Google Drive Se PDF Kaise Banaye (Best Method)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Google Drive Se PDF Kaise Banaye क्योंकि दोस्तों बहुत से लोगों के पास Google Drive होती तो है लेकिन Google Drive से PDF में कैसे बदलें ये ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। जिसकी वजह से वो कई जगह जाकर ये ट्रिक सीखते हैं लेकिन बहुत से लोग ढंग से ये ट्रिक नहीं सीखा पाते हैं।

परन्तु आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि Google Drive से PDF कैसे आप आसानी से बिना किसी झँझट के बदल सकते हैं। आईये जानते हैं कि Google Drive Se PDF Kaise Banaye –

Google Drive Se PDF Kaise Banaye?

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Drive Application में चले जाना है।

Step 2: अब आपको PDF File को बनाने के लिए Plus के Icon पर क्लिक कर लेना है।

Click on the plus icon in Google Drive

Step 3: अब आपको Scan के Button पर क्लिक कर लेना है।

Click on the scan button

Step 4: अब आपका Camera Open होगा तथा आपको जिस भी Photo को PDF में बदलना है उसका फ़ोटो ले लेना है।

Step 5: अब आपको Crop का Option आएगा जिसकी मदद से आप Unnecessary Areas को Crop करके हटा सकते हैं।

Crop unnecessary parts of photo

Step 6: अब अगर आपको दूसरी Photo का PDF Document बनाना है तो आपको इस Images के Icon पर क्लिक करना है।

Step 7: अब फिर से आपको दूसरे Document का Photo क्लिक करके उसे क्रॉप कर लेना है।

Step 8: अब आपको Save के Button पर क्लिक करना है।

Step 9: अब आप यहां से Name भी change कर सकते हैं तथा उसके बाद आपको Save पर क्लिक कर लेना है।

Save PDF in Google Drive

Step 10: इस प्रकार किसी भी Document को आप Google Drive Se PDF बना सकते हैं।

How to Convert Photos into PDF in Google Drive?

  • Open Google Drive Application
  • Then Click On Plus Icon
  • Now Click On Scan
  • Then Camera Will Be Open And Take Document Photo
  • Now You Can Crop Also
  • Then Click On Save
  • Now Change The Name Of The File
  • And Then Click On Save
  • So This Is How You Can Make PDF From Drive
  • Enjoy!

Conclusion

तो दोस्तों Google Drive Me Photo Se PDF File Kaise Banaye में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपनी Google Drive Se PDF बनाने की प्रोब्लसम को Solve कर सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment