SBI ATM Card से पैसा कैसे निकालते हैं (Step by Step)

अगर आप SBI Bank के खाता धारक हैं तो आपके पास SBI का ATM Card या Debit Card जरूर होगा। क्योंकि हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार सभी एसबीआई बैंक खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड होना बेहद जरूरी है। वहीं अब आप किसी भी Bank Manager से जाकर अपना पैसा नहीं निकलवा सकते हैं। लगभग 10,000 तक की Transaction आपको एटीएम कार्ड या एटीएम मशीन से ही करनी होगी। यही कारण है कि SBI ने सभी धारकों को एटीएम कार्ड प्रसारित कर दिया है।

लेकिन ATM Card होने के बावजूद भी कई ऐसे खाताधारक है जिनको एटीएम कार्ड से पैसा निकालने में काफी ज्यादा परेशानी आती है। एटीएम कार्ड से पैसा निकालना वैसे तो काफी आसान है लेकिन फिर भी कई नए Users ऐसे हैं जिन्हें ATM से पैसा निकालना बिल्कुल भी नहीं आता है। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जिनको एटीएम से पैसा निकालने में दिक्कत आती है तो इस आर्टिकल के साथ बने रहें। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपको किसी भी एटीएम मशीन में जाना होगा उसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड उसमें इंसर्ट करना होगा ध्यान रखें कि हमेशा अपना एटीएम कार्ड सीधा इंसर्ट करें इसके साथ ही एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपको अपने पिंकी आवश्यकता होगी जो कि आपको बैंक ने दिया होगा या आपने अपने से रखा होगा बिना किसी पिन के आप एटीएम कार्ड से पैसा नहीं निकाल सकते तो आइए जानते हैं डम कार्ड से पैसा कैसे निकाले।

SBI ATM कार्ड से पैसा कैसे निकालें – Step By Step

Step 1: सबसे पहले आपको SBI के ATM Machine में अपना ATM कार्ड Insert कर लेना है।

Step 2: अब आपको Select Language में कोई भी Language चुन लेना है जिसमें आप Comfort हो।

Step 3: अब आपको दो Digit के कुछ भी नंबर को Enter करके Continue कर देना है।

Step 4: अब आपको Enter Your PIN में अपना ATM PIN डालके Continue कर देना है।

Step 5: अब आपको Banking Select कर लेना है।Step 6: अब आपको Withdrawal पर क्लिक करना है।

Step 7: अब आपको आपके Account Type को चुनना है। अगर आपका Saving Account है तो Saving Select करें।

Step 8: अब आपको Enter Your Ammount में आप जितने पैसे निकालने वाले हैं उतनी रकम डाल देनी है।Step 9: अब थोड़ी ही देर में ATM से पैसा आएगा तथा पैसे Collect करने के बाद अपना ATM निकाल लें।

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

ATM की प्रतिदिन लिमिट कब Reset होती है?

एटीएम की प्रतिदिन लिमिट हर 24 घंटे के बाद रीसेट हो जाती है। इसके साथ ही यह लिमिट संडे के दिन भी रिसेट हो जाती है। तो अगर आप एटीएम कार्ड से पैसा निकालने जा रहे हैं तो आप 24 घंटे के अंदर 3 या 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह ट्रांजैक्शन लिमिट आपकी ब्रांच तथा आपके एरिया पर निर्भर करता है।

क्या रात में ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं?

जी हां आप रात में भी एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। शर्त यह होनी चाहिए कि वह एटीएम खुला होना चाहिए। हालांकि कई एटीएम रात के 10:00 बजे बंद हो जाते हैं। रूरल एरिया में एटीएम मशीन को जल्द ही बंद कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि SBI ATM कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं। आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment