Kinemaster App Download Aur Use Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूं Kinemaster App use kaise kare दुनिया का सबसे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप अपने फोन में ही वीडियो को एडिट कर सकते हैं और बहुत ही बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं

इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे फिल्टर्स और सेटिंग्स देखने को मिलेंगी जिनकी मदद से आप एक बेहतरीन वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Kinemaster App use kaise kare?

kinemaster me video editing करना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको Kinemaster को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा फिर kinemaster को ओपन करना होगा

Click on start video editing button

ओपन करने के बाद आपको वीडियो का फ्रेम एलाइनमेंट साइज चुनना होगा जो नीचे इस प्रकार दिया होगा इसमें से आप अपने वीडियो के हिसाब से फ्रेम साइज चुन सकते हैं |

Select Video Dimenssion

इसके बाद आपको Play वाला आइकॉन पर क्लिक करना है इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद फाइल से वीडियो चुने और उस वीडियो को अपने हिसाब से क्रॉप कर ऐड करले

Edit Videos on Kinemaster

अब आप इस वीडियो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं और साथ ही वीडियो पर फिल्टर टेक्स्ट और इफ़ेक्ट भी ऐड कर सकते हैं जिससे आप अपने वीडियो को अच्छे से एडिट कर पाए और Kinemaster में कुछ ऐसे इफ़ेक्ट भी है जो प्रीमियम है जिन्हें आप को खरीदना होगा

Kinemaster App kaise download kare?

kinemaster app download करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कर सकतें हैं, इस एप की रेटिंग काफी अच्छी है साथ हीं इस एप्लीकेशन को अब तक करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है और सभी ने इस एप्लीकेशन को काफी अच्छा माना है यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसका उपयोग आप भी कर सकते हैं |

Kinemaster को बेस्ट मोबाइल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का अवार्ड भी दिया गया है जो इसे और दूसरे वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन से ज्यादा खास बनाता है।

Kinemaster App से जुड़े सवाल

क्या Kinemaster App सेफ है?

Kinemaster एप्लीकेशन बिल्कुल सेफ है इसमें कई सारे प्रोटेक्टेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाले हुए हैं जिनसे आपके डिवाइस की सभी फाइलें सुरक्षित रहती है और आपकी प्राइवेसी कभी लीक नहीं होती।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी बातें हमें नीचे कमेंट कर अवश्य बताएं इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद

यह भी पढ़ें:

Share your love
Default image
A R U N

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Reply