मोबाइल का स्पीकर ठीक कैसे करें? (सिर्फ 2 मिनट में)

अगर आपका भी मोबाइल का स्पीकर खराब हो चुका है और आप उसे ठीक करना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। हालांकि मोबाइल का स्पीकर ठीक कैसे करें? इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है। यही वजह है कि कुछ लोग अपने किसी नजदीकी मैकेनिक से स्पीकर ठीक करना उचित समझते हैं। लेकिन आप घर बैठे मोबाइल का स्पीकर बिल्कुल फ्री में ठीक कर सकते हैं।

दरअसल हम आपको आपके मोबाइल को खोलने के लिए नहीं कहेंगे। बल्कि एक ऐसी स्पेशल ट्रिक है। जिसमें आप सिर्फ एप्लीकेशन की सहायता से मोबाइल का स्पीकर ठीक कर सकते हैं। दरअसल यह एक लेटेस्ट ट्रिक है और अभी तक कुछ ही लोगों को मालूम है।

अगर आपके स्पीकर से आवाज नहीं आ रही है तो आप मोबाइल का स्पीकर नीचे बताए गए तरीके के माध्यम से ठीक कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर उसमें पानी चला गया है तो भी आप इस तरीके को आजमा कर स्पीकर ठीक कर पाओगे। आईए जानते हैं –

किसी भी मोबाइल का स्पीकर ठीक कैसे करते हैं? (Hidden ट्रिक)

अगर आपके फोन में पानी घुस चुका है या उसकी आवाज कम हो चुकी है? तो आपको एक Speaker Cleaner एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी। दरअसल उसके बाद आप आसानी से किसी भी मोबाइल का स्पीकर ठीक कर सकते हैं। आइए जानें –

Step 1: सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर को खोल लेना है। इसके साथ ही ध्यान रखें की आपके पास इंटरनेट होना बेहद आवश्यक है।

Step 2: अब आपको जैसे ही Playstore के Homepage पर आओगे उसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको यहां पर “Speaker Cleaner” लिखकर के सर्च करना होगा।

Step 4: अब थोड़ी ही लोडिंग के बाद आपके सामने ढेर सारी Speaker cleaning एप्लीकेशन आ जायेगी। लेकिन आपको इसमें से Speaker Cleaner – Speaker Remover नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह करीब 4.2MB की एप्लीकेशन है तथा उसे Hoel Boedec द्वारा डिजाइन किया गया हैं

Google Play se Speaker Cleaner app install kare

Step 5: अब आपको Install वाले बटन पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद आपके फोन के वह स्पीकर ठीक करने वाली एप्लीकेशन इंस्टॉल होना शुरू हो जायेगी। अब आपको 100% तक की लोडिंग का इंतजार करना हा।

Step 6: जैसे ही आपके फोन में वह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आपको इसके ओपन करना है।

Speaker Cleaner app open kare

Step 7: अब ओपन करने के बाद आपको कुछ परमिशन ऐप द्वारा मांगी जाएगी। आपको सभी परमिशन देकर इसे ओपन करना है।

Step 8: अब जेसे ही आप Speaker Cleaner के Homepage पर आओगे। यहां पर आपको “Clean Speaker” का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपने फोन का स्पीकर ठीक करने के लिए उस बटन पर क्लिक करना है।

Clean Speaker option par click kare

Step 9: अब जैसी आप क्लीन स्पीकर पर क्लिक करोगे उसके बाद आपके फोन में लोडिंग होना शुरू हो जाएगी। आपको यह लोडिंग 100% तक होने देनी है।

Step 10: आपको बता दे कि जैसे-जैसे यह लोडिंग बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे आपका फोन की आवाज भी बढ़ती जाएगी। इसके साथ ही आपके फोन का स्पीकर ठीक होता जाएगा। इसके साथ ही इस वक्त आपके फोन में कुछ अजीब आवाज आ सकती है तो आपको वह इग्नोर करनी पड़ेगी।

जैसे ही 100% लोडिंग हो जाएगी यह खुद रुक जाएगी और आपके फोन का स्पीकर अब ठीक हो चुका है। इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन एप्लीकेशन की सहायता से अपने फोन का स्पीकर ठीक कर सकते हैं। अगर आपके फोन का स्पीकर उपर बताए गए तरीके के अनुसार ठीक नहीं होता है, तो आप नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीके से स्पीकर ठीक कर सकते हैं।

मोबाइल का स्पीकर ठीक करने का तरीका (ऑनलाइन तरीका)

मोबाइल के स्पीकर को ऑनलाइन तरीके से ठीक करने का तरीका नीचे बताया है –

Step 1: अगर आप कोई भी ऑनलाइन तरीके से अपने स्पीकर को ठीक करना चाहते हैं! तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास क्रोम ब्राउज़र होना बेहद आवश्यक है। अगर आपके पास यह ब्राउज़र है तो आप इसे ओपन करें हालांकि यह पहले ही आपके फोन में Installed आता है।

Step 2: अब क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपके ऊपर दिए गए या सामने दिखाई दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

Step 3: अब आपको सर्च बॉक्स में “Fix My Speaker” लिखकर सर्च करना होगा।

Search for 'Fix My Speaker' on Google

Step 4: थोड़ी ही देर बाद आपको Fix My Speaker की ऑफिशल वेबसाइट सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी। आपको इस पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।

Fix My Website official site open kare

Step 5: जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा जैसा कि आपको डेमो इमेज बेबी दिखाई दे रहा होगा। अब आपको बताए गए इमेज के अनुसार इस आइकॉन पर क्लिक करना है।

Phone ka speaker clean kare

Step 6: जैसे आप इस पर क्लिक करोगे आपके फोन में एक अजीब सी साउंड आएगी और धीरे-धीरे आपके फोन की आवाज बढ़ जाएगी। इसके साथ अगर आपके फोन का स्पीकर खराब हुआ है तो वह भी ठीक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल का स्पीकर खराब होने के कारण

अगर आपके फोन का स्पीकर खराब हो चुका है! लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ? तो नीचे दिए गए कुछ कारण हो सकते हैं। जिनकी वजह से आपके फोन के स्पीकर में से आवाज नहीं आ रही है या वह खराब हो चुका है।

1. पानी में फोन का गिरना

अगर आपने कभी अपने फोन को पानी में गिराया है! तो शायद हो सकता है कि उसकी वजह से आपके स्पीकर में पानी चला गया हो। जिसकी वजह से स्पीकर का कोई इंटरनल पार्ट डैमेज हो चुका है। अगर आपके स्पीकर में पानी घुसा है या उसका कोई इंटरनल पार्ट डैमेज है! तब हमारे बताए गए तरीके के अनुसार आपके फोन का स्पीकर ठीक नहीं होगा।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी मैकेनिक के पास जाना होगा। आप अपने फोन के सर्विस सेंटर में भी Visit कर सकते हैं। क्योंकि यह एक इंटरनल समस्या है और इसे किसी भी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की सहायता से ठीक नहीं किया जा सकता है।

2. फोन का गिरना

अगर आपका फोन गिरा है और स्पीकर की साइड से गिरा है! तो हो सकता है कि उसकी वजह से आपका फोन को डैमेज ना हुआ हो। लेकिन कई बार ऐसे गिरने से फोन का स्पीकर खराब हो जाता है। इसके साथ ही कई बार फोन के स्पीकर में थोड़ी हलचल की वजह से उसकी वायर या अन्य कॉन्बिनेशन भी खराब हो सकता है। जिसकी वजह से फोन से आवाज ना आना या फिर फोन से कम आवाज आना ऐसी समस्या उत्पन्न होती है।

इसलिए अगर आपके फोन से आवाज नहीं आ रही है या कम आवाज आ रही है! तो हो सकता है कि आपने कभी अपना फोन गिराया हो। जिसकी वजह से आपका फोन का स्पीकर अब खराब हो चुका है। ऐसे में आपको भी सर्विस सेंटर में ही जाना होगा।

3. थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से

अगर आपने अपने फोन में प्ले स्टोर के अलावा कहीं और से एप्लीकेशन डाउनलोड की है! तो हो सकता है कि उसकी वजह से आपके स्पीकर में कोई खराबी आ गई हो। क्योंकि कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपका फोन के स्पीकर को डैमेज करती है। इसके साथ ही उसकी आवाज को भी काम करती है।

जिसकी वजह से आपको हमेशा प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए। यहां तक कि हमने फोन के स्पीकर को ठीक करने का जो तरीका आर्टिकल में बताया है! वह भी हमने प्ले स्टोर के माध्यम से ही बताया है। इसलिए हमेशा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का प्रयोग ना करें।

4. फोन में वायरस के आने से

अगर आपके फोन में वायरस है तो यह भी एक वजह हो सकती है कि आपका फोन का स्पीकर खराब हो चुका है। क्योंकि कई सारे ऐसे वायरस होते हैं जो कि आपका फोन के स्पीकर पर ही प्रभाव डालते हैं। जिसकी वजह से आपका फोन से आवाज ना आना, इसके साथ ही आपकी मीडिया में कोई आवाज नहीं आती है।

यहां तक कि जब आपको कॉल या रिंगटोन बजती है तो उसमें भी कोई आवाज नहीं आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार तो वायरस आने की वजह से फोन में वाइब्रेशन की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इसका अर्थ है कि वाइब्रेशन आपके फोन का जो फीचर है वह कार्य नहीं करता है।

5. नए सॉफ्टवेयर अपडेट से

अगर आपने अपने फोन को अभी नया-नया अपडेट किया है तो हो सकता है कि उसकी वजह से आपका फोन के स्पीकर में कुछ समस्या आ गई हो। क्योंकि कई बार जब भी नए अपडेट आते हैं तो वह अपने साथ कुछ कमियां लेकर आते हैं।

उन कमियों की वजह से आपका फोन का स्पीकर या फिर कोई भी समस्या आपके फोन में आ सकती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें तो आपको वह करीब एक महीने बाद ही करना चाहिए। इसके साथ ही आप अपने फोन को De-upgrade भी कर सकते हैं। जिसके बाद आपके फोन का सॉफ्टवेयर ठीक होगा और फोन के स्पीकर में आवाज भी आने लग जायेगी। 

निष्कर्ष

इस प्रकार आर्टिकल में हमने आपको फोन के स्पीकर को ठीक करने के दो लेटेस्ट तरीके बताएं हैं। इसके साथ ही हमने एक हिडन ट्रिक का भी जिक्र किया है। जिसके साथ से आप किसी भी फोन के स्पीकर को ठीक कर सकते हैं। अगर आपके पास रेडमी का फोन है और उसमें आवाज नहीं आ रही है! तो भी आप इसी तरीके से उसके स्पीकर को ठीक कर पाओगे।

इसके साथ ही आपके फोन का स्पीकर खराब क्यों हुआ है? वह भी हमने आर्टिकल में संक्षिप्त में बताया है। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। आप हमें गूगल या फिर यूट्यूब के माध्यम से भी देख सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या मोबाइल का स्पीकर ऐप से ठीक होता है?

अगर आपके फोन में कोई इंटरनल डैमेज नहीं हुआ है और अचानक से आपका फोन के स्पीकर से आवाज आना बंद हो चुकी है। ऐसे में आप मोबाइल का स्पीकर किसी एप्लीकेशन की सहायता से ठीक कर सकते हैं। कई सारी ऐप ऐसी है जो की पूर्ण रूप से फेक होती है। लेकिन कैसे आप Speaker Cleaner की सहायता से मोबाइल फोन के स्पीकर को ठीक कर सकते हैं। वह हमने आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है।

रेडमी फोन का स्पीकर ठीक कैसे करें?

अगर आपके पास रेडमी का डिवाइस है और इसका स्पीकर काम नहीं कर रहा है। ऐसे में आप ऊपर दिए गए तरीके के अनुसार उसके स्पीकर को ठीक कर सकते हैं। हालांकि अगर कोई इंटरनल डैमेज हुआ होगा तो ऐसे में आप एप्लीकेशन की सहायता से स्पीकर ठीक नहीं कर पाओगे।

मोबाइल के स्पीकर से आवाज नहीं आ रही है?

अगर आपके मोबाइल के स्पीकर से आवाज नहीं आ रही है तो सबसे पहले आपको अपने फोन को साइलेंट मोड से हटाना होगा। हालांकि अगर साइलेंट मोड पर नहीं है तो ऐसे में आपको देखना होगा कि कहीं कोई इंटरनल डैमेज तो नहीं है। अगर आपके फोन में इंटरनल डैमेज नहीं है तो हमारे द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार आप मोबाइल के स्पीकर से आवाज ना आने की समस्या को सुलझा सकते हैं।

मोबाइल की वाइब्रेशन काम नहीं कर रही है?

अगर आपके फोन में वाइब्रेशन कम नहीं कर रही है तो आपको यह सर्विस सेंटर में ले जाना होगा। क्योंकि हो सकता है कि आपका फोन का वाइब्रेशन सेंसर काम करना बंद कर चुका हो।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment