  • Linkrex.net

दोस्तों अब बात करते हैं हमारे देश भारत के लिए कौन सबसे बेहतरीन यूआरएल shortner होगा ।

Gplinks यूआरएल शॉर्टनर

यह भारत का सबसे बेहतरीन यूआरएल शोर्टनर, जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा ऑनलाइन कमा सकते हैं यहां पर भी आपको सेम उसी तरह का प्रोसेस है जैसा मैंने ऊपर बताया है आपको यहां पर CPM भी अच्छा खासा मिलेगा इसके साथ ही आप यहां पर डेली पेमेंट ले सकते हैं और जीपीलिंक्स की खास बात यह है कि आपको यह पेमेंट पेटीएम फोन पर यूपीआईपीआई सभी में देती है।

क्योंकि यह एक भारतीय वेबसाइट है तो इसलिए यह ज्यादा विश्वसनीय भी है इनका अपना ऑफिस भी है और इनके कस्टमर केयर से आप बात भी कर सकते हैं । मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको समझ में आ गया होगा कि आप यूआरएल शोर्टनर की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment