दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। Gaana App जोकि गाने सुनने के लिए बहुत ज्यादा फेमस है उसके बारे में आज कौन नहीं जानता है। लेकिन Gaana App से Caller Tune कैसे लगाये, ये ट्रिक बहुत से लोगों को पता नहीं होती है। लेकिन हम एक ऐसा आसान तरीका बतायेंगे जिससे आप सिर्फ और सिर्फ एक ही क्लिक में गाना एप्प से Caller Tune सेट कर सकते हैं
दोस्तों Gaana App पर प्लेस्टोर के करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा Downloads हैं। लेकिन बहुत से लोगों को उसमें काफी अच्छी ट्रिक होती है लेकिन लोग उसके बारे में नहीं जानते हैं। आईये जानते हैं कि कैसे आप Hindise में Gaana App से कॉलरट्यून को सेट कर सकते हैं।
Gaana App Se Callertune Kaise Set Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Gaana Application को Download करके Open कर लेना है।
Step 2: अब आपको Top में एक Search Box दिखेगा जिसपर क्लिक करके आपको अपना पसन्दीदा गाना Search कर लेना है।
Step 3: अब आपको उस गाने पर चले जाना है या फिर उस गाने के ऊपर क्लिक करके उसपर चले जाना है।
Step 4: अब आपको Right Side में ऊपर की तरफ थ्री Dots दिखाई देंगे जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको यहां पर Set As A Caller Tune पर क्लिक कर लेना है। तभी आप उस गाने को कॉलरट्यून के रूप में रख सकते हैं।
Step 6: अब आपको Continue पर क्लिक कर लेना है।
Step 7: अब आपके AUTOMATIC एक मैसेज Send करने को आएगा जोकि आपको कर देना है।
Step 8: अब आपको तुरन्त वापिस एक मैसेज आएगा जिसपर 1 से लेकर 8 तक गाने दिखने लगेंगे तो आपको उस जितने नंबर वाला गाना रखना है उतने को आपको रिप्लाई कर देना है।
Step 9: अब आपको तुरन्त एक Message फिर से आएगा जिसमें आपको दोबारा से 1 Type करके वापिस भेज देना है।
Step 10: अब आपको दोबारा से एक Message आएगा जोकि Confirmation Mesaage होगा।
Step 11: अब इस Mesasage का रिप्लाई आपको Y लिख कर देना है जिसके बाद 30 दिन के लिए आपकी कॉलरट्यून सेट हो जाएगी।
How To Set Caller Tune From Gaana App?
- Open Gaana App
- Then Search Your Favourite Song
- Now Go To That Song
- Click On Right Side Three Lines
- Now Click On Set As Callertune
- Now It Will Send A Message
- Now You Will Get A Message
- Reply With Your Song Like 1,2,3….etc
- Then Again You Will Recieve a Confirmation
- Now Reply With Y To Confirm
- After That Callertune Will Be Set On Your Smartphone
Conclusion
तो दोस्तों How To Set Callertune Using Gaana App में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपने Gaana एप्प से कॉलरट्यून रख सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: