Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare?

दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare ये जानकारी हम आपको बहुत ही सिंपल तरीके से देंगे।

दोस्तों facebook पर जैसे-जैसे यूजर की संख्या बढ़ रही है या यूं कहूँ की जैसे-जैसे Facebook की लोकप्रियता बढ़ रही है वैसे-वैसे इसका गलत यूज़ भी बढ़ रहा है। आजके समय मे Facebook का यूज़ मनोरंजन के लिए कम तथा एक-दूसरे को गाली देने व गलत काम करने में ज्यादा किया जाता है।

ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई आपकी Profile Picture का गलत उपयोग कर सकता है तो आपको बता दें कि फेसबुक ने एक ऐसा फीचर दिया है जिसकी मदद से आप अपनी Facebook फ़ोटो को प्राइवेट कर सकते हैं। उसके बाद कोई भी आपकी फ़ोटो नहीं देख सकेगा सिवाय आपके । यहां तक कि आपकी Profile Pic को आपके दोस्त भी नहीं देख पाएंगे।

क्योंकि आपकी Photo का ज्यादातर मिस यूज़ तो आपके शरारती दोस्त ही करते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से अपनी Photo को Private कर सकते हैं।

Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको फेसबुक App Open करनी है।

Step 2: फिर आपको Right Side की Three Lines पर क्लिक करना है।

AVvXsEg983AnCkbd996o4Ys7FtRZxbVqzJhMjzNE3DnGnJj7zLJ9gW6DngT66xVlPnFATFEUVr3fkoeB 4eDYkpdOG2iDVaY2MavNCwFNtkem98ImUPttDk9CEMha2bYN1PtSrENX Cv85uB

Step 3: फिर आपको अपने Name पर क्लिक करना होगा ताकि आप अपनी Profile पर जा सकें।

AVvXsEjxgkrA9 ULKKqrmRtLcELA4kiPRyIbSGBNb 2Kypa9Np7S86bUTzX E7IgQwFy1xJlY49NX4KIEEWUcJpUqZ8nRtc7k87

Step 4: फिर आपको अपनी DP पर क्लिक करना है तथा View Profile Picture पर क्लिक करना है।

AVvXsEhnNzYpzKeCL OJsjvd uXZrq4FNz2J z2AGktrELZKECbPJsyUPtgSGPCzIMDRYZGE9DlrIuMMfLs rV7ViTdNqZGfI81uTINeYRKiLn0RIYrdyOjiYUSrK4qJBEmC3ZmE8BNO4wJMGy6A0xrQ cLgQ36Kr1WMQHSx7KkODT Z 2Abu3jur4HkA=s320

Step 5: फिर आपको Right Side के 3 Dots पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पास बहुत से Option खुलेंगे।

AVvXsEh5em ioNZkY3B Dy ODlF52sN5DnuUaRQ1txggXGupU imN577NAoy6EkwM6sGQbk9J9WJ1yUdJXzFr6LEHTYmNO7MN pTVr vbz owXQUBmV84YUXsGwsBJ78TmGjHMmpv wi15hzb TqL8DqSFB9cr3C D8TL F1sJnYjCbZiIH6GeIjgM00w=s320

Step 6: फिर आपको Edit Privacy पर क्लिक करना है।

Step 7: उसके बाद आपको See More पर क्लिक करना है।

AVvXsEi5QZmkdLm21kbM0WaoEoqiOGt1dokbLbxgGnnHR0km7hRGxuTescYyTC1QDvBz7e6mDPSfbWrzywed5Y8V9LqhDW9AP7zIc vCckg Il2xbJXJWWn6 p0FFQMqim FXoo3q2SjqvOwLQ5esuBh05jfJhftALgNatLGTpauRZIvzR qP Xv44LVuQ=s320

Step 8: अब आपको Only Me पर क्लिक करके Back आ जाना है जिससे आपकी ये New Setting Save हो जाएगी।

Facebook Me Photo Kaise Chupaye (Quick Steps)

  • Open Facebook
  • Go To Your Profile Pic
  • Then Click On View Profile Picture
  • Then Click On Right Side Three Dots
  • Then Click on edit Privacy
  • After that Choose See More Option
  • Then Select Only Me
  • Done and Enjoy

Conclusion

तो दोस्तों इस प्रकार से Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare ये आपको अब पता चल गया होगा। अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment