मोबाइल को किसी भी टीवी से कनेक्ट कैसे करें? (30 सेकंड में)

अगर आपके पास भी एक टीवी है और आप उसके साथ अपने मोबाइल को कनेक्ट करना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल और टीवी मौजूद रहते हैं। लेकिन मोबाइल को किसी भी टीवी से कनेक्ट कैसे करें?

इसके बारे में लोगों को काफी ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है। अधिकतर लोग ऐसे हैं जो कि आसानी से अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह से वह इंटरनेट पर Mobile को TV से कनेक्ट करने के तरीके खोजते रहते हैं।

हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके साथ आप मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप आसानी से मोबाइल की हर एप्लीकेशन को अपने टीवी पर इंजॉय कर पाओगे। आईए जानते हैं मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करते हैं –

मोबाइल को किसी भी टीवी के साथ Connect करने के लिए क्या चाहिए?

  • मोबाइल
  • स्मार्ट टीवी
  • इंटरनेट
  • कनेक्टर एप्लीकेशन इत्यादि।

मोबाइल को किसी भी टीवी से कैसे कनेक्ट करें (स्टेप बाय स्टेप)

मोबाइल को अगर आप किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही आपके पास इंटरनेट होना भी बेहद आवश्यक है, तभी आप अपने फोन को टीवी के साथ कनेक्ट कर पाओगे। मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें –

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।

playstore open kare

Step 2: अब जैसे ही प्ले स्टोर ओपन हो जाए उसके बाद आपके ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक कर लेना है।

Step 3: अब अपने फोन को टीवी के साथ कनेक्ट करने के लिए आपको यहां पर एक एप्लीकेशन का नाम सर्च करना होगा। आपको “Miracast For Android” लिखकर सर्च करना है।

Search 'Miracast For Android' on Play Store

Step 4: जैसे ही आपके सामने Miracast ऐप दिखाई देने लग जाए अब आपको Install के बटन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है।

Install And Open Search Miracast Wifi Display App

Step 5: अब आपको Same Process से अपने टीवी में भी इस एप्लीकेशन को Install करना होगा। तभी आप अपने मोबाइल को टीवी के साथ Connect कर पाओगे। (नोट: टीवी में तभी इंस्टॉल करें अगर नॉर्मल प्रोसेस से अपना फोन टीवी से कनेक्ट न हो)

Step 6: जैसे ही आपके फोन में ऐप इंस्टॉल हो जाए इसको ओपन करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा Dashboard आएगा। यहां पर अब आप Skip पर क्लिक कर सकते हैं अन्यथा आप राइट Swipe पर क्लिक करें।

Click on the skip button

Step 7: अब आपको सामने ही Connect का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है।

Click on connect button in Miracast app

Step 8: अब आपको यह एप्लीकेशन वाईफाई को On करने के लिए कहेगी। इसलिए आपको अपना Wifi On कर लेना है। इसके बाद फिर से Connect पर क्लिक करना है।

Turn on mobile WiFi

Step 9: अब आपको अपने टीवी में जाकर Hotspot को ऑन कर लेना है। जैसे ही आप Hotspot TV में ऑन करोगे आपको उस ऐप पर उस टीवी का हॉटस्पॉट दिखाई देगा।

Step 10: अब आपको दोनों सिंपल क्लिक करके Connect करना है और इसके बाद थोड़ी परमिशन मांगी जाएगी। उसके बाद आसानी से अब आपके मोबाइल के साथ आपका टीवी कनेक्ट हो चुका है।

मोबाइल को किसी भी ओल्ड टीवी के साथ कनेक्ट कैसे करें? 

मोबाइल के साथ अगर आप किसी पुराने टीवी को कनेक्ट करना चाहते हैं तो वह काफी मुश्किल कार्य होगा। क्योंकि ओल्ड टीवी में आपको कई सारे ऐसे फंक्शन नहीं मिलते हैं जोकि ऑनलाइन कनेक्शन में सपोर्ट करें। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे डिवाइस आते हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी मोबाइल को ओल्ड टीवी के साथ कनेक्ट कर पाओगे। ये रहें वो डिवाइस –

  • डोंगल
  • क्रोमकास्ट
  • HDMI केबल
  • ब्लूटूथ
  • USB केबल इत्यादि।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाली टॉप एप्लीकेशन 

1. Anycast

अगर आप भी अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना चाहते हैं और कोई अच्छी एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं! तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है। इस एप्लीकेशन में आपको इतने फीचर मिलते हैं जिनको आप Use भी नहीं कर पाओगे। इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप Screen Mirroring जैसे फीचर आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एप्लीकेशन काफी कम साइज में प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर तथा एप स्टोर दोनों पर ही अवेलेबल है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप बड़ी Files को भी अपने मोबाइल से टीवी में आसानी से Cast कर सकते हैं।

2. Tubio App

अगर आप टीवी के साथ कनेक्शन के लिए कोई पार्टिकुलर ऐसी एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं जिसमें ज्यादा फीचर ना हो! लेकिन फिर भी वह एप्लीकेशन आसानी से आपके मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करें! तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह एप्लीकेशन आपको 15 से 20MB के बीच में मिल जाएगी।

यह एप्लीकेशन अपडेट होती रहती है जिसकी वजह से इसका साइज कम या ज्यादा होता रहता है। यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है और लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मुख्य रूप से टीवी कनेक्ट करने के लिए ही किया जाता है।

3. Google Home

अगर आप कोई Trusted एप्लीकेशन के साथ अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं! तो गूगल हम आपके लिए काफी बढ़िया एप्लीकेशन साबित हो सकती है। यह एप्लीकेशन गूगल की सिक्योरिटी के साथ आती है। जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल धड़ाधड़ लोग कर रहे हैं।

आपको जानकारी हैरानी होगी कि मोबाइल को जब आप किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट करते हैं! तो उसे वक्त आपकी काफी इनफॉरमेशन एक दूसरे के साथ Share होती रहती है। ऐसे में आपको सही सिक्योरिटी मिलना काफी ज्यादा जरूरी है। यही वजह है कि Google Home काफी ज्यादा पॉपुलर है और सिक्योरिटी के मामले में नंबर वन पर है।

4. TV Smart View App

अगर आपका स्मार्ट टीवी है और आप फिर भी अपनी मोबाइल को उसके साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं! तो यह एप्लीकेशन आपको प्रयोग करनी चाहिए। यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से स्मार्ट टीवी तथा एंड्रॉयड को आपस में कनेक्ट करने के लिए बनाई गई है। यह काफी कम साइज की एप्लीकेशन है। लेकिन फिर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप सिर्फ एक क्लिक में ही अपने एंड्रॉयड फोन को अपने स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट कर पाओगे। इसके साथ यह एप्लीकेशन में आपको वाई-फाई तथा फाइल शेयरिंग जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

5. Send Files To TV 

अगर आप अपने टीवी में फाइल्स भेजना चाहते हो लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे भेजे? तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी बढ़िया साबित होगी। दरअसल इस एप्लीकेशन की सहायता से आप एंड्रॉयड को स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट तो कर ही पाओगे, साथ में फाइल भी भेज सकते हैं।

यहां तक कि आप 1GB तक की फाइल आसानी से टीवी के साथ शेयर कर सकते हैं। यही नहीं यह आसानी से आपका फोन में और टीवी में कंपैटिबल भी है। इसका अर्थ है कि इसको चलाने में कोई भी असुविधा नहीं होगी यह काफी पॉपुलर और बढ़िया एप्लीकेशन है।

6. Screen Mirroring App

अगर आप सिर्फ यूट्यूब या फिर अपने मोबाइल का कोई कंटेंट टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्क्रीन मिररिंग एप आपके लिए काफी बढ़िया साबित होगी। दरअसल इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से इसलिए डिजाइन किया गया है कि आप अपने फोन की कोई भी चीज टीवी पर देख पाओ।

यह आपका फोन के अंदर की कोई भी वीडियो या फोटो आसानी से टीवी पर दिखा सकती है। अगर आपके पास फोन में कोई ऐसा कंटेंट है जो की टीवी पर देखना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आपको अभी डाउनलोड कर लेनी चाहिए। यह काफी कम एमबी की एप्लीकेशन है और आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके साथ यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है।

7. Cast to TV

जब भी आपके एंड्राइड मोबाइल को टीवी के साथ कास्ट करने के बात आती है तो यह एप्लीकेशन नंबर वन पर रहती है। दरअसल जब दोनों को आपस में कास्ट किया जाता है तो कई बार नेटवर्क या फिर किसी इनिशियल सॉफ्टवेयर Error की वजह से दोनों आपस में एक दूसरे के साथ कनेक्ट नहीं होते हैं। इसके साथ ही अगर वह कनेक्ट भी हो गए तो Error की वजह से दोनों डिस्कनेक्ट हो जाते हैं।

इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप यह एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको आपके टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट कर देगी। इसके साथ ही आपका मोबाइल कोई भी असुविधा के कारण डिस्कनेक्ट नहीं होगा।

8. Mircast For Android TV

अगर आपका एक एंड्राइड टीवी है और आप उसमें कास्ट करना चाहते हैं! तो आपको प्ले स्टोर पर जो सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन मिलेगी वह यही होगी। क्योंकि इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से कास्ट कर सकते हैं। यहां तक की इस एप्लीकेशन के द्वारा जिस तरीके से आपको अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करना है, उसका ट्यूटोरियल हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है।

हमने आपको स्टेप बाय स्टेप इनफॉरमेशन दी है ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट कर पाओ। यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है और बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आपको अपने मोबाइल फोन को टीवी के साथ कनेक्ट करना है। अगर आपके पास कोई पुराना टीवी है तो आप उसे भी अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बारे में हमने संक्षिप्त रूप में आर्टिकल में चर्चा की है। वहीं अगर आपको अपने मोबाइल फोन को टीवी के साथ कनेक्ट करने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

हालांकि मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट करने का यह सबसे आसान तरीका हमने आपको बताया है। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें। आप हमें यूट्यूब या फिर अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न 

क्या मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है?

जी हां, तरीका आर्टिकल में बताया जा चुका है।

क्या ओल्ड टीवी को फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं?

जी हां, आप HDMI Cable तथा वाईफाई Dongle की सहायता से कनेक्ट कर पाओगे।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment