मीशो एप पर आर्डर ट्रैक करना कितना ज्यादा मुश्किल काम है यह तो आपको पता ही होगा। मीशो एप आज के समय में बेहद ही ज्यादा पॉपुलर ऐप बन चुका है। इसके प्ले स्टोर पर करोड़ो डाउनलोड्स हैं। Meesho पर हर दिन करोड़ों लोगों द्वारा प्रोडक्ट को ऑर्डर किया जाता है। लेकिन ऐसे में अगर आपने भी Meesho पर प्रोडक्ट आर्डर कर दिया है तो उसे ट्रैक करना बेहद जरूरी है। क्योंकि बिना आर्डर को ट्रैक करें आप नहीं जान पाओगे कि आपका प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा है। Meesho एप पर Order ट्रैक करना उतना ही जरूरी है जितना की आप उससे कुछ Order कर रहे हैं।
लेकिन बहुत से लोगों को Meesho पर आर्डर ट्रैक करना नहीं आता है। Meesho एप अमेज़न की तरह ही Online सामान मंगवाने की एप है। जिससे आप कोई भी सामान सस्ते में मंगा सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर आर्डर ट्रैक करना बेहद ही आसान होता है। क्योंकि उसमें आपको Product ट्रैकिंग का बटन सामने ही डैशबोर्ड में दिया होता है। लेकिन मीशो एप पर आर्डर ट्रैक करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। यहां तक ही बहुत से आम लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं होता कि Meesho एप पर आर्डर को ट्रैक भी किया जा सकता है।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से मीशो एप के ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। Meesho पर आर्डर ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक प्रोडक्ट को ऑर्डर कर लेना है। उसके बाद जब उपरोक्त आर्डर हो जाएगा तो उसकी पेमेंट भी कर दीजिए। हालांकि आपने अगर कैश ऑन डिलीवरी Choose किया है तो ऐसे में आपको पेमेंट प्रोडक्ट रिसीव होने के बाद ही करनी है। अब आप किसी भी Meesho के प्रोडक्ट को ट्रैक कर सकते हैं यह इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया है।
Meesho App पर Order Track कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले आपको Meesho App को Open कर लेना है।
Step 2: अब आपको यहां पर Order वाला एक सेक्शन दिखाई देगा। आपको उस Order पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको यहां पर बहुत से Option दिखाई देंगे। लेकिन आपको All Select करना है।
Step 4: जैसे ही आप All Select करोगे वैसे ही आपको अपने सभी मंगाए हुए प्रोडक्ट दिखने लगेंगे।
Step 5: अब आप जिस product को Track करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
Step 6: इस प्रकार से आप आसानी से Meesho पर Order को Track कर सकते हैं।
Meesho से संबंधित प्रश्न
जी हां, मीशो एप से शॉपिंग करना बेहद सुरक्षित है। आप Meesho ऐप से किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को सस्ते में मंगवा सकते हैं। मीशो एप से आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले उस ऐप को इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आपको अपने फोन नंबर या ईमेल की सहायता से लॉग इन करना होगा। अब आपको अपनी प्रोफाइल, एड्रेस डाल देना है। इस तरह से अब आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकते हैं। आप Meesho पर कैश ऑन डिलीवरी या प्रीपेमेंट का मेथड चुन सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Meesho पर Order ट्रैक कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप meesho पर Reselling कैसे शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Meesho से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी Meesho से Order ट्रैक करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।