PlayStore Update Kaise Kare (Latest Version)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि PlayStore Update Kaise Kare क्योंकि बहुत से लोग जब कोई नया फ़ोन लेते हैं तो उसमें Playstore Updated नहीं होता है। बल्कि उसमें प्लेस्टोर पहले से Stock Version में आता है। जब तक आप प्लेस्टोर को अपडेट नहीं करते तब तक आप उसका सही ढंग से प्रयोग नहीं कर पाते हैं। क्योंकि बिना प्लेस्टोर अपडेट के Downloading भी रुक जाती है। जिसके बाद आप प्लेस्टोर से कोई भी चीज़ डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।

लेकिन दोस्तों नए फ़ोन में प्लेस्टोर कैसे अपडेट करें? क्योंकि बहुत से लोगों को प्लेस्टोर अपडेट करना ही नहीं आता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना किसी अन्य App के आसानी से PlayStore Update Kaise Kare जाते हैं। आईये जानते हैं –

PlayStore Update Kaise Kare (Step By Step)

Step 1: सबसे पहले आपको ये जान लेना है कि प्लेस्टोर अपने आप आटोमेटिक अपडेट होता है लेकिन उसके लिए आपका इंटरनेट On होना चाहिए। लेकिन कई बार कुछ सेटिंग की वजह से आपका प्लेस्टोर अपडेट नहीं होता तो उसी प्रॉब्लम का हल हम आपको बताएंगे।

Step 2: सबसे पहले आपको Playstore App को ओपन कर लेना है।

Step 3: अब आपको Right Side के Logo पर क्लिक कर लेना है।

Google Play Profile Icon aPar Click Kare

Step 4: अब आपको Setting वाले Option पर क्लिक करके उसपर चले जाना है।

Google Play Store Settings Par Jaye

Step 5: अब आपको About पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपने प्लेस्टोर का वर्शन दिखने लगेगा।

About App Option par Click Kare

Step 6: अब आपको इस Playstore Version पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका प्लेस्टोर आटोमेटिक नए Version में अपडेट होने लगेगा।

Play Store Version Par Click Kare

मुझे उम्मीद है अब आपको यह पूरे अच्छे से समझ आ गया होगा कि PlayStore Update Kaise Kare जाते हैं।

How To Update PlayStore (Quick Guide

  • Remember Playstore Update Automatically
  • Then Open Playatore App
  • Now Go To Your Email Logo
  • Then Click On Setting
  • Now Go To About
  • Then You Have To Click On Playstore Version
  • Click On This And Your PlayStore Starts Updating Automatically
  • So This Is How You Can Update Playatore

PlayStore Update करने से जुड़ी विडियो देखें

Conclusion

तो दोस्तों PlayStore Update Kaise Kare में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपनी Playstore Automatic Update की प्रोब्लसम को Solve कर सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment