घर-बैठे ऑनलाइन दवाई कैसे मगाएं? (1 मिनट में)

इस Digital युग में अब आप आसानी से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन दवाई ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोग अभी ऐसे भी हैं जिन्हें ऑनलाइन दवा कैसे मंगाएं? इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से वह दवाइयों को Order नहीं कर पाते हैं। कई बार तो दवाई इतनी ज्यादा इंपोर्टेंट हों जाती है कि उसे समय पर बीमार व्यक्ति को देना होता है।

ऐसे में आप अगर ऑनलाइन दवाई मंगाते हैं तो वह Time पर डिलीवर हो जाती है। इसके साथ ही आपको ऑनलाइन दवाई मंगाने पर शुरआत में काफी Discount भी मिल जाता है। वैसे तो ऑनलाइन कई सारी एप्लीकेशन तथा वेबसाइट हैं जहां से आप ऑनलाइन दवाई Order कर सकते हैं। लेकिन हम आपको एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की ऑनलाइन दवाई ऑर्डर कैसे करें। आइए जानते हैं –

क्या ऑनलाइन दवाई मिल सकती है?

जी हां, आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन दवा ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आप 1mg, Truemeds, Pharmeasy, Netmeds, Apollo 247 तथा अन्य कई सारी वेबसाइट से ऑनलाइन दवा मंगा सकते हैं। जैसे आप कोई अन्य ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और उसकी डिलीवरी होती है। वैसे ही ऑनलाइन दवा आपको 90 मिनट के अंदर डिलीवर हो जाती है। 

यह भी पढ़ें:

घर बैठे ऑनलाइन दवा ऑर्डर कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

1. ऑनलाइन दवाई मंगाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन दवाई मंगाने की एप्लीकेशन – TATA 1mg Online Healthcare App की आवश्यकता पड़ेगी। इसको Download लिए सबसे पहले प्लेस्टोर को ओपन करें।

2. इसके बाद अब सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। वहां पर आप 1mg लिखकर सर्च करें।

3. अब आपके सामने Tata की 1mg healthcare ऐप दिखाई देगी। इसके आगे install के बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लें।

4. अब जैसे ही यह एप इंस्टॉल हो जाए उसके बाद इसे ओपन कर लें।

5. अब आपको Get Started पर क्लिक करना है।

6. अब I Agree पर क्लिक करके आपको इसकी Terms & कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है।

7. अब आप Sign In पेज पर आ जाओगे यहां पर आपको अपना Phone नंबर डालना है। उसके बाद Get Verification Code पर क्लिक करें।

8. अब आपको 1mg की तरफ से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा। आपको वह डालकर Verification प्रक्रिया कंप्लीट कर देनी है।

9. अब आपको अपनी Email ID डालनी है तथा Continue पर क्लिक कर देना है।

10. अब आपको इस एप्लीकेशन को Location एक्सेस देना है। इसके लिए While Using the App पर क्लिक करें।

11. अब आप 1mg के डैशबोर्ड पर आ जाओगे। अब आप यहां से Medicine, Health Product तथा Multivitamins आसानी से खरीद सकते हैं।

12. अब 1mg से ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए आप Search बॉक्स पर क्लिक करके अपनी दवाई सर्च कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको दवाई के नाम पता नहीं है तो ऐसे में आप “Order Now” पर क्लिक करें।

13. अब आपको अगर डॉक्टर ने दवाई लिखकर दी है तो आपको Upload Prescription पर क्लिक करना है।

14. अब आप Take a Photo से उस Prescription की फोटो ले कर अपलोड कर सकते हैं। अन्यथा Choose From Gallery पर क्लिक करके आप आपकी गैलरी से चुन कर अपलोड करें। उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

15. अब Add Address पर क्लिक करके आप जहां को ऑनलाइन दवा मंगाना चाहते हैं वो एड्रेस भर दें।

16. जब एड्रेस भर दें उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।

17. अब इसके बाद “Place Medicine Request” पर क्लिक करे।

18. अब यह Request टॉप के डॉक्टर के पास जायेगी। यह करीब 4 मिनट लेगा।

19. इसके बाद अब जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी उसके बाद आपको Pay करने का ऑप्शन आयेगा। इसके लिए आपको Proceed to Pay पर क्लिक करना है।

20. अब आप अपने Credit Card, Debit कार्ड, नेटबैंकिंग, Google Pay, Paytm, PhonePe, UPI इत्यादि से ऑनलाइन पेमेंट करके दवाओं को ऑर्डर कर सकते हैं।

जैसे ही आप PAY कर देते हैं उसके बाद करीब 90 मिनट के अंदर आपकी ऑर्डर की गई दवा आपके बताए गए पते पर पहुंचा दी जाएगी।

ऑनलाइन दवाओं के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए TATA 1mg Online Healthcare App सबसे अच्छा ऐप है। यह प्लेस्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर पाओगे। इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है। वहीं इसको 555K लोगों ने 4.4 स्टार की रेटिंग दी है। यह नारा 16MB का ऐप है और ऑनलाइन दवाओं के लिए यह 1MG सबसे बढ़िया ऐप है।

घर बैठे ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन (टॉप 8)

दरअसल आज के समय ऑनलाइन दवा Order करने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद हैं। लेकिन अधिकतर एप्लीकेशन या तो काफी Late Delivery करती हैं या फिर वह कई जगह डिलीवरी नहीं करती है। परंतु नीचे दी गई टॉप 5 एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है अगर आप Online Dawa Order करने जा रहे हैं –

1. TATA 1mg Online Healthcare App

ऑनलाइन दवा मंगाने के लिए टाटा की यह एप्लीकेशन सबसे पहले नंबर पर आती है। आप इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको इससे दवाई ऑर्डर करनी है तो उसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में बताई गई है। इसके माध्यम से आप आसानी से कोई भी दवाई प्रिस्क्रिप्शन के साथ ऑर्डर कर पाओगे। इसके करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है।

2. Apollo 247 – Health & Medicine 

यह एप्लीकेशन भी दवाई मंगाने के लिए सबसे बढ़िया साबित है। दरअसल इसके माध्यम से आप अपनी हेल्थ के बारे में भी पता कर सकते हैं। यहां पर कई सारे डॉक्टर होते हैं जो कि आपकी हेल्थ के बारे में आपको बताते हैं। आप ऑनलाइन Consult करके उनके बताए हुए प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवाई खरीद सकते हैं।

3. Truemeds – Healthcare App

आज के समय में ऑनलाइन दवाई मंगाने के लिए अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन का प्रयोग भी करते हैं। दरअसल इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 90 मिनट के अंदर-अंदर आपको दवाई डिलीवर कर देगा। हालांकि इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज जरूर देने पड़ते हैं। परंतु अगर आपको झटपट दवाई की आवश्यकता है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बढ़िया साबित होगी।

4. Netmeds – India Ki Pharmacy

आज के समय में जब भी ऑनलाइन दवाई खरीदने की बात आती है तो उसमें Netmeds का नाम सबसे पहले आता है। यह ज्यादातर टीवी या अन्य एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से आपको दिखाई देती होगी। इसे इंडिया की फार्मेसी भी कहा जाता है। इसके माध्यम से आप कोई भी दवाई आसानी से प्रिस्क्रिप्शन के साथ मंगवा सकते हैं।

5. Flipkart Health+ Medicine App 

अगर आप फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन का प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करते हैं! तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट के माध्यम से अब आप दवाइयां को भी मंगा सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट की यह एप्लीकेशन जिसे फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के नाम से जाना जाता है, इसके माध्यम से आप ऑनलाइन दवा ऑर्डर कर सकते हैं। यहां से आप आसानी से कोई भी दवाई खरीद पाओगे।

6. PharmEasy – HealthCare App

इंटरनेट तथा अन्य सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट में आजकल यही एप्लीकेशन प्रमोट की जा रही है। अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। आपको बता दे कि इसकी रेटिंग भी काफी ज्यादा अच्छी है। प्ले स्टोर पर इसे 4.2 की रेटिंग दी गई है जो की काफी बढ़िया है। आप इसे आसानी से प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर के कोई भी दवाई ऑर्डर कर सकते हैं।

7. MedPlus Mart – Online Pharmacy

ऑनलाइन फार्मेसी की बात करें तो यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसे मेड प्लस या मेड प्लस मार्ट के नाम से जाना जाता है। इसके माध्यम से आप कोई भी दवाई को आसानी से अपने Address पर मंगवा पाओगे। आपको बता दे कि यहां पर लगभग सभी दवाइयां ऑनलाइन अवेलेबल है। अगर कोई दवाई आपके आसपास ऑफलाइन स्टोर में नहीं मिलती तो उसे भी आप यहां से खरीद सकते हैं।

8. MediBuddy – Online Dr, Lab, Meds 

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इस एप्लीकेशन को काफी ज्यादा प्रमोट किया था। यही नहीं वह इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर भी है। इस एप्लीकेशन की सबसे बढ़िया बात यह है कि यहां पर आपको ऑनलाइन डॉक्टर मिल जाते हैं। आप उनके साथ कंसलटेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप कोई ऑनलाइन लैब टेस्ट करना चाहते हैं तो वह भी संभव है। इसके साथ ही मेडिसिन तो आप यहां से खरीद ही सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन दवाई ऑर्डर करने के फायदे क्या हैं?

  • ऑनलाइन दवा ऑर्डर करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • दवा आपके बताए हुए एड्रेस पर डिलीवर हो जाती है।
  • आप आसानी से कोई भी दवा मंगवा सकते हैं।
  • आपको दवाई खरीदने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं।
  • आपको हर दवाई ऑनलाइन मिल जायेगी।
  • आपका समय भी बच जाता है।

कौन सा ऐप सबसे तेजी से दवा पहुंचाता है?

दवाइयों की सबसे Fast डिलीवरी के लिए आप 1Mg एप्लीकेशन  का प्रयोग करें। इसके माध्यम से आपको कोई भी दवा मात्र 90 मिनट में प्राप्त हो जाती है।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन दवा मंगाने का सबसे बढ़िया तरीका बताया है। अगर अभी भी आपको ऑनलाइन दवा Order करने में कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं। इसके साथ ही ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर हमारे न्यूज लेटर के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

भारत में दवा के लिए कौन सी ऑनलाइन साइट सबसे अच्छी है?

भारत में दवा मंगाने के लिए आप www.1mg.com पर विजिट कर सकते हैं।

कौन सा फार्मेसी ऐप सेम डे डिलीवरी देता है?

लगभग सभी फार्मेसी ऐप सेम डे डिलीवरी करते हैं। लेकिन फिर भी आप 1mg, Netmeds, Flipkart Health+ का प्रयोग कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment