Snapchat पर Lock कैसे लगाएं (Fingerprint, Pattern, Pin)

Snapchat पर लॉक कैसे लगाएं? अगर आप भी इस बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। अगर आप Snapchat का प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं और आपके स्नैपचैट पर कई ऐसे फॉलोअर्स है जिन्हें आप निजी रखना चाहते हैं। इसके साथ ही अगर आपके स्नैपचैट पर कई ऐसी Photos, Videos हैं जिन्हें आप निजी रखना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि Snapchat पर लॉक लगाएं। लेकिन बहुत से Users को यह पता नहीं होता कि Snapchat पर Lock या Pattern व PIN कैसे लगाते हैं।

Snapchat पर लॉक लगाना वैसे तो काफी मुश्किल है। लेकिन अगर आप Snapchat की प्रोफाइल या उसकी Information को निजी रखना चाहते हैं तो वहां पर लोग लगाना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि स्नैपचैट पर लॉक कैसे लगाते हैं। इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी Application को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आप सिंपल अपने फोन के माध्यम से ही स्नैपचैट को लॉक कर पाओगे। इस ट्रिक में मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसके माध्यम से आप Snapchat पर Pattern, PIN या कोई अन्य लॉक आसानी से लगा सकते हैं।

Snapchat पर लोग लगाने के लिए सबसे जरूरी उस ऐप को अपडेट करना है। अगर आपके पास Updated Snapchat एप नहीं होगा तो शायद आप उससे लॉक नहीं कर पाओगे।इसलिए सबसे पहले अपने प्लेस्टोर या एप स्टोर से स्नैपचैट एप को अपडेट कर लीजिए। उसके बाद स्नैपचैट पर लॉक कैसे लगाएं इसकी प्रोसेस नीचे दी गई है।

Snapchat पर Lock कैसे लगाएं?

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Snapchat App और Phone Software दोनों को Latest Version के लिए अपडेट करना है। ध्यान दें की आपके पास App व Software दोनों एकदम Fresh Version हो।

Step 2: अब आपको स्क्रॉल करना है तथा Apps पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको App Lock पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपको Turn On पर क्लिक करके एक Pattern बना लेना है।

Step 5: अब आपको ऑटोमेटिक बहुत सी एप्लीकेशन में App Lock सिलेक्ट दिखेगा। लेकिन आप अपने हिसाब से किसी भी Apps को चुन सकते हैं। जैसे की आप Snapchat में Lock लगाना चाहते हैं तो आपको Snapchat चुन लेना है। इस तरह से आसानी से बिना किसी एप्लीकेशन के आप Snapchat में लॉक लगा सकते हैं।

Snapchat से संबंधित प्रश्न

क्या Snapchat पर किसी App से लॉक लगाया जा सकता है?

जी हां, आप Snapchat पर किसी भी थर्ड- पार्टी एप्लीकेशन से Lock लगा सकते हैं। प्लेस्टोर या ऐप स्टोर पर कई ऐसी थर्ड पार्टी लॉक एप्लीकेशन है जो कि आपकी Social Media Apps को आसानी से लॉक कर देगी। आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से कोई भी Pattern या PIN या कोई भी अन्य Lock आसानी से लगा सकते हैं। लेकिन यह Lock काफी हद तक सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए Snapchat पर लॉक लगाने के लिए हमेशा अपने फोन के Inbuilt Lock का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास आपके Smartphone में Inbuilt लॉक वाला System नहीं है तो इस Situation में आप प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आप आसानी से Snapchat को लॉक कर पाओगे।

अगर Snapchat लॉक भूल जाए तो क्या करें?

अगर आपने Snapchat में किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से लॉक लगाया है तो आप Simply उस Application को Uninstall कर दीजिए। इससे आपका स्नैपचैट लॉक आसानी से गायब हो जाएगा। लेकिन अगर आपने Snapchat को अपने फोन के Inbuilt Lock सिस्टम से लॉक किया है! तो ऐसे में उसको Unlock करने की प्रोसेस थोड़ी जटिल है। आपको सबसे पहले अपना Lock खोलने की कोशिश करनी होगी। उसके बाद आपको Forget Lock या Forget Password पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप आसानी से अगले स्टेप्स को Complete कीजिए। इस तरह से आप Snapchat लॉक को आसानी से Unlock कर पाओगे।

क्या Snapchat में Lock लगाना जरूरी है?

जी हां, अगर Snapchat में आपका कोई भी Crucial Data मौजूद है या आपके कई ऐसे Followers हैं जिन्हें आप किसी अन्य व्यक्ति को दिखाना नहीं चाहते या निजी रखना चाहते हैं।ऐसी स्थिति में Snapchat में Lock लगाना बेहद जरूरी है। Snapchat में लॉक लगाने के बाद आपका सारा Control आपके पास रहता है। उस Lock या PIN को Enter किए बगैर कोई भी Snapchat को ओपन नहीं कर पाएगा। इस तरह से आप अपनी स्नैपचैट एप को Snapchat में Lock लगाकर Secure कर सकते हैं। अगर स्नैपचैट में लॉक लगाने से संबंधित आपकी कोई भी समस्या अभी भी है तो कमेंट जरुर करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Snapchat को लॉक कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि क्या Snapchat में लोक लगाना बेहद उरूरी है। इस आर्टिकल में Snapchat से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है। अगर अभी भी Snapchat लॉक से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं। वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment