दोस्तों, Hindise में आप सभी का स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Profile Picture Kaise Change Kare हम आपको फेसबुक प्रोफाइल फोटो चेंज करना सिखाएंगे और वो भी बिल्कुल सिंपल स्टेप्स में जिसके बाद आप आसानी से फ़ोटो को चेंज कर दोगे।
दोस्तों, फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर फोटोज को सबसे ज्यादा अपलोड व शेयर किया जाता है। ऐसे में आपके मन में भी अपनी फेसबुक फ़ोटो को Change करने की इच्छा जाग रही होगी। लेकिन शायद आपको ये करना आता ही नहीं होगा और वैसे भी Facebook दिन प्रतिदिन नए-नए Updates लाता रहता है। जिससे उसका Interface काफी बदल जाता है और कई लोग होते हैं जिनको फिर facebook चलाने में थोड़ी कठिनाई आती है।
अगर आपको भी अपनी Facebook Change करने में Problem आ रही है तो हम आपको ये जानकारी सिर्फ 6 या 7 Steps में बता देंगे। जिसके बाद आप आसानी से अपनी DP को चेंज कर पाओगे। आईये जानते हैं –
Facebook Profile Picture Kaise Change Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open कर लेना है।
Step 2: फिर आपको राइट साइड के 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको अपने नाम पर Click करके अपनी Facebook Profile में चले जायेंगे।
Step 4: अब आपको अपनी Profile की उस Photo पर क्लिक करना है जो पहले से DP के रूप में रखी हुई है।
Step 5: अब आपको Select Profile Picture पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आपको वो Photo अपनी Gallary में से Select कर लेनी है जिसे आप बतौर DP रखना चाहते हैं।
Step 7: अब आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना है लगभग 2 मिनट का और उसके बाद आपकी DP Update हो जाएगी।
How To Change Facebook Profile Picture?
- Open FB
- Then Go To Your Profile
- Then Click On Your Original DP
- After That Click On Select Profile Picture
- Then Choose Picture
- Then Crop And Click On Saved Button
- Wait Approx 30 Sec And Enjoy Your New DP
Conclusion
तो दोस्तों, इस प्रकार से आप Facebook Profile Picture Kaise Change Kare ये सिख गए होंगे। अगर आपका कोई और सवाल है तो Comment जरूर करें।
यह भी पढ़ें:
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook Ko Lock Kaise Kare
- Facebook Page Name Change Kaise Kare
- Facebook पर Online होते हुए भी Offline
- Facebook Par Follow Ka Option Kaise Laye
- Facebook Video Gallery Me Kaise Save Kare
- Facebook Fake Account Kaise Banaye
- Facebook Me Inbox Kaha Hota Hai
- Facebook Par Tag Kaise Band Kare