अगर आप भी कोई Online Work या Online Shopping करते हैं तो उसके लिए आपको Debit Card और Credit Card की Details कई बार देनी होती है। इसके साथ ही अगर आप Amazon, फ्लिपकार्ट या Snapdeal जैसी ऐप से शॉपिंग करते हैं तो वहां भी कई बार आपको अपने ATM Card या Debit Card की डिटेल भरनी होती है। जहां पर डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में MM/YYYY भरने को कहा जाता है। ज्यादातर लोग इसे परेशान हो जाते हैं कि आखिर किसी भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में MM/YYYY का क्या अर्थ होता है?
दोस्तों किसी भी Debit Card और Credit Card को जब बनाया जाता है तो उसके अंदर उसके एक्सपायर होने का मंथ व ईयर लिखा जाता है। इसे ही MM/YYYY के नाम से भी जाना जाता है। इसका अर्थ यह होता है कि जो तारीख उस डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में दिखाई जाती है उसके बाद वह क्रेडिट कार्ड वर्क नहीं करेगा। इसके बाद आपको एक नया कार्ड प्राप्त करना होगा या बनवाना होगा। इस तारीख के बाद आपका पुराना क्रेडिट और डेबिट कार्ड Expire हो जाएगा।
किसी भी Debit और Credit Card का MM/YYYY उसके सामने वाले पेज पर ही लिखा होता है। यह पेज दर्शाता है कि इस तारीख के इस ईयर में आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाएगा। इसके बाद यह कार्य नहीं करेगा इसके साथ ही आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो एक्सपायर होने के बाद आप का ओटीपी भी प्राप्त नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कैसे किसी भी कार्ड का MM/YYYY पता करते हैं।
Debit Card और Credit Card में MM YY कैसे भरते हैं?
Step 1: अगर कहीं Online MM YY भरने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले Last 6 Digit पूछा जायेगा। आपको अपने Debit या Credit की लास्ट 6 Digit भर देना है।
Step 2: अब Valid Upto में MM/YY में आपको Debit Card की एक्सपायरी तिथि डालनी है।
Step 3: अब आपको OTP आएगा तथा उसे डालके आपको आगे की प्रोसेस कर लेनी है।
बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
अगर आपके पास किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड है तो यह ध्यान रखें कि उसे एक्सपायर होने से पहले दूसरा डेबिट कार्ड बना ले। इसके साथ ही अगर आप डेबिट कार्ड से कुछ ऑनलाइन शॉप कर रहे हैं वह तो अपना ओटीपी किसी के साथ भी शेयर ना करें।
डेबिट कार्ड का उद्देश्य आपकी पेमेंट को फास्ट, रिलायबल, एंजॉयबल बनाना है। आप डेबिट कार्ड के माध्यम से कहीं भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे निकाल सकते हैं या ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। कार्ड के माध्यम से आप एटीएम से या कुछ ऑनलाइन शॉप आसानी से कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि debit Card या Credit Card में MM तथा YYY क्या होता है। इसके साथ ही इसे कैसे भरा जाता है इसके बारे में भी Detail में बताया है। आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।