HDFC Debit Card में PIN कैसे Generate करें?

अगर आपके पास भी HDFC का डेबिट कार्ड है तथा आप उसका पिन जेनरेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से घर बैठे HDFC Debit Card का पिन जेनरेट कर सकते हैं। इसके साथ ही एचडीएफएसी एटीएम पिन जनरेट करने के कौन-कौन से और तरीके हैं उनके बारे में भी हम आपको बताएंगे। इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि PIN जेनरेट से संबंधित आपको कोई भी समस्या न आए।

वैसे तो अगर आपके पास HDFC का डेबिट कार्ड नया-नया प्राप्त हुआ है और आप उसका पिन जनरेट करना चाहते हैं! तो आसपास की किसी भी HDFC Branch में जाकर या एटीएम मशीन में जाकर आप आसानी से उसका पिन जनरेट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ भी व्यक्तिगत वजहों से आप ब्रांच या एटीएम मशीन के पास नहीं जा पाते हैं! तो आप घर बैठे भी आसानी से एचडीएफसी के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते है।

हालांकि घर बैठकर एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना वैसे मुश्किल तो है। लेकिन फिर भी अगर आप उसे सही तरीके से करते हैं तो आपको किसी भी ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कैसे आप घर बैठे SMS बैंकिंग की सहायता से अपना एचडीएफसी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

HDFC Debit Card में PIN कैसे Generate करें?

अगर आपने एचडीएफसी डेबिट कार्ड के लिए नया नया अप्लाई किया है और अभी आपके पास डेबिट कार्ड पहुंचा है! तो ऐसे मैं आपको 1 दिन भी प्राप्त होगा। यह ओटीपी 15 से 20 दिन के लिए वैलिड रहता है। इस वैलिड दिन के अंदर अंदर आपको अपने एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना है।

अगर आप इस पिन के Expire होने के बाद डेबिट कार्ड पिन चेंज करने की कोशिश करोगे तो वह विफल रहेगा। इसलिए जब आपको ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाए। उसके बाद आपको एटीएम मशीन में जाना होगा उसके बाद कैसे आप डेबिट कार्ड में पिन जनरेट कर पाओगे उसकी प्रोसेस नीचे दी गई है।

अगर आप का पिन एक्सपायर हो चुका है तो उसके बाद आपको अपने मोबाइल से इस तरह से SMS करना है। आपको Registered Mobile Number से PIN<space>XXXX<space>YYYY लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है।

यहां पर XXXX का मतलब ATM कार्ड के आखरी चार अंक और YYYY का मतलब बैंक खाते के आखरी के चार अंक होते हैं। जब आपको OTP प्राप्त हो जाए उसके बाद आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा। उसके आगे की प्रोसेस नीचे दी गई है।

Step 1: सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपना HDFC का डेबिट कार्ड Insert करना है।

Step 2: अब आपको अपनी भाषा चुन लेनी है।

Select Language

Step 3: अब आपको Change ATM PIN या SET ATM PIN पर क्लिक करना है।

Click on pin generation

Step 4: अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP प्राप्त हुआ है वह आपको Enter कर देना है।

Enter OTP

Step 5: अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद अपना मन पसंदीदा पिन बना लेना है।

Step 6: आपको मात्र 15 से 20 सेकेंड के अंदर एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा कि आपका एटीएम पिन बन चुका है। इस तरह से आप आसानी से एचडीएफसी डेबिट कार्ड का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

HDFC Debit Card से जुड़े प्रश्न

एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन कितने अंको का होता है?

एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन मुख्य तहत 4 अंकों का होता है। इससे अधिक अंकों का पिन शायद आप जनरेट नहीं कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से एचडीएफसी डेबिट कार्ड का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। अगर आपको एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन जनरेट या बदलने में कोई समस्या आती है तो आप कमेंट कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी को आप देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HindiSe तथा InfoTube को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा ट्विटर के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं तो हमें फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment