घर-बैठे ऑनलाइन सामान कैसे बेचें? (सीक्रेट ट्रिक)

क्या आप भी घर-बैठे अपने किसी सामान को ऑनलाइन बेचकर उससे पैसा कमाना चाहते हैं? तो आप सही लेख पर आए हैं। इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप किसी भी सामान को ऑनलाइन कैसे बेचें? दरअसल आज के इस Digital India के जमाने में हर चीज ऑनलाइन मिलती है। ऐसे में जितने भी छोटे बिजनेस थे अब वो भी ऑनलाइन हो चुके हैं।

ऑफलाइन अब सामान खरीदना काफी कम लोग पसंद करते हैं। जिसकी वजह से वह ऑनलाइन सामान खरीदते हैं। लेकिन अधिकतर छोटे दुकानदार ऐसे होते हैं जिन्हें ऑनलाइन सामान बेचना नहीं आता है। जिसकी वजह से उनकी सही ढंग से बिक्री भी नहीं होती है। इस लेख में हम आपको ऑनलाइन सामान कैसे बेचें यह इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं। आइए जानते हैं –

Online सामान बेचने के लिए क्या करें?

अगर आप ऑनलाइन सामान बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आपको ये पता होना चाहिए कि ऑनलाइन सामान बेचने के लिए क्या चीज़ें आवश्यक हैं। आइए जानें –

यह भी पढ़ें:

1. Product का चुनाव करें

जब भी आप कोई ऑनलाइन सामान बेचने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपने प्रोडक्ट का चुनाव करना है। आप जो भी प्रोडक्ट बेच रहे हैं वह आपके पास आसानी से अवेलेबल होना चाहिए। आप उस प्रोडक्ट की Dropshipping भी कर सकते हैं। हालांकि वह काफी अलग तरीके से होती है। परंतु अगर आप कोई छोटी दुकान करते हैं और अपने किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं! तो आप उसे प्रोडक्ट को पहले चुने।

2. जरूरी Documents बनाएं

अब जब अपने मन बना लिया हो कि आप कौन सा प्रोडक्ट ऑनलाइन Sell करना चाहते हो! उसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। दरअसल आपको कई ऐसे डॉक्यूमेंट बनाने होते हैं जो की ऑनलाइन सामान बेचने से संबंधित होते हैं। इन जरूरी Document में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, GST नंबर, राशन कार्ड तथा अन्य कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

3. सही विक्रेता Platform चुनें

अब जब आपने सब डॉक्यूमेंट बना लिए हैं, उसके बाद आपको एक सही प्लेटफॉर्म को चुनना है। दरअसल आप अपना सामान अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, इबे, टाटा क्लिक या फिर कई सारी शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकते हैं। अब आपको कोई सही प्लेटफॉर्म चुनना है। जो भी प्लेटफार्म आपको पसंद हो आप उसे प्लेटफार्म को चुने।

4. Supplier अकाउंट बनाएं

प्लेटफार्म का सही चुनाव हो जाने के बाद आपको सप्लायर अकाउंट बनाना होगा। दरअसल सप्लायर अकाउंट उस प्लेटफार्म के द्वारा बनाया जाएगा। फिर वह आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग भी दे सकते हैं कि किस प्रकार आपको प्रोडक्ट बेचना है। इसके साथ ही कैसे उनकी Pay रिसीव करनी है।

जब आप Supplier अकाउंट बनाएं उसी वक्त आपसे GST नंबर तथा आधार नंबर और पहचान पत्र मांगा जाएगा। इसके बाद एक बार जब आपका Supplier अकाउंट बनकर तैयार हो जाए तो आप आसानी से ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं। 

5. Product Catalog ऐड करें

जब आपका सप्लायर अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है उसके बाद आप उसमें प्रोडक्ट ऐड कर सकते हैं। दरअसल आपको जो भी अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए दिखाई देते हैं, वह सप्लायर द्वारा ऐड किए जाते हैं।

अब आपके यहां पर अपने चुने हुए प्रोडक्ट को यहां पर कैटलॉग के माध्यम से ऐड करना है। आपके पास जो भी प्रोडक्ट है आप उन्हें बेच सकते हैं। आपको उनकी सही फोटो लेनी है और उसके बाद आसानी से प्रोडक्ट कैटलॉग में ऐड करें।

6. ऑर्डर लें

अब जैसे ही आपके प्रोडक्ट कैटलॉग में ऐड हो जाएंगे। यह प्रोडक्ट आम लोगों को दिखाई देंगे। जब भी वह आपके प्रोडक्ट को देखेंगे तो वह वहां से उसे ऑर्डर कर सकते हैं। अब आपको आर्डर लेना है।

जब भी कोई वह प्रोडक्ट उस प्लेटफार्म के माध्यम से आर्डर करेगा तो आपके पास नोटिफिकेशन आएगी। वह आपके डैशबोर्ड में भी दिखाई देगा। अब आपको वह प्रोडक्ट तैयार करना है और सही तरीके से उसकी पैकेजिंग करनी है। 

इसके साथ ही आप कैश ऑन डिलीवरी या प्री पेमेंट का ऑप्शन भी अपने यूजर्स या अपने ग्राहक को दे सकते हैं। हालांकि अधिकतर लोग आज के समय में कैश ऑन डिलीवरी ही प्रेफर करते हैं तो आप उसे भी अपने ग्राहक को दे सकेंगे।

7. प्रोडक्ट डिलीवर करें

जैसे ही आपकी प्रोडक्ट की पैकेजिंग पूर्ण हो जाती है उसके बाद आपको उसे प्रोडक्ट को बताए हुए एड्रेस पर डिलीवर करना होता है। हालांकि आप खुद किसी भी प्रोडक्ट को डिलीवर नहीं करोगे। क्योंकि सभी प्लेटफार्म के डिलीवरी बॉय आपके प्रोडक्ट को डिलीवर करने में सहायता करते हैं।

वहीं अगर आपके ग्राहक ने कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना है तो प्रोडक्ट डिलीवर करते ही डिलीवरी बॉय को वह कैश भी देगा।

8. प्रोडक्ट की पेमेंट स्वीकार करें

अब जब वह Cash आपके डिलीवरी बॉय के पास पहुंच जाता है तो उसके माध्यम से वह Cash आप तक पहुंच जाएगा। वहीं अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जी भी प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट बनाया है, वह अपना कुछ पर्सेंट कमीशन काटेगा। इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन कोई भी सामान लिस्ट करके उसे बेच सकते हैं।

Amazon पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचें?

1. अमेजॉन पर कोई भी सामान ऑनलाइन बेचने के लिए आपको सबसे पहले sell.amazon.in पर जाना है।

2. अब आपको Start Selling पर क्लिक कर लेना है।

3. अब आपको अपने फोन नंबर तथा OTP के साथ Verify होके Login हो जाना है।

4. अब आपको अपने बिजनेस के बारे में डिटेल्स देनी है। दरअसल यहां पर आपको यह बताना है की आप कौन सा Product Amazon पर बेचना चाहते हैं।

5.अब आपको Tax Detail में अपना GST नंबर तथा अन्य Detail डालनी है।

6. अब आपको अपने Product Catalog को ऐड करना है। इसके अंदर आपको उस Product का Price तथा उससे संबंधित Details डालनी है।

7. अब आपको Save & Finish बटन पर क्लिक करें।

8. अब Launch Your Business पर क्लिक करें और आपको Seller अकाउंट के Dashboard पर भेज दिया जायेगा।

अब जब भी कोई आपका Add किया हुआ Product अमेजॉन के माध्यम से Order करेगा। आपके डैशबोर्ड में वह दिखाई देगा। इसके बाद आप उस बताए गए एड्रेस पर सामान डिलीवर करें। वहीं Pay लें और खूब सारा पैसा कमाएं।

Flipkart पर ऑनलाइन समान कैसे बचें?

1. सबसे पहले seller.flipkart.com पर जाएं।

2. अब यहां पर Start Selling पर क्लिक करें। आपको यह ऑप्शन राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई देगा।

3. अब आपको Mobile Number वाले सेक्शन में अपना फोन नंबर डालना है। उसके बाद Send OTP पर क्लिक करके Verification प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

4. अब आपको Email Id यहां पर डालनी है।

5. अब अगर आप कोई सामान बेचना चाहते हैं तो All Category पर क्लिक करें। अन्यथा अगर आप सिर्फ किताबें बेचना चाहते हैं तो Only Books पर क्लिक करें।

6. अब आपको GSTIN नंबर डालना है।

7. अब Register & Continue पर क्लिक करें। अब आप आसानी से अपने Product को ऐड करके उसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं।

Messho पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचें?

1. Messho पर Supplier अकाउंट बनाकर ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको Supplier.meesho.com पर जाना है।

2. अब आपको Sell Online पर क्लिक करना है।

3. अब आपको अपना Phone नंबर डालना है तथा Send OTP से अपने Meesho Supplier अकाउंट को verify करना है।

4. उसके बाद आपको जो OTP आएगा वह आपको Enter OTP वाले बॉक्स में डालना है।

5. अब आपको Email आईडी वाले बॉक्स में अपनी Email आईडी डालनी होगी।

6. अब इसके बाद अपना Password बनाएं। वहीं NEXT पर क्लिक करें।

7. अब आप आसानी से अपने Meesho Seller Dashboard पर आ जाओगे। यहां पर आप अपने Product को ऐड करें। उसके बाद उसे आप Meesho की सहायता से ऑनलाइन बेच पाओगे।

नोट: आपको Meesho पर ऑनलाइन सामने बेचने के लिए किसी भी GSTIN की आवश्यकता नहीं है। दरअसल हाल ही में Meesho ने ये खुद अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बताया है।

किसी भी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचें?

1. सबसे पहले आपको उस प्लेटफॉर्म की Seller/Supplier वेबसाइट पर जाना है।

2. अब आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना है।

3. यहां पर आपको अपनी सभी Details जैसे Email, Phone Number, GSTIN, Address, PAN, आधार कार्ड इत्यादि देना है।

4. अब Product कैटलॉग बनाएं।

5. आर्डर लें तथा उसे डिलीवर करें। इस तरह से आप किसी भी शोपिंग प्लेटफॉर्म पर अपना समाना बेच सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में ऑनलाइन समान बेचने से संबंधित सभी जानकारी दी है। इसमें हमनें Amazon, Flipkart, Meesho तथा अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है। जिस पर आप आसानी से अपना कोई भी Product को ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके साथ ही अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो, तो कमेंट करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें Follow जरूर करें। आप हमें हमारे सोशल मीडिया तथा न्यूजलेटर के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या Seller अकाउंट बनाने में कोई Fees लगती है?

जी नहीं, सेलर अकाउंट बनाना पूर्ण रूप से फ्री है।

Seller अकाउंट बिना GSTIN के कैसे बनाएं?

दरअसल Meesho एक ऐसा शॉपिंग वेबसाइट है जोकि सेलर अकाउंट बिना किसी GSTIN के बनाने की अनुमति देता है।

क्या ऑनलाइन कोई भी सामान बेच सकते हैं?

जी हां, आप कोई भी Legal सामान को ऑनलाइन बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment