SIM कार्ड किसके नाम पर है? (1 मिनट में पता करें)

अगर आपको भी कोई पुराना सिम कार्ड मिला है और आप जानना चाहते हैं कि वह सिम कार्ड किसके नाम पर है? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप किसी भी सिम से उसके मलिक का नाम पता कर सकते हैं।

सिम कार्ड किसके नाम पर है यह जानने के लिए आपको किसी भी Third -party एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन फिर भी आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए। इंटरनेट पर कई सारे ऐसे तरीके मौजूद हैं जो की सिम कार्ड किसके नाम पर है? यह बताते हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर तरीके ऐसे हैं जो की पूर्ण तरीके से कार्य नहीं करते हैं।

यहां तक कि आप उनसे किसी भी सिम कार्ड के मालिक का नाम पता नहीं कर पाओगे। परंतु हम आपको एक ऐसी स्पेशल ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से सिम कार्ड किसके नाम पर है? वह पता कर पाओगे। आईए जानते हैं सिम कार्ड के मालिक का नाम कैसे पता करें?

यह भी पढ़ें:

सिम कार्ड किसके नाम पर हैं? कैसे पता करें? (स्टेप बाय स्टेप)

सिम कार्ड के मालिक का नाम जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

Step 1: सबसे पहले आपको Playstore से ट्रूकॉलर नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए अपने फोन के Application में जाकर Playstore को ओपन करें।

play store se true caller install kare

Step 2: अब प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद आपके ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके साथ ही आपके यहां पर Truecaller लिखकर सर्च करना होगा।

Step 3: सर्च करने के बाद आपके सामने Truecaller नामक एप्लीकेशन आ जाएगी। अब आपको इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लेना है।

Step 4: जैसे ही ट्रूकॉलर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए उसके बाद इसे ओपन कर ले।

Step 5: Truecaller ओपन हो जाने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है। इसके साथ ही अगर आप भाषा को बदलना चाहते हैं तो आप Change Language पर क्लिक करें।

app open karke continue par click kare

Step 6: अब आपको Truecaller कुछ Permission मांगेगा। आपको इसे Calls, Contacts, Messages की परमिशन देनी है तथा फिर Continue पर क्लिक करना है।

permissions ko allow karke continue par click kare

Step 7: अब आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ Truecaller में रजिस्टर करना होगा। इसके लिए दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नम्बर डालें तथा ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें। उसके बाद आपको OTP से वेरीफाई करना है।

Step 8: वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको सामने ही “Agree & Continue” का बटन दिखाई देगा। आपको यहां पर इसे दबाके इसकी सभी Terms को एक्सेप्ट कर लेना है।.

agree and continue par click kare

Step 9: अब आप इसके बाद Create Profile के पेज पर आ जाओगे। यहां पर आपको Google, Facebook या Type Manually पर क्लिक करके अपनी Profile बना लेनी है।

truecaller profile banaye

Google – इस पर क्लिक करने से आपको Google अकाउंट के साथ लॉगिन कर लेना है। जिसके बाद आपके गूगल अकाउंट वाली प्रोफाइल और नेम के साथ आप आसानी से ट्रूकॉलर इस्तेमाल कर पाओगे।

Facebook – अगर आप फेसबुक के माध्यम से ट्रूकॉलर पर Profile बनाते हो तो आपकी फेसबुक Photo तथा Name इंपोर्ट हो जाएगा। 

Type Manually – यहां पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से अपना Name रख सकते हो। इसके बाद आप अपने गैलेरी में से किसी भी Photo को चुनकर उसे Truecaller की प्रोफाइल में लगा सकते हो।

Step 10: अब आपको बैकअप के Page पर भेज दिया जायेगा। यहां पर आपको Backup Now या फिर Backup Later पर क्लिक करना है। अगर आप बैकअप लेना चाहते हैं तो बैकअप Now पर क्लिक करें अन्यथा Backup Later चुनें।

backup option select kare

Step 11: अब आप ट्रूकॉलर के होमपेज पर आ चुके हैं। यहां पर आपको उपर की तरफ Truecaller Search Bar दिखाई दे रहा होगा। आपको सिम किसके नाम पर है? यह जानने के लिए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।

