Udemy से पैसे कैसे कमाए दोस्तों आपने कभी ना कभी ऑनलाइन कोर्स के बारे में सुना होगा जो काफी महंगे होते हैं और अगर हम उस कोर्स को खरीदते हैं तो हमें ऑनलाइन पढ़ने का मौका मिलता है जिसमें वीडियो कोर्स होता है और यह ऑनलाईन कोर्स लाखों लोग खरीदतें है ।
अगर आप भी किसी क्षेत्र में विशेष नॉलेज रखते हैं तो आप भी अपना कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपना खुद का ऑनलाइन कोर्स बना कर बेच सकते हैं ।
अपना ऑनलाइन कोर्स किस तरह बनाएं?
दोस्तों आप अपना ऑनलाइन कोर्स वीडियो के माध्यम से बना सकते हैं, यह कोर्स आप सेक्शन वाइज बना सकतें है, और इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी ।
- लैपटॉप
- वीडियो एडिटर
- बोर्ड – व्हाइट बोर्ड और मार्कर
- कैमरा या अच्छे मेगा पिक्सल वाला मोबाइल
दोस्तों आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना काफी जरूरी है जिस लैपटॉप में आप अपने वीडियो को एडिट कर पाएंगे और वीडियो एडिट करने के लिए आपके पास एक सॉफ्टवेयर का भी होना जरूरी है वीडियो एडिटिंग के लिए कुछ सॉफ्टवेयर मै नीचे आपको बता रहा हूं जिनकी मदद से आप अच्छा वीडियो एडिट कर पाएंगे ।
- कैमटासिया प्रो
- सोनी वेगास प्रो
- Filmora गो
आपके लैपटॉप में इनमें से कोई एक वीडियो एडिटर का होना काफी जरूरी है आप फिल्मोरा गो का यूज कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटर माना जाता है ।
व्हाइट बोर्ड और मार्कर
ये एक ऐसा टूल होगा जिस पर आप कुछ भी लिख कर बता सकते हैं और जब भी आप किसी ऑनलाइन कोर्स को बना रहे होते हैं उस वक्त अपने स्टूडेंट्स को समझाने के लिए वाइटबोर्ड से ज्यादा बेहतर ऑप्शन और कुछ नहीं होता है ।
आप मीडियम साइज का एक वाइट बोर्ड खरीद सकते हैं जो आपको बाजार में काफी कम कीमत में मिल जाएगा वैसे आप अमेज़न से भी इसे परचेस कर सकते हैं यहां पर आपको एक अच्छी क्वालिटी का वाइट बोर्ड मिल जाएगा ।
दोस्तों कैमरा या अच्छे मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन यह आपके ऑनलाइन वीडियो कोर्स में सबसे अहम भूमिका निभाता है क्योंकि अगर आपके पास कैमरा होगा तो आप अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
और वीडियो क्वालिटी जितनी अच्छी होती है आपके कोर्स की क्वालिटी भी उतनी ही अच्छी मानी जाती है क्योंकि अगर आप अच्छे पिक्सल HD क्वालिटी में रिकॉर्ड करते हैं तो वह वीडियो विद्यार्थियों को देखने में भी अच्छा लगता है और वह हर चीज बारीकी से समझ पाते हैं ।
दोस्तों अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन से भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं आप अपने फोन से एक फुल एचडी वीडियो बड़ी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके लिए बस आपके फोन का कैमरा High मेगापिक्सल वाली होनी चाहिए ।
आजकल बाजार में उपस्थित सभी फोन के कैमरे काफी अच्छे मेगापिक्सल वाले होते हैं और उनसे वीडियो भी काफी अच्छी रिकॉर्ड होती है ।
कैमरा या मोबाइल स्टैंड इसे हम ट्राइपॉड भी कहते हैं यह आपके कैमरा और फोन को एक जगह स्थिर रखने में मदद करता है जिससे आप अपनी वीडियोस को बड़ी आसानी से अपने कैमरे में या फोन में रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
चलिए यह तो बात हो गई आपकी कि आपके पास ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए क्या-क्या चीजें होनी चाहिए अब मैं आपको बताऊंगा कि जब आपका ऑनलाइन कोर्स तैयार हो जाएगा तो आप उसे कैसे बेचेंगे और कहां बेचना है ।
ऑनलाइन कोर्स कहां बेचे?
दोस्तों जब आपका ऑनलाइन कोर्स तैयार हो जाएगा तो आपको इसे किसी ऐसे प्लेटफार्म पर बेचना होगा जहां पर लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे तो आपको अच्छा पैसा मिलेगा दोस्तों एक बात आप भी जानते हैं जब आप अपने कोर्स को इंग्लिश भाषा में बनाएंगे तो यह कोर्स आपका वर्ल्ड वाइड बिकेगा लेकिन अगर यह हिंदी भाषा में होगा तो सिर्फ हिंदी भाषी लोग ही आपके इस कोर्स को खरीदेंगे वैसे तो ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए बहुत सारा प्लेटफार्म है लेकिन मैं आपको Udemy प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जो काफी प्रचलित हैं और वहां पर छात्रा ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं और उनका पेमेंट सिस्टम भी काफी अच्छा है ।
How to sell online courses on Udemy?
यह अब तक का सबसे बेहतरीन ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म है यहां पे लाखों लोग रोज नए कोर्स को खरीदते हैं और अपने कोर्स को भी यहां पर लिस्ट करते हैं अगर आप udemy पर अपना कोर्स बेचना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
Step 1: सबसे पहले आपको Udemy का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करना है उसके बाद आपको वहां पर साइन अप कर लेना है, साइनअप का प्रोसेस काफी आसान होता है |
Step 2: जैसे ही आप साइन अप कंप्लीट कीजिएगा उसके बाद आपको लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा जहां पर Become Instructor लिखा होगा वहां पर आपको क्लिक करना है ।
नोट – बिकम इंस्ट्रक्टर है यहां पर सेल कोर्स होता है क्योंकि आप एक इंस्ट्रक्टर के रूप में यहां पर अपना कोर्स बेचते हैं ।
Step 3: जब आप बिकम इंस्ट्रक्टर पर क्लिक करते है तो आपके सामने इंस्ट्रक्टर वाला फॉर्म खुल के आता है जहां पर आपको अपना details देना होता है ।
Step 4: उसके बाद जैसे ही आप इस फॉर्म को कंप्लीट करते हैं तो आपका इंस्ट्रक्टर डैशबोर्ड खुल जाता है जहां पर आप अपने कोर्स को क्रिएट करके बेच सकते हैं।
हालांकि आपके पास अपना खुद का कोर्स क्रिएट किया होता है जो वीडियो फॉर्मेट में रहता है आपको अब जो स्टेप में बताऊंगा उस स्टेप के माध्यम से अपने कोर्स को आप वहां पर लिस्ट कर पाएगा और आपका सेलिंग स्टार्ट हो जाएगा ।
Step 5: अब आपको क्रिएट कोर्स पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट कोर्स पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने दो ऑप्शन आएगा कोर्स और प्रैक्टिस टेस्ट लेकिन आपको अपना कोर्स वहां पर लिस्ट करना है तो इसलिए आप कोर्स पर क्लिक कीजिएगा कोर्स पर क्लिक करते हैं दूसरा विंडो खुलेगा जहां पर आप अपने कोर्स को लिस्ट कर सकते हैं वीडियो, pdf, audio आदि के रूप में ।
Step 6: अपने कोर्स की पूरी डिटेल भरकर आप उसे पब्लिश कर दें जैसे ही आप यह काम कंप्लीट करते हैं आपका कोर्स पब्लिश हो जाता है ।
Step 7: अब आप अपना प्रोफाइल और पेमेंट सेट अप करें यहां पर आपको डैशबोर्ड में ही पेमेंट और प्रोफाइल का एडिट करने वाला ऑप्शन दिख जाएगा जहां पर आपको जाना है और एडिट कर लेना है अपने हिसाब से ।
अब जैसे ही कोई भी स्टूडेंट Udemy में आएगा और उसके बाद वह वहां पर कोर्स को देखेगा तो वह आपका कोर्स खरीद लेगा जिससे आपको पैसे मिलेगा ।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कैसे हम अपने कोर्स को ऑनलाइन Udemy पर बेच सकते हैं ।
यह भी पढ़ें: