Meesho App Par Address Kaise Dale (Step-by-step)

अगर आप भी Meesho App का इस्तेमाल करते हैं तथा किसी प्रोडक्ट को अपने घर बैठे मंगाना चाहते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले मीशो एप पर Address डालना होगा। क्योंकि उसी एड्रेस पर आपके द्वारा ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट आएगा। लेकिन कई बार लोगों को मीशो एप पर एड्रेस डालना नहीं आता। इसके वजह से वह कोई भी सामान मंगवाने में असमर्थ हो जाते हैं।

मीशो एप पर एड्रेस डालना वैसे तो बेहद आसान है। लेकिन फिर भी नए यूजर्स के लिए यह काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है।Meesho पर आपको एकदम सही एड्रेस डालना होता है। अगर Meesho App पर आप गलत एड्रेस डालते हैं तो ऐसे में कोई भी प्रोडक्ट जो कि आपने आर्डर किया है वह आपके एड्रेस पर नहीं आएगा। इसकी वजह से वह प्रोडक्ट आपको नहीं मिलेगा मीशो एप पर एड्रेस डालने के लिए कई लोग गलत जगह या गलत Landmark डाल देते हैं।

लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि मीशो एप पर आप आसानी से एड्रेस कैसे डाल सकते हैं। मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपको कौन–कौन सा एड्रेस कहां–कहां भरना है। इसके फलस्वरूप आप कोई भी गलती ना करें। इसके साथ ही जब भी आपको Meesho App पर ऑर्डर करेंगे तो उस एड्रेस पर वह आसानी से डिलीवर हो जाएगी। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन की सहायता से Meesho पर एड्रेस भर सकते हैं।

Meesho App Par Address Kaise Dale?

Step 1: सबसे पहले Meesho App को ओपन करें तथा ध्यान रखें कि Meesho App का लेटेस्ट वर्जन आप प्रयोग कर रहे हैं।

Step 2: अब आपको एड्रेस वाले Form पर चले जाना है। क्योंकि वहीं से आप Meesho App पर Address भर पाओगे।

Step 3: सबसे पहले Contact Details वाले Section में आपको अपना Name, Phone Number डाल देना है।

Step 4: अब आपको Address वाले Section में House नंबर तथा Building Name डाल देना है। इसके साथ ही आपको Road Name, Area व Colony का नाम डाल देना है।

Enter address details

Step 5: इसके साथ ही PIN Code वाले Section में आपको अपना Accurate PIN Code डाल देना है।

Enter your PIN code

Step 6: इसके साथ ही City तथा State वाले कॉलम में आपको अपने शहर व राज्य का नाम डाल देना है।

Enter city and state details

Step 7: सभी Address डालने के बाद आपको Save Address & Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका Address Meesho एप पर सेव हो चुका है। अब आप आसानी से Meesho App पर से कोई भी Product मंगवा सकते हैं।

Save Address And Continue

Meesho App से संबंधित प्रश्न

क्या होगा अगर Meesho App पर गलत Address डाल दें?

अगर आप Meesho App पर गलत एड्रेस भरते हैं तो उसकी वजह से आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सबसे पहले तो अगर आप Meesho पर गलत एड्रेस भरते हैं तो आपका कोई भी प्रोडक्ट आपकी सही जगह पर डिलीवर नहीं होगा। इसके साथ ही बार-बार उसी जगह पर प्रोडक्ट मंगवाने तथा कैंसिल करने से आपका Meesho अकाउंट Disable किया जा सकता है। इसलिए Meesho पर हमेशा सही एड्रेस ही डालें।

Meesho App पर COD चुन सकते हैं?

जी हां, आप विषय पर आसानी से कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट मोड चुन सकते हैं। लेकिन कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जो कैश ऑन डिलीवरी नहीं होते। उन्हें आपको पहले पेमेंट देकर ही मंगाना होता है। लेकिन अधिकतर प्रोडक्ट को आप कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से मंगा सकते हैं।

Meesho App पर पहले Payment करना सही है?

जी हां, मीशो एप पर पेमेंट करना बेहद सुरक्षित वह सार्वजनिक है। अगर आप Meesho पर पेमेंट करते हैं तो आपके पैसे मीशो एप के पास ही रहते हैं। अगर आप उस प्रोडक्ट को कैंसिल भी कर देते हैं तो उसके बाद आप मीशो एप से उस प्रोडक्ट का रिफंड ले सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Meesho पर Address कैसे डालते हैं? इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने Meesho App पर आसानी से Order कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Meesho से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है। अगर अभी भी Meesho एप पर एड्रेस कैसे डालते हैं से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं। वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment