दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare ये जानकारी हम आपको बहुत ही सिंपल तरीके से देंगे।
दोस्तों facebook पर जैसे-जैसे यूजर की संख्या बढ़ रही है या यूं कहूँ की जैसे-जैसे Facebook की लोकप्रियता बढ़ रही है वैसे-वैसे इसका गलत यूज़ भी बढ़ रहा है। आजके समय मे Facebook का यूज़ मनोरंजन के लिए कम तथा एक-दूसरे को गाली देने व गलत काम करने में ज्यादा किया जाता है।
ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई आपकी Profile Picture का गलत उपयोग कर सकता है तो आपको बता दें कि फेसबुक ने एक ऐसा फीचर दिया है जिसकी मदद से आप अपनी Facebook फ़ोटो को प्राइवेट कर सकते हैं। उसके बाद कोई भी आपकी फ़ोटो नहीं देख सकेगा सिवाय आपके । यहां तक कि आपकी Profile Pic को आपके दोस्त भी नहीं देख पाएंगे।
क्योंकि आपकी Photo का ज्यादातर मिस यूज़ तो आपके शरारती दोस्त ही करते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से अपनी Photo को Private कर सकते हैं।
Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको फेसबुक App Open करनी है।
Step 2: फिर आपको Right Side की Three Lines पर क्लिक करना है।
Step 3: फिर आपको अपने Name पर क्लिक करना होगा ताकि आप अपनी Profile पर जा सकें।
Step 4: फिर आपको अपनी DP पर क्लिक करना है तथा View Profile Picture पर क्लिक करना है।
Step 5: फिर आपको Right Side के 3 Dots पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पास बहुत से Option खुलेंगे।
Step 6: फिर आपको Edit Privacy पर क्लिक करना है।
Step 7: उसके बाद आपको See More पर क्लिक करना है।
Step 8: अब आपको Only Me पर क्लिक करके Back आ जाना है जिससे आपकी ये New Setting Save हो जाएगी।
Facebook Me Photo Kaise Chupaye (Quick Steps)
- Open Facebook
- Go To Your Profile Pic
- Then Click On View Profile Picture
- Then Click On Right Side Three Dots
- Then Click on edit Privacy
- After that Choose See More Option
- Then Select Only Me
- Done and Enjoy
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार से Facebook Par Apna Photo Private Kaise Kare ये आपको अब पता चल गया होगा। अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook Ko Lock Kaise Kare
- Facebook Page Name Change Kaise Kare
- Facebook पर Online होते हुए भी Offline
- Facebook Par Follow Ka Option Kaise Laye
- Facebook Video Gallery Me Kaise Save Kare
- Facebook Fake Account Kaise Banaye
- Facebook Me Inbox Kaha Hota Hai
- Facebook Par Tag Kaise Band Kare