Step 12: अब आपको यहां पर उस व्यक्ति की सिम का नंबर डालना है जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते हैं। नंबर डालने के बाद आपको Enter करना है।

search baar par number type kare

Step 13: अब आपको सामने ही उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा। यहां तक की Truecaller से आप उस SIM के मालिक के नाम के साथ उसकी लोकेशन भी पता कर सकते हैं। 

sim ke owner ka detail dekhe

इसके साथ ही वह किस कंपनी की सिम है? तथा अन्य सभी सिम से संबंधित इनफॉरमेशन आप ट्रूकालर के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही सिम के मालिक का नाम पता करने की यह सबसे आसान और विश्वसनीय ट्रिक है।

ऑफिशियल एप्लीकेशन से सिम के मालिक का नाम पता कैसे करें? (स्पेशल ट्रिक)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप आसानी से ऑफिशल एप्लीकेशन की सहायता से भी किसी भी सिम के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि वह सिम किस Company की है।

उदाहरण के लिए अगर वह सिम JIO कंपनी की है तो आपको My Jio एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी एल। उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप सिम किसके नाम पर है यह पता कर सकते हैं – 

Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर My Jio: For Everything Jio नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। जैसे यह डाउनलोड हो जाए उसके बाद आप इसे ओपन जरूर करें।

my jio app install karke open kare

Step 2: अब आपको Enter Mobile नंबर का एक बॉक्स दिखाई देगा। यहां पर आपको अब वह फोन नंबर डालना है जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते हैं।

Step 3: फोन नंबर डालने के बाद आपको “Login” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

my jio app me login kar le

Step 4: अब जेसे ही आप Login पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको उसी नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। अब आपको बहाने से उस व्यक्ति का फोन लेना है और 4 अंकों का कोड डालकर ऐप में लॉगिन हो जाना है।

Step 5: अब जेसे ही आप My Jio में Login हो जाओगे उसके बाद डैशबोर्ड के सामने ही आपको सिम के मालिक या सिम किसके नाम पर है यह पता चल जायेगा।

my jio app me sim card owner ka details dekhe

इसके साथ ही यहां पर अगर आप उस व्यक्ति के बारे में और जानना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Profile पर क्लिक करना है। इसके साथ ही आप उस व्यक्ति के पिछले 6 महीने की Call रिकॉर्ड तथा Recharge हिस्ट्री भी My Jio ऐप से देख सकते हैं।

नोट: किसी भी व्यक्ति की कॉल हिस्ट्री या पर्सनल इंफॉर्मेशन देखना उसकी निजता का हनन है। यह आर्टिकल किसी भी तरह से आपको सिम के मालिक का नाम गलत तरीके से कैसे पता करें? इसके बारे में उत्साहित नहीं करता है। यह लेख सिर्फ और सिर्फ Information के तौर पर लिखा गया है। इसका उद्देश्य सिर्फ रीडर्स को नॉलेज देना है।

WhatsApp से सिम के मालिक का नाम कैसे पता करें? (स्टेप बाय स्टेप)

Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप एप्लीकेशन Install कर लेनी है। हालांकि की आज के समय में अधिकतर लोगों के पास यह व्हाट्सएप एप्लीकेशन है।

Step 2: अब जैसे ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए आपको इसे ओपन कर लेना है।

Step 3: अब आपको अपने Phone Number डालकर तथा OTP के साथ वेरीफाई होकर WhatsApp अकाउंट बना लेना है। अगर आपको WhatsApp अकाउंट कैसे बनाएं? यह पूर्ण लेख चाहिए तो आप इस लेख को भी हमारी वेबसाइट पर read कर सकते हैं।

Step 4: अब जब WhatsApp अकाउंट बनकर तैयार हो जाए तो आपको अपने फोन के Dialer को ओपन करना होगा।

Step 5: अब आपको वह नंबर (जिसके मालिक केस बारे में आप पता करना चाहते हैं) वह नंबर आपको बिना नाम के अपनी Phonebook में सेव कर लेना है।

Step 6: अब फिर से WhatsApp ओपन करें तथा Chat Icon पर क्लिक करें।

whatsapp dialer open kare

Step 7: अब आपको उपर की तरफ राइट साइड में Three Dots पर क्लिक करना है।

three dots par click kare

Step 8: इसके बाद आपको Refresh पर क्लिक करना है। इसके साथ ही उसके बाद एक लोडिंग होगी और अपने जितने भी नए Contact Phonebook में सेव किए होंगे वह यहां पर दिखाई देंगे।

three dots par click karke refresh par click kare

Step 9: अब आपको उसी कांटेक्ट पर जाना है जिसको आपने अभी Save किया था तथा जिसके Owner का नाम आप जानना चाहते हैं। जैसे ही आप उसपर क्लिक करोगे उसकी Chat ओपन हों जाएगी।

Step 10: अब आपको उसके Profile पर जाना है और अगर उसने WhatsApp अकाउंट बनाते अपना नाम डाला होगा तो आपको वह दिखाई दे जाएगा।

whatsapp me sim card owner ka naam dekhe

इस प्रकार आप व्हाट्सएप से भी “सिम कार्ड किसके नाम पर हैं?” यह पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने वाले एप्स (टॉप 5)

अगर आप ऊपर दिए गए तरीके के माध्यम से सिम कार्ड के मालिक का नाम नहीं पता कर पाते हो! तो आप नीचे दिए गए इन टॉप फाइव एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी सिम के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। आईए देखते है कि वे टॉप 5 मालिक का नाम पता करने वाले एप्स कौन-कौन से हैं –

1. Truecaller

सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने के लिए जो एप्लीकेशन सबसे ज्यादा पॉपुलर और प्रचलित है वह ट्रूकॉलर ही है। ट्रूकॉलर की सहायता से आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी पूर्ण डिटेल निकाल सकते हो। इसके साथ ही वह व्यक्ति कहां से है वह भी आपको ट्रूकॉलर द्वारा बताया जाएगा।

इसके साथ ही ट्रूकॉलर सबसे ज्यादा Legit एप्लीकेशन भी है। इसका अर्थ क्या है कि यह आपके डाटा को संभाल कर रखती है। यहां पर आप आसानी से अपने फोन नंबर के साथ Login होकर किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।

2. Official App – Airtel, BSNL, MY Jio

सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने का सबसे बेहतरीन और Legit तरीका Official एप्लीकेशन ही है। दरअसल अगर आप किसी भी व्यक्ति के सिम का नाम आसानी से पता करना चाहते हैं! तो सबसे पहले आपको उसे व्यक्ति की सिम की कंपनी के बारे में पता होना चाहिए।

फिर आपको उससे संबंधित एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। उदाहरण के लिए जैसे हमने अभी आपको My Jio एप्लीकेशन की सहायता सिम किसके नाम पर है! यह पता करना बताया है।

3. WhatsApp 

सिम के मालिक का नाम पता करने वाली एप्स में WhatsApp तीसरे नंबर पर है। आप आसानी से व्हाट्सएप का प्रयोग करके भी सिम के मालिक के बारे में जान सकते हो। हालांकि इसके लिए आपको WhatsApp पर अकाउंट जरूर बनाना होगा।

लेकिन ध्यान रखें कि WhatsApp पर आपको वही Name दिखाई देगा जोकि व्यक्ति ने उस नंबर पर व्हाट्सएप आईडी बनाते डाला है। इसलिए कई बार यह जानकारी गलत भी हो सकती है।

4. Caller ID: Name & Location

कॉलर आईडी नामक एक ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आसानी से सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करके देता है। इसके साथ इस एप्लीकेशन की सबसे बढ़िया खासियत है कि यह नाम के साथ आपको Location भी देगी।

इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति कहां से Belong करता है या किस State का है? वह भी आपको दिखाई देगा। यह करीब 15MB में प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसे काफी लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है।

5. Mobile SIM Owner Details 2023

“मोबाइल सिम ओनर डिटेल 2023” काफी ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है। आज कल यह काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है। इसकी सहायता से आप आसानी से सिम कार्ड के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। लेकिन यह कई बार आपको गलत नाम दर्शाती है। इसलिए आपको बार-बार इसमें नंबर डालकर देखना होता है। यह प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है।

निष्कर्ष

इस तरह से सिम कार्ड किसके नाम पर है या सिम कार्ड के मालिक का नाम कैसे पता करें! यह हमने आपको आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है। हमने आपको तीन ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनकी सहायता से आप आसानी से किसी भी सिम कार्ड के मालिक का नाम पता कर पाओगे।

इसके साथ ही सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने वाली एप्लीकेशन के बारे में भी आर्टिकल में चर्चा की गई है। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

सबंधित प्रश्न

सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करने वाली बेस्ट ऐप कौन सी है?

ट्रूकॉलर।

ट्रूकॉलर से सिम कार्ड के मालिक की लोकेशन भी निकाली जा सकती है?

जी हां, पूर्ण तरीका आर्टिकल में बताया है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment