मोबाइल नंबर से Facebook ID कैसे पता करें?

अगर आपके पास भी किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर है, उससे आप उसकी फेसबुक आईडी का पता करना चाहते हैं तो यह पूर्ण रूप से संभव है। मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी का पता करना काफी ज्यादा आसान है। लेकिन अधिकतर लोगों को यह मालूम नहीं होता है। हालांकि मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें? इसका पूरा ब्यौरा आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

साल 2020 से पहले फेसबुक मोबाइल नंबर की सहायता से फेसबुक आईडी पता करने का ऑप्शन देता था। लेकिन जब से फेसबुक का नया अपडेट आया है तब से आप मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता नहीं कर सकते हैं। परंतु एक ऐसी ट्रिक है जिसकी सहायता से यह काम आसानी से हो सकता है। आईए जानते हैं कि कैसे आपको वह ट्रिक का प्रयोग करके मोबाइल नंबर से किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आईडी का पता करना है।

यह भी पढ़ें:

फोन नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें?

Phone नंबर से Facebook ID पता करने के लिए आपको किसी भी स्पेशल एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से अपने फोन की सहायता से यह काम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा। अगर आप कोई भी स्टेप मिस करते हैं तो आप फोन नंबर से फेसबुक आईडी पता नहीं कर पाओगे।

Step 1. मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको प्लेस्टोर को ओपन कर लेना है।

Playstore open kare

Step 2. अब आपको यहां पर उपर दिए Search Box पर क्लिक करना होगा। 

Step 3. अब यहां पर आपको Eyecon Caller ID लिखकर सर्च कर लेना है।

Google PlayStore search box par click kare

Step 4. अब आपके सामने Eyecon Caller ID & Spam Block नामक एक एप्लीकेशन दिखाई देगी। आपको उसे इंस्टॉल करना होगा।

Eyecon caller id app install kare

Step 5. जैसे ही यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए उसके बाद इसको ओपन करके इसे सभी परमिशन को एलाऊ कर दीजिए।

Step 6. अब आपको कई बार आपके फोन की सहायता से इसमें Login भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आप फोन नंबर डालकर OTP से वेरीफाई कर लें।

Step 7. अब आपको Search बॉक्स दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।

Eyecon caller search box par click kare

Step 8. अब यहां पर आपको जिस व्यक्ति के मोबाइल नबर से उसकी फेसबुक आईडी का पता करना है, वह डाल दें। उसके बाद एंटर बटन दबा कर सर्च करें।

Mobile number daale

Step 9. अब उस नंबर से जितनी भी फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आईडी या फिर ट्विटर तथा अन्य सोशल मीडिया अकाउंट बनें होंगे वह आपको दिखाई देंगे। अब आपको फेसबुक पर क्लिक करके डायरेक्ट उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर जाओगे।

Mobile number se facebook id pata kare

Step 10. इस प्रकार आप बिना किसी स्पेशल या प्रीमियम एप्लीकेशन के किसी भी व्यक्ति के नंबर की फेसबुक आईडी निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Facebook आईडी का पता मोबाइल नंबर से कैसे करते हैं। अगर अभी भी आपके पास किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर है और उसकी फेसबुक आईडी पता करना चाहते हैं! ऊपर आर्टिकल में दिए गए तरीके के माध्यम से आप पता कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

संबंधित प्रश्न

क्या मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी का पता कर सकते हैं?

जी हां, उपर आर्टिकल में बताया गया है।

फोन नंबर से फेसबुक आईडी पता करने की ऐप कौन सी है?

किसी भी फोन नंबर से उसकी फेसबुक आईडी पता करने वाली ऐप का नाम Eyecon Caller ID & Spam Block है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment